Categorized | लखनऊ

पुस्तक ‘जिद, जुनून, जिन्दादिली’ का विमोचन 8 सितम्बर को

Posted on 03 September 2013 by admin

प्रख्यात साहित्यकार व लेखक पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ द्वारा लिखित पुस्तक ‘जिद, जुनून, जिन्दादिली’ का भव्य विमोचन समारोह आगामी 8 सितम्बर, रविवार को अपरान्हः 3.30 बजे सी.एम.एस. गोमती नगर आॅडिटोरियम, लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है। उर्दू भाषा में प्रकाशित इस पुस्तक के भव्य विमोचन की तैयारियां जोर-शोर से जारी है। यह जानकारी पुस्तक विमोचन समारोह के संयोजक श्री प्रवीण शुक्ला ने दी है। श्री शुक्ला ने बताया कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी, फारसी विश्वविद्यालय के वाइस-चांसलर डा. अनीस अंसारी, पूर्व आई.ए.एस. मुख्य अतिथि के रूप में पधारकर पुस्तक का विमोचन करेंगे जबकि प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापक विमोचन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। श्री शुक्ला ने बताया कि इस अवसर पर समाज, शिक्षा, साहित्य, पत्रकारिता, प्रशासन आदि अनेक क्षेत्रों की मूर्धन्य हस्तियाँ, विभिन्न धर्मावलम्बी एवं लखनऊ शहर के तमाम गणमान्य नागरिक समारोह की गरिमा को बढ़ायेंगे।

श्री शुक्ला ने बताया कि पुस्तक ‘जिद, जुनून, जिन्दादिली’ उर्दू भाषा में प्रकाशित हुई है। यह पुस्तक समाज के सभी छोटे-बड़े सदस्यों के लिए अत्यन्त उपयोगी एवं किशोर व युवा पीढ़ी को एक नई राह दिखाने वाली प्रेरणादायी पुस्तक है। उर्दू भाषा में प्रकाशित होने के कारण इस पुस्तक का महत्व और अधिक बढ़ जाता है क्योंकि यह समाज के उर्दू पाठकों तक अपनी पहुंच बनायेगी, साथ ही मदरसों आदि में तालीम हासिल करने वाले छात्रों को भी आत्मविश्वास से लबालब करेगी। इस पुस्तक के माध्यम से पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ ने भावी पीढ़ी को सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाकर शून्य से शिखर पर पहुँचने की प्रेरणा देने का प्रयास किया है। श्री शुक्ला ने विश्वास व्यक्त किया कि उर्दू भाषा की यह पुस्तक समाज को जोड़ने वाली पुस्तक साबित होगी और आज के बदलते सामाजिक परिवेश में बच्चों की सही परवरिश के लिए मददगार सिद्ध होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

[email protected]

[email protected]

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.


Advertise Here
Advertise Here

INFORMATION

  • Log in
  • Entries RSS
  • Comments RSS
-->





 Type in