Categorized | लखनऊ

स्कूल स्तर की प्रथम राष्ट्रीय फुटबाल चैम्पियनशिप सी.एम.एस. को

Posted on 29 August 2013 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर (द्वितीय कैम्पस) के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय फुटबाॅल  चैम्पियनशिप ‘काॅनकार्ड-2013’ की चैम्पियनशिप ट्राफी मेजबान सी.एम.एस. ने अर्जित कर अपनी खेल प्रतिभा की अनूठी छाप छोड़ी है, जबकि लखनऊ माण्टेसरी इण्टर कालेज, लखनऊ की टीम उपविजेता रही। चैक स्टेडियम में खेले गये फाइनल मैचे सी.एम.एस. छात्र टीम ने 1-0 से जीत दर्ज कर चैम्पियनशिप ट्राफी पर कब्जा जमाया। विदित हो कि सी.एम.एस. महानगर (द्वितीय कैम्पस) के तत्वावधान में पाँच दिनों तक चली स्कूल स्तर की इस राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल व उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित विद्यालयों की छात्र टीमों ने प्रतिभाग कर अपनी खेल प्रतिभा का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया।  edited-concord-championship-1
सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आयोजित ‘काॅनकार्ड-2013’ के भव्य समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे इनकम टैक्स कमिश्नर श्री एस. एल. मीणा ने विजेता एवं उप-विजेता टीमों व विभिन्न प्रदेशों से पधारे  होनहार बाल खिलाडि़यों को ट्राफी, मैडल, सार्टिफिकेट व अन्य आकर्षक उपहारों से पुरस्कृत कर सम्मानित किया। समारोह में बाल फुटबाल खिलाडि़यों को बेस्ट प्लेयर, हाईयस्ट स्कोरर, बेस्ट गोलकीपर आदि विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि श्री मीणा ने कहा कि खेल युवा पीढ़ी में न सिर्फ अनुशासन, समर्पण, सहयोग, एकता आदि गुणों को बल प्रदान करते हैं अपितु उन्हें समाज व देश का अच्छा नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। काॅनकार्ड-2013 की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि फुटबाल विश्व का सर्वाधिक लोकप्रिय खेल है परन्तु हम इस खेल में अन्य देशों के मुकाबले काफी पीछे हैं, ऐसे में यह आयोजन निश्चित ही युवा फुटबाल खिलाडि़यों के लिए वरदान साबित हुआ है और उन्हें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का भरपूर अवसर उपलब्ध है। यही बाल खिलाड़ी एक दिन देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करेंगे। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं देश को एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी देने में सक्षम हैं।
‘काॅनकार्ड-2013’ की संयोजिका एवं सी.एम.एस. महानगर (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती वीरा हजेला ने इस अवसर पर विभिन्न प्रदेशों से पधारे बाल खिलाडि़यों एवं तमाम गणमान्य हस्तियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि इन बाल खिलाडि़यों ने अपने शानदार खेल व सहयोग की भावना से इस आयोजन को यादगार बना दिया, साथ ही लखनऊवासियों ने बाल खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन कर इसकी सफलता में चार-चांद लगा दिया। श्रीमती हजेला ने कहा कि सी.एम.एस. महानगर (द्वितीय कैम्पस) ने विश्व शान्ति और विश्व एकता की भावनाओं को आगे बढ़ाने हेतु पहली बार स्कूल स्तर का राष्ट्रीय फुटबाल टूर्नामेन्ट आयोजित किया एवं वर्ष 2015 में हम इसे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करेंगे। edited-concord-championship-2
सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि यह आयोजन मात्र खेल समारोह ही नहीं अपितु किशोर व युवा पीढ़ी को देश व समाज का एक अच्छा नागरिक बनाना एवं उनके दृष्टिकोण को विश्वव्यापी बनाना भी था। डा. गाँधी ने कहा कि खेल का मैदान ऐसा है जहाँ किशोर व युवा पीढ़ी अनेक गुण विकसित होते हैं, चरित्र का निर्माण होता है। आज हमारे जीवन में खिलाड़ीपन बहुत कम है। इस तरह के आयोजन जीवन में खिलाड़ीपन की भावना को बढ़ाते है। उन्होंने सभी प्रतिभागी बाल खिलाडि़यों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह महत्वपूर्ण नहीं है कि कौन हारा और कौन जीता अपितु महत्वपूर्ण यह है कि सभी ने जीवन मूल्यों का विकास किया जो भविष्य में सारी मानवता के लिए काम आयेगा। उन्होंने युवा पीढ़ी को विश्व नागरिक बनकर समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments are closed.


Advertise Here
Advertise Here

INFORMATION

  • Log in
  • Entries RSS
  • Comments RSS
-->





 Type in