Help U education & Charitable Trust के तत्वाधान से निर्धन एवं असहाय वर्ग के लोगों को वस्त्रों का वितरण हनुमान सेतु मंन्दिर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महापौर डा0 दिनेश शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कि। डा0 दिनेश शर्मा ने दया भाव से उपस्थित 400 के करीब लोगों को वस्त्र दान किये। भीङ में मौजुद नौजवानों
को काम करने की सलाह दी और बच्चों को पढने के लिये प्रोत्साहित किया। श्री शर्मा ने Help U Trust के इस सामाजिक कार्य की प्रशसंा की एवं अधिक से अधिक लोगों को आगे बढकर असहाय एवं निर्धन लोगों की सहायता की अपील की। श्री शर्मा ने भ्मसच न् ज्तनेज की अध्यक्षिका श्रीमती किरन अग्रवाल, प्रबन्ध नियासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, वित्त नियंत्रक CA प्रियंका गर्ग, Chief Co-ordinator श्री वकार अहमद, निदेशक (matrimonial) श्रीमती अंजली लाल, निदेशक (NGO) श्री अमित कुमार सिंह, निदेशक (Placement) श्रीमती निधि निगम, निदेशक (Domestic Help) श्री संतोष कुमार सिंह, कार्यकर्ता निशित मिश्रा एवं प्रभात गौतम की सराहना की एवं भविष्य के लिये प्रोत्साहित किया। Help U Trust की ओर से हर्ष वर्धन अग्रवाल ने मुख्य अतिथी एवं अन्य उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया एवं प्रति माह वस्त्र वितरण आयोजन का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में पार्षद श्री मुन्ना मिश्रा, पार्षद गब्बर, पुर्व पार्षद लोकेश एवं भारी संख्या में लोग मौजुद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]