Categorized | लखनऊ

गरीब महिलाओं एवं पुरूषों को चश्में बांटे गए

Posted on 06 October 2012 by admin

dsc_0117अल्लामा शिबली मेमोरियल मेडिकल मैरिजेस एण्ड खवातीन हेल्पलाइन के तत्वावधान में आज महफिल मैरिज लान, खुर्रमनगर चैराहा में गरीब महिलाओं एवं पुरूषों को चश्में बांटे गए। डाक्टरों ने दृष्टि परीक्षण किया तथा उचित सलाहें भी दीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष डा0 राजपाल कश्यप ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जावेद अंसारी, पूर्व विधायक थे। श्री नोमान आजमी, फाउन्डर चेयरमैन तथा कैम्प आर्गनाइजर और श्री इसरार हुसैन ने कार्यक्रम की व्यवस्था सम्हाली। संचालन डा0 मसीहउद्दीन खाॅ ने तथा आंखों की जांच डा0 शाहिद सिद्दीकी ने किया। इस अवसर पर सर्वश्री अजय सिंह, कल्यान यादव, वरून मिश्रा तथा राजेश यादव भी उपस्थित थे। समाजवादी छात्रसभा पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया।
डा0 राजपाल कश्यप ने कहा कि कुपोषण तथा समय से इलाज न होने से आंख की बीमारियां हो जाती है। मोतियाबिन्द से गांवो में काफी लोग पीडि़त पाए जाते हैं। दृष्टि परीक्षण और चश्मा वितरण के पुनीत कार्य से गांव के गरीबों को बहुत फायदा मिलेगा। उन्होने आयोजको की इसलिए सराहना की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments are closed.


Advertise Here
Advertise Here

INFORMATION

  • Log in
  • Entries RSS
  • Comments RSS
-->





 Type in