Archive | May, 2012

Mr. Bill Gates meets the Chief Minister

Posted on 30 May 2012 by admin

up-cm-with-bill-gatesMOU shall be signed within two months between the Government of Uttar Pradesh and Bill & Melinda Foundation

The co-chairman of Bill and Melinda Gates Foundation Mr. Bill Gates met Chief Minister of Uttar Pradesh Mr. Akhilesh Yadav at his official residence in Lucknow today and offered his Foundation’s support to work in partnership on Health and Development issues in the State.
During the meeting the Chief Minister appreciated the works being done by the Gates Foundation in different districts of Uttar Pradesh in the area of Health through projects like Sure Start, Manthan and Urban Health Initiative. He also apprised him of the efforts being started by the present Government after its formation to tackle the poor health indicators of Mother Mortality Rates, Infant Mortality Rate, Low level of complete Immunization, High Malnutrition among children, High fertility rate etc. Apart from these issues, he also discussed with Gates the problems and challenges of vector borne diseases like TB, JE and AES in certain regions of the state.
up-cm-akhilesh-yadav-with-bill-gates1Mr. Yadav suggested him that the state should be supported in terms of technical knowledge to the state’s efforts in tackling health related challenges by experimenting with new and innovative methods for effective behavior changes, delivery of services and organization and management of health systems, including supporting innovative ICT based solutions including Telemedicine and capacity building of grassroots level health workers in stead of providing monetary funding to the state. He also stated that the time has come for the Foundation to consider a comprehensive and long term programme which addresses the Maternal and Child Health issues in the State in a holistic manner.
Mr. Bill Gates assured him of full support by the Foundation to develop innovative solution and to provide catalytic, technical, managerial and advocacy support to the Government. He also indicated the Foundation’s keen interest to develop partnerships in some of the priority areas like Maternal and Neonatal Health, Nutrition, Child health particularly routine immunization coverage, introduction of New Life Saving Vaccines and the consolidation of the gains against Polio, Family Planning through increasing access to and uptake of modern contraceptives. He also offered the State Government to work in field of agriculture and also developing financial services for the poor by expanding digital payment systems into poor and rural communities, and connecting those payments to enhanced savings, credit and insurance services.
It was decided that a memorandum of understanding (MOU) shall be signed within two months between the Government of Uttar Pradesh and Bill & Melinda Gates Foundation, with the objective that the Gate Foundation shall provide technical, management and programme design support in the maternal, neonatal and child health, vaccination and other health and agriculture related programmes. The State Government shall provide support as per sanctioned government plans to achieve the objective and to scale up best approaches.
On this occasion senior cabinet ministers Mr. Shivpal Singh Yadav, Mr. Ambika Choudhary, Mr. Ahmad Hasan, Mr. Raghuraj Pratap Singh, minister of state (independent charge) Mr. Arvind Singh Gope and minister of state Mr. Abhishek Mishra. deputy chairman state planning commission Mr. N.C. Vajpayee, chief secretary Mr. Javed Usmani, principal secretary to the Chief Minister Mr. Rakesh Garg, principal secretary (health) Mr. Sanjay Agrawal, principal secretary (agriculture) Mr. Rajeev Kapur, secretary to the Chief Minister Mr. Alok Kumar and other persons were also present.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

एस्टोनिया में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय फिजिक्स ओलम्पियाड में प्रतिभाग हेतु सी.एम.एस. छात्र चयनित

Posted on 29 May 2012 by admin

rahul-trivedi-1सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के मेधावी छात्र राहुल त्रिवेदी ने एस्टोनिया (नार्दन यूरोप) में आयोजित हो रहे अन्तर्राष्ट्रीय फिजिक्स ओलम्पियाड में चयनित होकर विद्यालय का नाम पूरे देश में गौरवान्वित किया है। इस अत्यन्त प्रतिष्ठित ओलम्पियाड में प्रतिभाग हेतु पूरे देश से मात्र पाँच छात्रों को चयनित किया गया है जिसमें से सी.एम.एस. के मेधावी छात्र राहुल त्रिवेदी भी एक हैं। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड में राहुल के चयन का आधार एशियन फिजिक्स ओलम्पियाड में गोल्ड मैडल जीतना रहा है जिसमें 21 देशों के छात्रों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा रही। इसके उपरान्त राहुल ने होमी भामा सेन्टर फाॅर साइन्स एजुकेशन, मुम्बई में 12 से 23 मई 2012 तक आयोजित ओरिएन्टेशन-कम-सिलेक्शन कैम्प में अत्यन्त सफलतापूर्वक प्रतिभाग कर अपने चयन को सुनिश्चित किया। अन्तर्राष्ट्रीय फिजिक्स ओलम्पियाड का आयोजन 15 से 25 जुलाई 2012 तक एस्टोनिया (नार्दन यूरोप) में किया जा रहा है जिसमें विश्व के अनेक देशों के पाँच-पाँच छात्रों के दल प्रतिभाग करेंगे।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. गोमती नगर कैम्पस के छात्र राहुल त्रिवेदी विद्यालय के अत्यन्त मेधावी छात्र हैं जिन्होंने कई राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सर्वोच्चता अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। अभी हाल ही में घोषित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (आई.आई.टी.-जे.ई.ई.) में 42वीं आॅल इण्डिया रैंक अर्जित कर प्रदेश का नाम रोशन किया है तथापि जापान में आयोजित एशिया पेसफिक फिजिक्स ओलम्पियाड में गोल्ड मैडल अर्जित कर देश का नाम भी रोशन किया है। इसके अलावा फिजिक्स के नेशनल स्टैण्डर्ड एक्जामिनेशन 2011-2012 में देश भर से चयनित 35 सर्वश्रेष्ठ छात्रों में भी राहुल शामिल रहे हैं जिसके लिए उन्हें स्पेशल मैरिट अवार्ड से सम्मानित किया गया। श्री शर्मा ने कहा कि सी.एम.एस. के युवा वैज्ञानिक राहुल अपनी सफलता का श्रेय सी.एम.एस. के शैक्षिक वातावरण एवं अपने अनुभवी व विद्वान शिक्षकों के आत्मीयतापूर्ण मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन को देते हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए सी.एम.एस. अपने छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से जोरदार प्रयास कर रहा है जिसकी बदौलत सी.एम.एस. छात्र विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में नये नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। सी.एम.एस. में पूरे वर्ष विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, कम्प्यूटर, रोबोटिक्स, एक्ट्रोनाॅमी, संगीत, खेलकूद आदि विषयों में छात्रों की विश्व-स्तरीय प्रतिभा निखारने के लिए सर्वाधिक 32 अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएंे आयोजित की जाती हैं जिनमें देश-विदेश के छात्र एक मंच पर विभिन्न प्रतिस्पधाओं के माध्यम से अपने ज्ञान-विज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। ऐसे आयोजनों से एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच तो उपलब्ध होता ही है साथ ही उनमें आत्मविश्वास का संचार भी होता है। यही कारण है कि उत्कृष्ट ज्ञान व बुद्धिमत्ता से लबालब सी.एम.एस. छात्र शैक्षिक क्षेत्र में विद्यालय का परचम पूरे विश्व में लहरा रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

सहारा इंडिया परिवार ने बांग्लादेश के हाउसिंग एवं इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में प्रवेश किया; बांग्लादेश सरकार के साथ एमओयू पर किये हस्ताक्षर

Posted on 25 May 2012 by admin

ऽ    ‘सहारा मातृभूमि उन्नयन कार्पोरेशन लि0’ का ढाका और उसके आसपास सैटेलाइट टाउनशिप रियायती घर एवं इन्टिग्रेटेड टाउनशिप विकसित करने हेतु गठन
ऽ    कम्पनी की योजना बांग्लादेश में अगले चरणों में पावर, हेल्थकेयर और अन्य वेलफेयर प्रोगाम्स में प्रवेश की है
pic-final-4ढाका, 25 मई 2012: सहारा इंडिया परिवार, भारत की एक प्रमुख व्यावसायिक संस्था ने आज बांग्लादेश के हाउसिंग एवं इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में अपने प्रवेश की घोषणा की। ग्रुप की बांग्लादेश स्थित नवनिर्मित कम्पनी ‘सहारा मातृभूमि उन्नयन कार्पोरेशन लि0’ ने बांग्लादेश सरकार के मिनिस्ट्री आॅफ हाउसिंग एंड पब्लिक वक्र्स के साथ बांग्लादेश में हाउसिंग इंडस्ट्री के विकास में निवेश हेतु मेमोरंडम आॅफ अन्डरस्टैडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये। ‘सहारा मातृभूमि उन्नयन कार्पोरेशन लि0’ बांग्लादेश में राजधानी ढाका के पास ‘नोतुन ढाका’ के नाम से एक नए ढाका शहर की संकल्पना, बनावट व योजना बनायेगी और ज्यादातर कम आय वाले ग्रुप के बहुसंख्यक आवेदकों के लिए हाउसिंग फिनांस की सहायता के साथ अफोर्डेबिल हाउसिंग का निर्माण करेगी। इसके साथ ही यह नव निर्मित कम्पनी बांग्लादेश सरकार की मिनिस्ट्री आॅफ हाउसिंग एंड पब्लिक वक्र्स (एमओपीडब्ल्यू) के अधीन कई सैटेलाइट टाउनशिप, रियायती घर व इंटीगे्रटेड टाउनशिप की संकल्पना, निर्माण व योजना पर कार्य करेगी।
सहाराश्री सुब्रत राॅय सहारा, मैनेजिंग वर्कर एवं चेयरमैन, सहारा इंडिया परिवार एवं श्री नुýल हुदा, चेयरमैन राजधानी उन्नयन करत्रीपक्खा (त्।श्रन्ज्ञ) द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। इस अवसर पर श्री अब्दुल मन्नान खान, राज्यमंत्री हाउसिंग एंड पब्लिक वक्र्स के साथ बांग्लादेश सरकार के उच्च पदस्थ नौकरशाह, राजनीतिज्ञ एवं अन्य वरिष्ठ अफसर मौजूद थे।
सहाराश्री सुब्रत राॅय सहारा, की 4 दिन की महत्वपूर्ण यात्रा सकारात्मक सहमतियों के साथ हुई, जिसमें डा. एस.ए. समद, एग्ज़ीक्यूटिव चेयरमैन आॅफ बोर्ड आॅफ इनवेस्टमेंट्स (बीओआई), डा. अतिउर्र रहमान, सेन्ट्रल बैंक के गर्वनर और श्री हसन महमूद खोन्डोकर, बांग्लादेश पुलिस इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) के साथ मीटिंग हुईं।
माननीया प्रधानमंत्री बांग्लादेश शेख हसीना ने भी सहाराश्री सुब्रत राॅय सहारा के साथ अपने निवास पर सम्बन्धित प्रोजेक्ट्स एवं बांग्लादेश में अन्य संभावनाओं के विषय पर चर्चा की।
इस अवसर पर सहाराश्री सुब्रत राॅय सहारा, मैनेजिंग वर्कर एवं चेयरमैन, सहारा इंडिया परिवार ने हाउसिंग फिनांस कम्पनियों की उपलब्धता और बांग्लादेश में सूचीबद्ध एवं असूचीबद्ध कम्पनियों के बीच टैक्स-रेट के अन्तर को हटाने जैसे नियमों को आसान बनाने पर जोरदार शब्दों में बांग्लादेश सरकार से आग्रह किया।
pic-1
इस नयी कम्पनी ‘सहारा मातृभूमि उन्नयन काॅर्पोरेशन लि0’ द्वारा इंटीग्रेटेड एंड सैटेलाइट टाउनशिप बनाने की योजना है, जो कि रीजनल रीयल एस्टेट प्रोजेक्ट जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बहुत अधिक जोर देने वाली होगी। उन्होंने डा0 एस.ए. समद और डा0 अतीउर्र रहमान, दोनों से आग्रह किया कि हाउसिंग व इन्फ्रास्ट्रक्चर के बीच खण्डों का वर्गीकरण इस प्रकार से किया जाए, जिससे कि बांग्लादेश में कर-निर्धारण नीति पर पुनर्विचार हो।
इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में सहाराश्री सुब्रत राॅय सहारा, मैनेजिंग वर्कर एवं चेयरमैन, सहारा इंडिया परिवार ने कहा, ‘‘मुझे बांग्लादेश में हमारे व्यावसायिक हितों को विस्तार देते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है। बांग्लादेश की सरकार और उसकी जनता ने हमें बेहतरीन सहयोग दिया है और उसके प्रभाव के चलते हमें बांग्लादेश के विकास में अपना सहयोग देने में मदद मिलेगी।’’
सहारा इंडिया परिवार के विषय में -
सहारा इंडिया परिवार, भारत में प्रमुख व्यावसायिक संस्थान है। वह विविध सेक्टरों में कार्यरत है जिसमें वित्तीय सेवाएं, हाउसिंग फाइनेंस, म्यूचुअल फंड, जीवन बीमा, शहर विकास, रियल एस्टेट गतिविधियां, प्रिंट एवं टेलीविजन मीडिया, फिल्म प्रोडक्शन, खेल, इन्फाॅर्मेशन टेक्नोलाॅजी, हेल्थ केयर, पर्यटन, हाॅस्पिटिलिटी, काॅमोडिटी सेल्स एवं सर्विसेज और उपभोक्ता उत्पाद शामिल हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

इको फ्रेंड्स

Posted on 23 May 2012 by admin

ब्रिजस्टोन, दुनिया के नंबर 1 टायर और रबर निर्माता, ने अपने राष्ट्रीय काॅर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहल के एक हिस्से के रूप में बच्चों के लिये चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की। इस प्रतियोगिता का आयोजन ‘‘इको फ्रेंड्स‘‘ थीम पर किया गया था और इसका उद्देश्य बच्चों द्वारा उनके अभिभावकों को पर्यावरण के महत्व के विषय में समझाना था। इस अवसर पर वैभव सर्राफ, महाप्रबंधक सेल्स और मार्केटिंग, बिजस्टोन इंडिया ने कहा, ‘‘हम बच्चों के माध्यम से उनके माता-पिता को पर्यावरण तथा सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में समझाना चाहते हैं। हमारा मानना है कि बच्चे सबसे वास्तविक ब्रांड एम्बेसडर होते हैं। अपनी सीएसआर गतिविधि के एक हिस्से रूप में, हम देश भर में ब्रिजस्टोन काॅन्सेप्ट स्टोर्स के नाम से प्रसिद्ध अन्य रिटेल स्टोर्स पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करेंगे।‘‘ विशिष्ट रूप से सुनियोजित तथा सुरक्षा, विश्वसनीयता और पास्थितिकी के अनुकूल (इको-फ्रेंडलिनेस) की अवधारणा पर आधारित ये काॅन्सेप्ट स्टोर्स न सिर्फ ब्रिजस्टोन की ब्रांड उपस्थिति को बढ़ाते हैं, बल्कि एक सुदृढ़ रिटेल पहचान भी निर्मित करते हैं और इस प्रक्रिया में ब्रिजस्टोन के उत्पादों को अधिक-से-अधिक ग्राहकों तक पहुंचाते हैं। इस चित्रकला प्रतियोगिता के जरिये ‘‘पर्यावरण हितैषी‘‘ ब्रिजस्टोन का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति समाज को सचेत करना और इसकी सुरक्षा के लिये महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिये प्रेरित करना है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

नेशनल साइबर ओलम्पियाड में सी.एम.एस. छात्र चयनित

Posted on 17 May 2012 by admin

national-cyber-olyumiad-1सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर (प्रथम कैम्पस) के चार छात्रों सौम्य त्रिपाठी, नितिन पटेल, सौम्य कुमार एवं कार्तिक मित्तल ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नेशनल साइबर ओलम्पियाड में सफलता प्राप्त कर  विद्यालय का नाम पूरे देश में गौरवान्वित किया है। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि साइंस ओलम्पियाड फाउण्डेशन के तत्वावधान में आयोजित इस अत्यन्त प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 14 देशों के 20,000 स्कूलों के 25 लाख छात्रों ने प्रतिभाग कर अपने ज्ञान-विज्ञान को उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसमें सी.एम.एस. के इन अत्यन्त मेधावी छात्रों ने अपने कम्प्यूटर ज्ञान व अद्वितीय प्रतिभा के दम पर राष्ट्रीय स्तर पर एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उच्च स्थान अर्जित किया है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए सी.एम.एस. महानगर (प्रथम कैम्पस) के इन मेधावी छात्रों को आयोजकों द्वारा प्रशस्ति पत्र व अन्य आकर्षक उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. में वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से जोरदार प्रयास किये जा रहे हैं, यही कारण है सी.एम.एस. छात्र राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में शानदार उपलब्धि अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं। सी.एम.एस. के मेधावी छात्रों ने विज्ञान, कम्प्यूटर टैक्नोलाॅजी, इण्टरनेट एवं साइवर स्पेस, एस्ट्रोनाॅमी आदि विषयों की अनेक राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पुरस्कार जीतकर प्रदेश व देश का नाम राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर रोशन किया है। सी.एम.एस. छात्र अपनी सफलता का श्रेय शान्तिपूर्ण व ईश्वरीय एकता से भरपूर विद्यालय के शैक्षिक वातावरण एवं अपने अनुभवी एवं विद्वान शिक्षकों के आत्मीयतापूर्ण मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन को देते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

यूनिसेफ की टीकाकरण मीडिया कार्यशाला के दूसरे दिन ग्रामों का भ्रमण

Posted on 16 May 2012 by admin

ग्राम नौपुरा  और बहेरा में टीकाकरण पर जनता से चर्चा

anm-of-naupura-explaining-immunization-programme-details-to-media-worshop-participantsबच्चों के नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में मीडिया द्वारा रचनात्मक सहयोग पर यूनिसेफ द्वारा यहां आयोजित कार्यशाला के दूसरे दिन मीडिया प्रतिनिधियों ने आज विकास खण्ड बरौली अहीर के दो ग्रामों -नौपुरा और बहेटा का दौेरा कर स्थिति का मौके पर जायजा लिया और ग्रामवासियों व लाभार्थी महिलाओं से उनकी समस्याओं और सुझावों पर चर्चा की। मीडिया प्रतिनिधियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को देखा और पोलियो वैक्सीन के रख रखाव हेतु कोल्ड चेन प्रबन्धन का अवलोकन किया।
यूनिसेफ तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मीडिया के दो समूहों में से एक ने ग्राम बहेटा और दूसरे ग्रुप ने नौपुरा का दौरा किया। उपकेन्द्र बहेटा पर हर महीने तीसरे बुधवार को टीकाकरण किया जाता है जिसकी जानकारी सभी ग्राम वासियों को रहती है। यहां डयुटी पर तैनात ए.एन.एम.-भू देवी ने बताया कि ग्राम में एक वर्ष तक की आयु के 40 बच्चे टीकाकरण हेतु दर्ज है जिनके कार्ड बने है। टीकाकरण दिवस पर आशा तथा आगनबाडी कार्यकत्री बुलावा टीम के रूप में सहयोग करती है।
ग्राम वासियों ने टीकाकरण तथा अन्य कार्यक्रमों की जानकारी उप केन्द्र पर भी लिखवाने तथा ग्राम स्तर पर गठित ग्राम स्वच्छता समिति को सक्रिय किये जाने की जरूरत बताई। चिकित्सा अधीक्षक डा0 संजीव बर्मन ने अवगत कराया कि ग्राम में शीघ्र ही चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। डा0 बर्मन ने बताया कि उनके सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अन्तर्गत स्वीकृत 28 ए.एन.एम. में से 23 कार्यरत है इसलिए कुछ स्थानों पर ए.एन.एम. को उपकेन्द्र का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
इसी प्रकार ग्राम बहेटा के स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत ए.एन.एम. सुश्री थामस ने ग्राम में नवजात शिशुओं तथा गर्भवती महिलाओं को दिये जा रहे टीकाकरण के मामलों पर मीडिया समूह को अवगत कराते हुए उनकी जिज्ञासाओं का भी समाधान किया ।
distt-immunization-officer-alongwith-unicef-reprentatives-usha-rai-visited-benta-chc-for-media-workshop-exerciseसंयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डा0 श्री राम ने जनपद में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी । जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 अनुपम भास्कर ने बताया कि जनपद में 394 स्वास्थ्य उप केन्द्र है जिनमें से 294 पर ए.एन.एम. कार्यरत है। अन्य स्थानों पर भर्ती हेतु कार्यवाही की जा रही है।
अन्त में यूनीसेफ की ओर से न्यू कन्सेप्ट इन्फोरमेशन की ऊषा राय, अश्वनी भट्नागर तथा अतुल ने प्रतिभागियों से फीड बैक प्राप्त कर भविष्य के आयोजनों तथा टीकाकरण के लिए जन जागरूकता हेतु बेहतर कार्यवाही किये जाने का विश्वास दिलाया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

Bharti Airtel and Axis Bank announce strategic alliance for financial inclusion

Posted on 16 May 2012 by admin

•    Combine strengths of banking and telecom sectors to deliver banking services through the ubiquitous mobile platform
•    Launches ‘airtel money Super Account powered by Axis Bank’, a no-frills savings bank account of Axis Bank on Airtel’s mobile platform, in partnership with Infosys
•    Money transfer with cash-out now available across leading remittance corridors; customers can save money and earn interest too

photo_aixs-nd-airtelBharti Airtel, through its wholly owned subsidiary Airtel mCommerce Services Limited, and Axis Bank today announced a partnership for extending banking and payment services to India’s unbanked millions through the ubiquitous mobile platform. This alliance will leverage the companies’ respective strengths in telecom and banking sectors to empower financially excluded citizens of India with banking products and services towards enhancing their livelihood and quality of life.

With the partnership announced today, no-frills savings account of Axis Bank will be opened for customers on the Airtel Money platform called ‘airtel money Super Account powered by Axis Bank’ offering customers banking transactions including cash deposit, money transfer and withdrawal. These accounts will provide convenient, safe and secure savings avenue to Financial Inclusion customers’ paying them savings account interest and also enabling them to make remittances. To begin with, savings and remittance solutions will be provided in the top four remittance corridors involving Delhi and Mumbai on the sending side and Bihar and East UP on the receiving side. Thereafter these services may be extended to other remittance corridors in the country. Gradually other banking products and services like micro Recurring Deposits, micro Fixed Deposits, small loans and micro-insurance products will also be provided through this platform.

Commenting on the occasion, Sanjay Kapoor, CEO – India & South Asia, Bharti Airtel said, “Following the recent pan India launch of airtel money, we are today excited to collaborate with Axis Bank to further strengthen our mCommerce proposition for customers. According to estimates, nearly 43% of our country’s population does not have bank accounts and continues to rely on cash for majority of transactions as well as payments. The all new ‘airtel money Super Account powered by Axis Bank’ acts as a no-frills bank account that comes with remittance capabilities which empower customers to send money, withdraw cash from the nearby designated airtel money outlets, keep money safe and even enjoy interest on savings through their mobile device. With Axis Bank’s expertise in banking and Airtel’s extensive distribution network that spans over 1.5 million outlets, together, we are confident that this association will play a transformational role in furthering economic empowerment and fast-tracking India’s financial inclusion agenda”.

Speaking at the launch event held in Mumbai, Shikha Sharma, MD & CEO, Axis Bank said, “We are delighted to partner with Airtel for strengthening our financial inclusion initiative. Our alliance with Airtel will help the Bank to reach out to excluded segments of our population, both in rural and urban centres, with reasonably priced banking and financial services.”

Infosys, a global leader in consulting and technology, is the technology innovation partner for the launch of ‘airtel money Super Account powered by Axis Bank’. With Infosys WalletEdge™ and Finacle™ Digital Commerce, this alliance will leverage the company’s proven IP and expertise in mobile commerce towards delivering banking and payment services to India’s unbanked millions.

The ‘airtel money Super Account powered by Axis Bank’ offers the following key features:
•    A no-frills account of Axis Bank on the Airtel Money platform
•    Cash Deposit / Withdrawal from authorised ‘airtel money – Axis Bank’ outlets
•    Remittance of funds to other ‘airtel money Super Accounts’
•    Remittance to other bank accounts through NEFT (to be enabled soon)
•    Savings bank interest on balances

Mobile customers can visit nearest authorised ‘airtel money – Axis Bank outlets’  and open ‘airtel money Super Account powered by Axis Bank’ on their mobile phones by submitting the prescribed application form and KYC documents.

The focused target segment of the ‘airtel money Super Account powered by Axis Bank’ will be remittance corridors and unbanked areas, where there is greater need of easy money transfers and savings, which will be possible with this account and the need for other financial products like deposits, insurance, loans etc. that will get enabled soon. Going forward, the mobile platform can also facilitate other micro-payments. Such collaboration between India’s leading mobile and banking services providers represents a model partnership meant for making the idea of inclusive banking a reality for customers in India.

About Bharti Airtel Limited
Bharti Airtel Limited is a leading integrated telecommunications company with operations in 20 countries across Asia and Africa. Headquartered in New Delhi, India, the company ranks amongst the top 5 mobile service providers globally in terms of subscribers. In India, the company’s product offerings  include 2G, 3G and 4G services, fixed line, high speed broadband through DSL, IPTV, DTH, enterprise  services  including  national  & international  long  distance  services  to  carriers.  In the rest of the geographies, it offers 2G, 3G mobile services. Bharti Airtel had over 253 million customers across its operations at the end of April 2012. To know more please visit, www.airtel.com

About Axis Bank: Axis Bank is the third largest private sector bank in India. Axis Bank offers the entire spectrum of services to customer segments covering Large and Mid-Corporates, SME, Agriculture and Retail Businesses.
With its 1622 branches (including extension counters) and 10,000 ATMs across the country, as on date, the network of Axis Bank spreads across 1050 cities and towns, enabling the Bank to reach out to a large cross-section of customers with an array of products and services. The Bank also has overseas offices in Singapore, Hong Kong, Shanghai, Colombo, Dubai and Abu Dhabi.

The Bank’s website www.axisbank.com offers comprehensive details about its products and services.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

नियमित टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए यूनिसेफ की मीडिया कार्यशाला

Posted on 15 May 2012 by admin

  • मीडिया टीकाकरण के सम्बन्ध  में सकारात्मक वातावरण बनाने में मदद करे
  • टीकाकरण के विभिन्न पहलुओं पर हुई व्यापक चर्चा

lighting-the-lamp-ceremony-of-media-workshop-jd-healkth-distt-immunization-officer-and-dy-dir-information-are-seen नियमित टीकाकरण पर मीडिया की सहयोगी भूमिका पर यूनिसेफ द्वारा आज यहां दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। प्रतिभागियों ने कहा कि सटीक , विस्तृत और उचित समय पर प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट में लोगों को जानकारी बांटने, ज्ञान देने और सशक्त बनाने की क्षमता है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिम्मेदार पत्रकारिता आम नागरिक को नियमित टीकाकरण के लाभदायक पहलुओं पर जानकारी देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डा0 सत्य मित्र ने नियमित टीकाकरण की महत्ता और प्रगति से अवगत कराते हुए बताया कि सरकार द्वारा यह वर्ष टीकाकरण वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है और आगामी 4 महीनों तक प्रत्येक माह अन्तिम सप्ताह में सभी दिनों में टीकाकरण कराया जायेगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 अनुपम भास्कर ने नियमित टीकाकरण अभियान की कार्य योजना की जानकारी दी। यूनिसेफ के लखनऊ प्रतिनिधि डा0 संजय भारद्वाज तथा एस0एन0 मेडिकल कालेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डा0 एस0 सी0 गुप्ता ने नियमित टीकारण के विभिन्न पहलुओं को समझाया ।
यूनिसेफ के टीकाकरण कार्यक्रम के सम्बन्ध में डा0 संजीव कुमार और के0 के0 सिंह ने बताया कि सन् 1978 में आरम्भ किये गये राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम का विस्तार करते हुए सन् 1990 तक सभी लक्षित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं में से 85 प्रतिशत को डिप्थीरिया, कालीखंासी, टिटनेस, पोलियो, टी.बी., तथा इनसे होने वाली मृत्यु में कमी लाने लिए यह राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम आरम्भ किया गया था। वर्ततान में 100 प्रतिशत टीकाकरण के उद्देश्य से यह देश के हर जिले में चलाया जा रहा है। इसमें वह सभी टीके शामिल हैं जिन्हें  देश के सभी बच्चों को निशुल्क लगाने की व्यवस्था है। उनका कहा था कि इस अभियान के बारे में जानकारी और जागरूकता लोगों के स्वास्थ्य के लिए अधिक महत्वपूर्ण है।
न्यू कन्सेप्ट इन्फोमेशन सिस्टम की ओर से ऊषा राय, तथा अश्वनी भट्नागर ने प्रतिभागियों के साथ दो समूह बनाकर मीडिया लैब का अभ्यास कराया।
उप निदेशक सूचना राजगोपाल सिंह वर्मा ने सरकार, संचार माध्यमों और क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं को एक साथ आपसी समझदारी और समन्वय से कार्य करने की ओर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि कभी कभी अपर्याप्त जानकारी या गलत सूचनाओं पर आधारित समाचार प्रकाशित हो जाने से जनता में नकारात्मक संदेश जाता है। इसके लिए संचार माध्यमों के साथ नियमित परामर्श एवं संवाद बनाये रखने की आवश्यकता है।

यूनिसेफ के कम्युनिकेशन विशेषज्ञ अतुल ने नियमित टीकाकरण के क्रियान्वयन में सरकार की सहायता के दृष्टिकोण से और टीकाकरण कवरेज के स्तरों में बढोतरी लाने के लिए मीडिया परामर्श कार्यशाला के आयोजन की जानकारी देते हुए कहा कि इस बैठक में मीडिया को नियमित टीकाकरण के सम्बन्ध में प्रशिक्षित एवं संवेदित किया जाना है।
कार्यशाला का संचालन करते हुए डा0 संजीव कुमार ने इस सम्बन्ध में भ्रांति निवारण तथा मीडिया कर्मियों की शंकाओं के समाधान प्रस्तुत किये । कार्यशाला में मीडिया के समूह बनाकर ग्रुप-डिस्कशन तथा इन्टरेक्टिव सेशन भी आयोजित किये गये।
बैठक में आगरा के प्रमुख प्रिन्ट एवं इलैक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया । यूनीसेफ की ओर से कल पूर्वान्ह में बरौली अहीर ब्लाक के किसी गांव में क्षेत्र भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है इसके माध्यम से स्थानीय लोगों की टीकारण से संम्बन्धित भ्रान्तियों के निवारण का प्रयास किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

एसबीआई लाइफ ने दर्ज किया रु.५५६ करोड़ का शुद्ध लाभ, ५२ प्रतिषत बढ़ोतरी के साथ

Posted on 14 May 2012 by admin

व्यवसायिक प्रचालनों मे अपनी स्थिरतापूर्ण उत्कृष्ट कार्यक्षमता की झलक दिखाते हुए एसबीआई लाइफ ने ३१ मार्च २०१२ को समाप्त हुए वित्त वर्ष के दौरान रु. ५५६ करोड़ का रिकॉर्ड लाभ दर्ज किया है, जो पिछले वित्त वर्ष २०१०-११ की तुलना में ५२ प्रतिषत अधिक है. विशेष बात यह है कि प्रचालनगत कार्यकुशलता, एसबीआई लाइफ की लाभ क्षमता के लिए मुख्य् प्रेरक पहलू रही है. २००१ में अपने आरंभ से लेकर पहली बार कंपनी ने ५ प्रतिषत  डिविडेंड घोषित करने का प्रस्ताव रखा है.

आईआरडीए की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष २०११-१२ के लिए नए व्यवसाय प्रीमियम (एनबीपी) में निजी जीवन बीमाकर्ताओं के बीच कंपनी नंबर एक पर है. इसके अलावा, एसबीआई लाइफ इस अवधि के दौरान अपनी समकक्ष कंपनियों के बीच इंडिविजुअल एनबीपी और ग्रुप एनबीपी दोनों में अग्रणी बनकर उभरी है. कंपनी ने निजी जीवन बीमाकर्ताओं में वित्त वर्ष २०१०-११ के १९.२ प्रतिषत  की तुलना में वित्त वर्ष २०११-१२ में अपनी बाजार की हिस्सेदारी १९.९ प्रतिषत  दर्ज की है.

कंपनी का नया व्यवसाय प्रीमियम वित्त वर्ष २०१२-१२ के दौरान १३ प्रतिषत घटकर रु.६,५३१ करोड़ रहा जब कि इस तुलना में निजी उद्योग में १७ प्रतिषत  की गिरावट आई है. इस नए दौर के अग्रणी जीवन बीमाकर्ता ने वित्त वर्ष २०११-१२ के दौरान रु.६,६०२ करोड़ का रिन्युअल प्रीमियम एकत्रित किया जो पिछले वित्त वर्ष २०१०-११ से २३ प्रतिषत  अधिक है. १३ महीने के उद्योग के मानक पैमाने के अनुसार सातत्य का स्तर ७२ प्रतिषत  तक बढ़ गया है, जो गत वर्ष की संबंधित अवधि से ३ प्रतिषत  अंकों की वृद्धि दर्शाता है. परिणामतः कंपनी द्वारा एकत्रित ग्रॉस रिटर्न प्रीमियम (जीडब्ल्ूपी) रु.१३,१३३ करोड़ रहा जो पिछले वित्त वर्ष से १ः प्रतिषत  अधिक है. प्रबंधन के अंतर्गत आस्तियाँ (एयूएम) ३१ मार्च २०११ के अनुसार रु. ४०,१६३ करोड़ की तुलना में १६ प्रतिषत  बढ़कर रु.४६,५७६ करोड़ हो गई। इसकी व्यवसाय कायम रखने की बेहतरीन कुशलता के प्रमाण के रूप में एसबीआई लाइफ का समर्पण और औसत एयूएम अनुपात ७.८ प्रतिषत है, जो उद्योग मे सबसे कम है ।

श्री. एम. एन. राव, एमडी एवं सीईओ, एसबीआई लाइफ इंशेरेंस ने कहा ’’हम अपने परिपूर्ण शुद्ध कार्यनिष्पादन का श्रेय एसबीआई ब्रांड की दृढ़ता, अपने वितरण चैनल्स की कार्याक्षमता और उत्पादनशीलता, ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण और सश्रत बहु-वितरण व्यवसाय मॉडल को देते हैं. हम व्यवसाय के बहुविध आयामों में उत्तमता को हासिल करने के लिए अपनी व्यवसाय पद्धतियों को सषक्त बनाना जारी रखेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

CMS students delegation leaves for Japan

Posted on 12 May 2012 by admin

A 7-member students delegation of City Montessori School, Gomti Nagar campus left for three week educational tour to Japan under ‘International School-to-School Experience Exchange Programme (ISSE). Before departure to Japan, the teachers and guardians of CMS under the guidance of renowned educationist and Founder of CMS, Dr Jagdish Gandhi, extended a heartfelt farewell to the delegation with flowers and bouquets at the Charbagh Railway Station and gave them best wishes to do well in Japan and return to country bringing laurels to India. This information was given by the Chief Public Relations Officer of CMS, Mr Hari Om Sharma. Mr Sharma informed that the CMS delegation comprises Khushi Singh, Saksham Srivastava, Hrishabh Singh, Arjun Saraswat and Mrinal Tiwari whereas the teacher of CMS Gomti Nagar, Mrs Rashmi Asthana is the leader of delegation and Mrs Alka Kesarwan is accompanying the delegation as the deputy leader. Mr Sharma informed that during this three-week experience exchange programme, CMS students will get an opportunity to attend regular classes in Japan along with the students of Nishi Elementry School, Tokoname, Japan. They will also participate in sports and co-curricular activities and will stay with Japanese host families to get first hand experience about the customs, language, culture and food habits of there.
Mr Sharma further informed that the International School-to-School Experience Exchange Programme is unique as it encourages children to exchange their ideas face to face and develops global understanding. The programme aims at developing the feelings of Oneness of Mankind, World Unity and World Peace in the minds and hearts of children so that they grow up to become World Citizens. It also increases their knowledge of the customs, traditions, life-styles and culture of various countries. Mr Sharma said that earlier, CMS students had visited Mexico, Australia, Malaysia, USA, China and Japan etc. under the ISSE programme.
Mr Sharma said that CMS provides maximum opportunity to its students to participate in such international educational programmes as they aim at increasing world wide knowledge, providing healthy entertainment and developing a global outlook in students. He said that today the earth had become a global village and the need of the hour is to spread a world culture amongst students so that they appreciate the commonalities amongst nations within a host of diversities. The programme brings students close to each other and spreads feelings of World Unity and World Peace. These students will one day become the leaders of the world and pave the way for a happy and united world society.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)


Advertise Here
Advertise Here

INFORMATION

  • Log in
  • Entries RSS
  • Comments RSS
-->





 Type in