Archive | April, 2012

Sufferings help to purify soul — Opinion of followers of various religions

Posted on 29 April 2012 by admin

‘World Unity Satsang’ was organized today on the topic ‘Sufferings and Happiness’ at City Montessori School, Gomti Nagar auditorium. The followers of different religions expressed meaningful thoughts to reveal the essence of ‘happiness of soul’. On the occasion, almost all the speakers unanimously said that sufferings are must for the purification and upliftment of soul. Running away from pains never removes pain but sharing other’s pains removes it. Speaking at the Satsang, Baha’i follower, Mrs Mohazir said that it Baha-u-llah’s life or Guru Govind Singhji’s, incarnations of Sri Rama or others, they received sufferings  because sufferings elevates soul. When suffering intensifies, our soul elevates and we begin to get restless to imbibe other’s sufferings and then remove them.
Mr Abdi, Islamic follower, said that pain, bliss and comforts are abstract, similarly, God, Allah etc. are also abstract who cannot be bought with money. To get them you will have to give. Give love and receive love in return, ; if you seek happiness then give happiness; if you wish to earn respect from children, respect them first. If you are utterly depressed, imbibe other’s depression and your sufferings will run away. Mr Abdi further said that this life is like a vehicle who has to face troubles, sufferings and melancholy on the way but its your responsibility to drive the car safely on such roads.
Senior journalist, Mr Veer Vikram Bahadur Mishra said that few people have the tendency to be in pain. You remove one and the other steps in. Meaning to say that to be in bliss is one thing and owning sources of comforts are another. When Shri Rama was dethroned he was not pained rather he was happy (Pita Dinh moh kanan raju) ‘father gave me the territory in forest where I will be meeting saints and hermits. Unless your soul is associated with God, bliss will not be there. Place the God in your heart’s bank and as money increases with the growing interest, association with the God increases with the time. Mr A N Singh said that happiness and comforts are two different things Absence of comforts causes suffering whereas bliss is a state of being. Bliss is the matter of soul and comforts are subjects to senses. Association with God keeps soul in perpetual bliss but the body feels pain when associated with materialism. And last but not the least was the hearty thanks extended by the Baha’i follower and renowned educationist and Founder-Director of CMS, Dr Bharti Gandhi to all present on the occasion.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

Thousands of students learn to choose career in CMS

Posted on 29 April 2012 by admin

cmsCareers Day’ was organized today by City Montessori School at CMS Kanpur Road auditorium. Thousands of students came from various schools of Lucknow learnt to choose better career options under the guidance of career experts. They were also enabled to recognize their potential, prepare themselves accordingly and plan well before opting a career. Earlier, Dr Vikram Singh, Vice-Chancellor, Noida International University, Noida, along with other dignitaries lit the lamp of learning to inaugurate the ‘Careers Day’ organized by Personality Development and Career Counselling Department (PDCC) of CMS and Prof. Geeta Kingdon, Chief Operating Officer of CMS extended hearty welcome to experts of various fields, students, parents and teachers. Addressing the gathering on this occasion, Dr Vikram Singh said that parents are the best friend of their children and the children should seriously listen to their parents before opting any career. He also advised the parents to never underestimate their children rather always encourage them.
Students seeking options in ‘Careers Day’ gathered various information in Accounting, Advertising, Air-hostess/Flight-Pursers, Animation, Architecture; BMS, BMM, Call Centre Training, Catering and Hotel Management, Company Secretary, Chartered Accountancy, Cracking IIT-JEE, Engineering, Event Management, Fashion Designing, Film Making, Finance and Banking, IT Hardware/Software, Law Entrance, Management Courses, Max GRE/Max GMAT/SAT, Medical Courses, Merchant Navy, Multimedia, Overseas Education, Post Graduate  Programmes, Scholarships, Study Loans, Travel and Tourism, Undergraduate Programmes etc. Parents and teachers also showed keen interest and sought guidance. Others attractions on ‘Careers Day’ had been overseas education, career counselling, on-line psychometric and IQ tests.
The experts of international repute were the main attraction of the ‘Careers Day’ who gave appropriate guidelines to the students, teachers and parents Informing the students about ‘Civil Services’, Mr V N Garg, IAS, Principal Secretary, UP Govt. said that this service provides the quickest leadership opportunity but often political and external pressures affect your working capability. He advised the students that if you wish to change the face of country, society and the world then this is the best choice for you but a little disappointing  to those who wish to make money. Prof. D K Gupta, Vice Chancellor, Chhatrapati Shahuji Maharaj Medical University said that medicine is the field for a person of high morality, intelligence and the sense of servitude. Dr Amrita Dass, Director, Institute for Career Studies, Lucknow, speaking on the topic ‘From class to career and beyond : How to prepare yourself for the top courses’, said to the students that know your talents and develop it fully. Apart from them Mr Chandan Sharma, British Council, British High Commission, New Delhi; Sq Ldr Puju Thakur, Air Force Headquarters, New Delhi; Mr Raj Kishore Rakesh, Asst. General Manager, ICICI Bank Ltd; Mr Syed, United States-India Educational Foundation (USIEF), New Delhi; Mr Prashant Kumar Singh, Dy Chief Mechanical Engineer, Carriage & Wagon Workshop, NR; Mr Roopesh Pandey, Branch Head, Frankfinn Institute of Air Hostess Training, Lucknow; Mr Nicholas Booker, Study Abroad, New Delhi; Prof. A K Ghosh, Dean, Students Affairs, IIT Kanpur; Mr Vipul Gaur, Radio Jockey, Radio Mirchi etc. also guided the career seekers.
Dr Jagdish Gandhi, Founder of CMS and renowned educationist said that globalization has opened innumerable doors for the bright future of students across the world as the education has become vast. CMS has also stepped in this field to provide latest informations to the students regarding career. Before opting for any career its needed to evaluate one’s potential. The students should seek career which gives them job satisfaction then only they will be able to touch the pinnacle of success.
Mr Shishir Srivastava, Head, CMS Personality Development and Career Counselling Department (PDCC) said that today children are overburdened with books and hence have little time to ponder over all career options. We are trying to provide all the information to the students and parents under one roof. The ‘Careers Day’ has been especially designed to suit the class XII students who are entering in a new world, so that they take the right road without getting astray.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

Be the change you wish to see in the world, Good planets are hard to find

Posted on 25 April 2012 by admin

be-the-change-you-wish-to-see-in-the-world-good-planets-are-hard-to-findपिकासो इन्टरनेशनल एनिमेशन काॅलेज के छात्रों व सेवा संकल्प हमारी धरती माता ’Be the change you wish to see in the world, Good planets are hard to find’ जैसे नारे लगा रहे थे। पूरे मैराथन का मुख्य उद्देश्य “KEEP IT GREEN, KEEP IT CLEAN” था। पिकासो इन्टरनेशनल काॅलेज के छात्रों ने यह प्रण किया कि वे हमेशा धरती माता को बचायेंगे व इस तरह के नेक काम के लिए हमेशा आगे आयंेगे।
प्रतिभागीः  पिकासो एनिमेशन काॅलेज के अधिकारियों व विद्यार्थियों के साथ सेवा संकल्प (एन0जी0ओ0) के बच्चेां ने हिस्सा लिया। keep-it-green-keep-it-clean

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

अभिषेक गुप्ता बने सबसे कम उम्र के सीईओ में से एक

Posted on 24 April 2012 by admin

abhishek-guptaरू एक अरब अमेरिकी डॉलर के ट्राइडेंट समूह की प्रमुख कंपनी ट्राइडेंट लिमिटेड ने आज अपने निदेशक बोर्ड की बैठक में अभिषेक गुप्ता को प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया। ट्राइडेंट लिमिटेड कपड़े और कागज के क्षेत्र में विश्व स्तरीय उत्पादन क्षमताएँ रखती है और इसके ग्राहक 75 से अधिक देशों में फैले हैं। यह कंपनी भारत से टेरीटॉवेल (तौलियों) के सबसे बड़े निर्यातकों में से एक बन कर उभरी है।
इस कंपनी को सर्वोत्तम कॉर्पोरेट प्रशासन (गवर्नेंस) संबंधी आचरण के लिए मान्यता मिली है। साथ ही इसे वालमार्ट, जे सी पेनी, टार्गेट, आइकिया, मैसीज, कोल, बर्लिंगटन आदि वैश्विक ब्रांडों से भी काफी सराहना मिली है। ट्राइडेंट व्यापार उत्कृष्टता में निवेश करने में अग्रणी रही है। इसने टोयोटा, थिएस, श्मेल, सैवियो, कार्ल मेयर, ऑलिमैंड आदि वैश्विक प्रौद्योगिकी भागीदार बनाये हैं। ट्राइडेंट कॉपियर कागज की भी एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता है। इसने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में ष्ट्राइडेंट स्पेक्ट्राष् को स्थापित करने के बाद कागज उद्योग में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए हाल ही में ष्ट्राइडेंट इको ग्रीनष् और ष्ट्राइडेंट नेचुरलष् को पेश किया है।
25 वर्ष के अभिषेक गुप्ता ट्राइडेंट का कार्यभार ग्रहण करके सबसे कम उम्र के प्रबंध निदेशकों में से एक बन गये हैं। वे वारविक विश्वविद्यालय से स्नातक हैं और उनकी आरंभिक पढ़ाई दून विद्यालय से हुई है। ट्राइडेंट समूह में कर्मचारियों की औसत उम्र 29 से कम है और यह करियर में काफी तेजी से आगे बढ़ने के अवसर देने के लिए जाना जाता है। यह समूह 20,000 से अधिक परिवारों को रोजगार देता है।
अभिषेक गुप्ता को यह नयी जिम्मेदारी लेने के लिए अच्छी तरह से तैयार किया गया है। उन्होंने कंपनी के वाणिज्यिक (कमर्शियल), आपूर्ति श्रृंखला (सप्लाई चेन), परियोजना (प्रोजेक्ट) और संचालन (ऑपरेशंस) का नेतृत्व करते हुए सक्षम प्रणालियों और प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक शुरू किया है।
प्रबंध निदेशक बनने से पहले वे कॉर्पोरेट मार्केटिंग और इनोवेशन टीम का नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंने इस भूमिका में ट्राइडेंट के सभी व्यवसायों के मार्केटिंग प्रमुखों का रणनीतिक दिशा-निर्देशन किया। उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से मार्केटिंग में अपने कौशल को निखारा और अपने शैक्षिक ज्ञान को व्यवहार में उतारा। कंपनी के मार्केटिंग अभियानों में इस बात ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी, जिससे कंपनी की आमदनी में मजबूत वृद्धि नजर आयी।
मजबूत शैक्षिक पृष्ठभूमि और नेतृत्व कौशल वाले श्री गुप्ता का विश्वास पेशेवर कार्यप्रणाली में है। संगठन की दृष्टि और मूल्यों से इसके सदस्यों को प्रेरित करना उनकी खूबी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

National Dairy Plan (NDP) - Mission Milk

Posted on 20 April 2012 by admin

Launched at the headquarters of  National Dairy Development Board.nddb
Press Release Union Agriculture Minister Launches National Dairy Plan

Comments (0)

Hon’ble Steel Minister meets Afghan President in Kabul

Posted on 11 April 2012 by admin

_mg_8916_r2_c1Hon’ble Minister of Steel, Government of India, Shri Beni Prasad Verma met His Excellency, President of Islamic Republic of Afghanistan, Shri Hamid Karzai on 10th April, 2012. It is noteworthy that this was the first ever visit of an Indian Economic Minister to Afghanistan. They discussed various aspects of bilateral cooperation and mutual development between the two countries. Shri Karzai stressed on the need for better participation of Indian private and public sector companies in various mining projects in Afghanistan.
A Strategic Partnership Agreement was signed between the two countries in the presence of Hon’ble Prime Minister of India during the visit of His Excellency, President of Islamic Republic of Afghanistan, Shri Hamid Karzai to India in October’ 2011. This was a step towards reinforcing cooperation in various sectors with special focus on mineral exploration and mining.
Hon’ble Minister of Steel, Government of India, Shri Beni Prasad Verma also met Hon’ble Vice President of Islamic Republic of Afghanistan, Shri Abdul Karim Khalili on the same day. During which the latter stressed on expediting implementation of projects.
Earlier on 9th, April, 2012, a meeting took place between the Hon’ble Minister of Steel and the Minister of Mines, Islamic Republic of Afghanistan, Shri Wahidullah Shahrani where they discussed the prospects of mineral exploration and mining as well as other related issues. An MoU on Co-operation in the Field of Steel Sector was also signed between Hon’ble Minister of Steel, Government of India and Hon’ble Minister of Mines, Islamic Republic of Afghanistan. The MoU will not just act as a catalyst in the development of Afghanistan but will also be a high point in ensuring co-operation in the two countries. The initiative will also facilitate greater economic ties between the two countries.
Hon’ble Steel Minister hailed the MoU as a significant measure aimed at strengthening ties with Afghanistan and boosting socio - economic restructuring of the country. He also described the MoU as a measure of encouraging investments by public and private sector Indian companies in Afghan Iron and Steel and other allied sectors.
The Hon’ble Steel Minister explained how India’s interests in Central Asia have grown in the recent years. The Indian Minister also said that Afghanistan should see things from a long term perspective and give preference to Indian private and public sector companies in exploration of other minerals also.
Shri Verma discussed Afghanistan’s importance from the energy standpoint and its significance as a reservoir of huge mineral wealth. The Hon’ble Minister stated that the country’s great natural wealth could transform it into one of the most important mining centres in the world.
Shri Verma also expressed his satisfaction over the SAIL led consortium being selected as a preferred bidder for the Hajigak iron ore project and said that after execution of the contract, the consortium would move ahead with exploration & geological studies. The Hon’ble Minister also mentioned that SAIL led another consortium is also bidding for Copper and Gold reserves in Afghanistan.
The Minister of Mines, Afghanistan, Shri Shahrani welcomed the Indian delegation and briefed them about the mineral potential of Afghanistan and the reforms under way in the Ministry of Mines. Both sides shared a common view of working together for the development of iron ore mines and setting up of industry in Afghanistan. The Afghan Minister expressed his hope that options for joint exploration of Afghanistan’s huge reserves of rare earth metals and ores for metals like tungsten, tin, bauxite, lead, zinc could also be worked out by the two countries.
Also present on the occasion were Secretary Steel, Shri D.R.S. Chaudhary; PS to the Hon’ble Steel Minister, Shri Ravinesh Kumar; Chairman, SAIL, Shri C.S. Verma; CMD, NMDC, Shri N.K. Nanda and other senior officers from India and Afghanistan.
Lately India has undertaken many projects in Afghanistan in the areas of hydro-electric power, power transmission, road construction, industry, telecommunications, information and broadcasting and capacity building which are contribution to changing the face of the country. Besides, the Government of India is already exploring the possibility of developing a new route from the port of Chah Bahar on the Gulf to Kandahar-Herat highway of Afghanistan leading to Central Asia which would boost trade in the region and guarantee benefits to all the stakeholders.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

10,000 वां एटीएम स्थापित कर एक कीर्तिमान बनाया है

Posted on 11 April 2012 by admin

ऐक्सिस बैंक, देश में निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक, ने आज आकुर्डी, पुणे में अपना 10,000 वां एटीएम स्थापित कर एक कीर्तिमान बनाया है। इस नये एटीएम की स्थापना के साथ ही बैंक ने निजी क्षेत्र के बैंकों में एटीएम की स्थापना करने में अपनी अग्रणी स्थिति को बरकरार रखा है। इस ऐतिहासिक एटीएम का उद्घाटन श्री एम.डी.जाम्भेकर (संस्थापक एवं निदेशक, एटीएसएस, एनआईजीडीआई) ने किया। ऐक्सिस बैंक के एटीएम देशव्यापी स्तर पर फैले हुये हैं। बैंक के एटीएम उत्तर में नाथुला पास से लेकर दक्षिण में कन्याकुमारी तथा पश्चिम में भुज से लेकर उत्तर-पूर्व में इम्फाल तक में फैले हैं। ऐक्सिस बैंक के एटीएम नेटवर्क में 677 एटीएम ग्रामीण केन्द्रों, 2015 अर्द्ध शहरी केन्द्रों तथा शेष 7308 एटीएम शहरों एवं मेट्रो(महानगरों) में स्थित हैं। इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर चर्चा करते हुये ऐक्सिस बैंक के कार्यकारी निदेशक-रीटेल बैंकिंग श्री आर. के . बम्मी ने कहा, ‘‘ऐक्सिस बैंक अपने ग्राहकों की आवश्यकताओं को भली-भांति समझता है और इसे गर्व है कि 10 मिलियन से अधिक रीटेल ग्राहकों को अपने 10,000 एटीएम नेटवर्क के जरिये उन्हें सेवायें प्रदान करने में अग्रणी है। यह इस बात का प्रमाण है कि उपभोक्ता बैंकिंग हमारा मुख्य उद्देश्य है और देशव्यापी स्तर पर ग्राहकों को उनके सुविधानुसार स्थान पर बेहतरीन बैंकिंग सेवायें उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।‘‘

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

टीम अण्णा का भ्रष्टाचार.विरोधी आंदोलन

Posted on 11 April 2012 by admin

श्री अण्णा हजारे के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जो पहलकदमी की गईए वह न सिर्फ समय की पुकार है बल्कि हमारे सभ्यता और समाज की जीवंतता को अविरल प्रवाह देने के लिए दिया गया कोरामिन का इंजेक्शन भी है। भ्रष्टाचार का सम्पूर्ण उन्मूलनए कभी भी सम्भव नहीं हैए परंतु भ्रष्टाचार हमारी संस्कृति नहीं होनी चाहिए। मात्र तीस हजार रुपयों की नौकरी करने वाला व्यक्ति पचास लाख रुपयों की कीमत देकर गृह दृ निर्माण में यदि संकोच करता है और उसे समाज का भय होता हैए तो समझा जाना चाहिए कि भ्रष्टाचार उस समाज की संस्कृति नहीं है। कल्पना कीजिए कि भारत में रिश्वतखोर विशेषण लोगों को गाली लगने लगा हो! चाह कर भी रिश्वतखोरी से डर लगने लगा होए सामान्य नागरिक के मन में यह बात घर कर गया हो कि अब किसी भी व्यक्ति के आय और व्यय का असंतुलन समाज और शासन.व्यवस्था की नजरों से छुप नहीं सकता। व्यक्ति की नाज़ायज कमाई के कारण उसे सजा और जिल्लत झेलना ही पड़ेगाए तो समाज की ऐसी स्थिति एक स्वस्थ सामाजिक स्थिति होगी। ऐसी स्थिति आ जाने पर हमारी यह सोने की चिड़िया कही जाने वाली भारत माता पुनरू अपने प्राचीन वैभवए शक्ति और सम्मान को स्वतरू ही प्राप्त कर विश्व का सिरमौर बन जाएगी।
अण्णा टीम ने बेशक ग़लतियां की होंए परंतु उनका आंदोलन न कभी  अप्रासांगिक था और न कभी होगा। भ्रष्टाचार समाज के हर अंग में प्रवेश कर गया हैए परंतु आज भी हर व्यक्ति भ्रष्टाचारी नहीं है। कल्पना कीजिए कि वाणिज्यकर का एक अधिकारी कभी रिश्वत नहीं लेता है। उसी अधिकारी को कोई व्यक्ति दिपावली के पावन अवसर पर मिठाइयों के साथ.साथ गणेश.लक्ष्मी की तस्वीर युक्त चांदी का सिक्का भेंट करता है जिसे उक्त अधिकारी भेंटकर्ता के दबाव में स्वीकार कर लेता है। नियमानुसारए उक्त अधिकारी ने ग़लत काम किया। ऐसे ही बहुत से अधिकारी और नेता हैंए जो दिल से भ्रष्टाचार करना नहीं चाह्तेए परंतु कई बार बिना सोंचे समझे और कई बार दबाव में ग़ल्तियां कर गुजरते हैं। ऐसे इंसानों को भी देश का भ्रष्टाचार फूटी आंखों से नहीं सुहाता है। टीम अण्णा में भी जो लोग हैंए उनसे भी कुछेक ग़लतियां हुई होंए परंतु इन ग़ल्तियों की वजह से भृष्टाचार के विरुद्ध उनकी मुख़र वाणी पर विराम नहीं लगाया जा सकता है। सम्पूर्ण देश में करोड़ों की तादात में ऐसे लोग वर्तमान हैंए जिन्होंने जाने अंजाने अपनी ईमानदारी की चादर में दाग लगा लिया होगाए परंतु बेईमानी उनके मूल्यों से मेल नहीं खाता होगा।
अण्णा टीम के अनेकानेक सदस्यों पर दोषारोपण इस लिए किया गया ताकि उनके आंदोलन की धार कुंद किया जा सके। थोड़ी देर के लिए यह मान भी लिया जाय कि उक्त टीम के कुछ सदस्य भ्रष्ट हैं। फिर भी ण्ण्ण्ण् उनकी मांग में किसी प्रकार के स्वार्थ का समावेश तो नहीं हैघ् उनकी मांग भारत के संविधान का विरोधी तो नहीं है! भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम में मज़बूत लोकपाल की नियुक्ति सिर्फ एक कदम मात्र है। लोकपाल की नियुक्ति मंज़िल नहीं हो सकती है। अण्णा टीम में कमजोरियां हैए उन्होंने ग़्लतियां की हैंए वह दम्भी हैंए वह सिर्फ अपना प्रचार करना चाहते हैंण्ण्ण् इन आरोपों में कुछ दम हो सकता है। यदि उन्होंने कोई ग़ैरकानूनी कार्य किया है तो उन पर मुक़दमें चलाए जा सकते हैंए परंतु सरकार और राजनीतिक बिरादरी को यह हक़ नहीं मिल जाता कि वह देश से भ्रष्टाचार मिटाने का स्वयं भी प्रयास न करें और इस निमित्त प्रयत्नशील लोगों का सिर्फ चरित्रहनन करनें में अपनी सारी उर्जा का अपव्यय कर डालें।
टीम अण्णा के आंदोलन का प्रभाव विगत चुनाओं में यदि कम रहा तो इसका मूल कारण सही विकल्प की अनुपलब्धता थी। वर्तमान परिदृश्य में देश के तमाम राजनीतिक दलों के सदस्यों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। जनता आख़िर किसको चुनतीघ् भ्रष्टाचार विरोधी कानूनों का निर्माण और उनका सही अनुपालन सुनिश्चित किया जानाए समाज और विशेष कर राजनैतिक दलों के क्रिया.कलापों पर अपना प्रभाव छोड़ेगी। तदुपरांत सामाजिक प्रदूषण विरल होंगे।           टीम अण्णा यदि भ्रष्टाचार.विरोधी मुहिम का नेतृत्व करना चाहती हैए तो उसे समाज के प्रत्येक वर्ग का सहयोग लेने में किसी प्रकार का संकोच नहीं करना चाहिए। यदि मुस्लिम लीग का कोई सदस्य उन्हें सहयोग करता है तो क्या उन्हें उसका सहयोग लेने से मना कर देना चाहिएघ् उन पर आरोप लगाया जाता है कि वह भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एजेंट हैं। अपनें पूर्वाग्रहों के कारण टीम अण्णा के सदस्य इसका माकूल जवाब नहीं देते। उन्हें सीना ठोंक कर कहना चाहिए थाए श्संघ परिवार क्याघ् हम तो कांग्रेसियोंए कम्युनिस्टों सपाइयोंए बसपाइयों और राजद वालों के सहयोग लेने में भी कोई संकोच नहीं करते। भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुहिम के प्रतिफल के रूप में आने वाले कानून का उपयोग भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध होना हैए किसी दल विशेष के विरुद्ध नहीं। भ्रष्टाचार के वायरस जिस भी दल में होंए जिस भी समूह में होए हमारे कानून वहीं पर पहुंच कर एंटी वाइरस का काम करेगें।श्
अंत में राजनीतिक दलों से गुज़ारिश और उम्मीदें ण्ण्ण्ण् क्यों दाग़ियों को टिकट देते होघ् हो सकता है कि भविष्य में दागियों में से कई निरपराध सिद्ध होंए परंतु देश में निष्कलंक लोगों की तो कोई कमी नहीं! जघन्य अपराधों के आरोपियों को यदि टिकट नहीं मिला तो कोई भूकम्प नहीं आ जाएगा ण्ण्ण्प्रजातंत्र को यदि सही दिशा देना है तो संसद स्वयं ही ऐसा कानून बना डाले जिसके तहत जघन्य अपराधों के आरोपियों को संसद और विधान सभा जैसे पावन सदनों में प्रवेश से रोका जा सके।

अनूप कुमार सिन्हा
vishwa sambad Kendra Ranchi
——————————————–
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

मतदाता सूची में पंजीकरण तथा विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने में सहयोगी संस्थाओं का भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सम्मान

Posted on 10 April 2012 by admin

untitled-1विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु मतदाताओं को प्रोत्साहित करने तथा विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में प्रसिद्ध लोक गायिका तथा प्रदेश में मतदाता जागरूकता की सन्देश वाहक श्रीमती मालिनी अवस्थी तथा कई अन्य एजेंसियों का सक्रिय सहयोग  निर्वाचन विभाग को प्राप्त हुआ। हाल ही में सम्पन्न हुये 05 राज्यों के चुनावों में मतदाता जागरूकता के कार्य में उल्ल्ेखनीय सहयोग करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।
आज 10 अप्रैल को नई दिल्ली के पास हरियाणा के सूरजकुण्ड में एक सम्मान समारोह का आयोजन निर्वाचन आयोग द्वारा किया गया। इस समारोह में मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री एस0वाई0 कुरेशी, निर्वाचन आयुक्त श्री वी0एस0 सम्पत तथा श्री एच0एस0 ब्रहमा उपस्थित थे।
आयोजित समारोह में उत्तर प्रदेश में मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये श्रीमती मालिनी अवस्थी, राष्ट्रीय सेवा योजना ;छैैद्ध के प्रदेश प्रमुख  तथा तत्कालीन सचिव, उच्च शिक्षा विभाग श्री अवनीश अवस्थी के साथ डा0 एस0बी0 सिंह, राज्य सम्पर्क अधिकारी, डा0 अंशुमाली शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी, श्रीमती सुषमा मिश्रा, कार्यक्रम समन्वयक तथा श्री अंशुकेडिया, कार्यक्रम समन्वयक को सम्मानित किया गया। अन्य शासकीय एजेंसियों में महत्वपूर्ण सहयोग के लिये श्री के0 रामचन्द्रन, मुख्य महाप्रबन्धक, भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ मण्डल, श्री वी0के0 जोयल, महाप्रबन्धक, पंजाब नेशनल बैंक, इलाहाबाद बैंक की ओर से श्री डी0एस0 भटनागर, मुख्य प्रबन्धक, आकाशवाणी के सहायक निदेशक श्री पृथ्वीराज चैहान तथा क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय में संयुक्त निदेशक डा0 किस्मत अनिल सागर को आयोग की ओर से प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा तथा मतदाता जागरूकता के प्रभारी श्री वेद प्रकाश भी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव का मुख्यमंत्री द्वारा भव्य उद्घाटन

Posted on 10 April 2012 by admin

बच्चों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है– अखिलेश यादव, मुख्यमंत्री, उ.प्र.

inauguration_icff-1अभिभावक बच्चों को सिखाते है परन्तु बच्चों से भी हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। बच्चों और अभिभावकों के बीच सीखने-सिखाने का आदान-प्रदान सदैव चलता ही रहता है। मुझे बहुत प्रसन्नता है कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल ने बच्चों के चरित्र निर्माण व विकास के लिए शैक्षिक बाल फिल्मों का यह बृहद आयोजन किया है जो न सिर्फ बच्चों को अपितु बड़ों को भी बहुत सीखने का अवसर उपलब्ध करायेगा। यह विचार हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के, जो आज यहाँ सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आयोजित नौ-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2012) के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। आगे बोलते हुए मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि बाल फिल्में शिक्षा का सशक्त माध्यम हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि इस फिल्म फेस्टिवल के अन्तर्गत जीवन मूल्यों व संस्कारों से परिपूर्ण शिक्षात्मक फिल्में बच्चों को सही मार्गदर्शन देंगी। ज्ञातव्य हो कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल के फिल्म्स डिवीजन के तत्वावधान में छात्रों एवं युवा पीढ़ी के चरित्र निर्माण व सर्वांगीण विकास को समर्पित देश व विश्व का अनूठा ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव’’ आज से सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में प्रारम्भ हो गया जिसके अन्तर्गत 36 देशों की लगभग 252 बेहतरीन शैक्षिक व प्रेरणादायी बाल फिल्में निःशुल्क प्रदर्शित की जा रही हैं। यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव लखनऊ की सरजमीं पर लगातार चैथे वर्ष आयोजित किया जा रहा है जो कि 18 अप्रैल तक जारी रहेगा।
इससे पहले मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच दीप प्रज्वलित कर नौ-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2012) का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर बहुचर्चित फिल्म ‘तारे जमीं पर’ के बाल कलाकार दर्शील सफारी की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा में चार चांद लगा दिये तथापि लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों से पधारे लगभग 10000 से अधिक छात्रों की जोरदार उपस्थिति ने समारोह को ऐतिहासिक बना दिया। अपने सम्बोधन में बाल कलाकार दर्शील सफारी ने कहा कि यहाँ आकर व बहुत सारे बच्चों से मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है। यह महोत्सव बच्चों को अपने अन्दर छिपी प्रतिभा को पहचानने में मदद करेगा। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के उद्बोधन व रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के उपरान्त अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव का शुभारम्भ श्री अमोल गुप्ते द्वारा निर्देशित बाल फिल्म ‘स्टेनलेज लंच बाक्स’ से हुआ। इस प्रेरणादायी फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक बच्चा विपरीत परिस्थितियों में भी स्वयं को उच्च स्तर पर प्रतिष्ठित करता है एवं अपनी मासूमियत से सभी का दिल जीत लेता है।
बाल फिल्मोत्सव के अन्तर्गत आज अपरान्हः सत्र में सी.एम.एस. कानपुर रोड पर आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में फिल्म समीक्षा हेतु देश-विदेश से पधारे ज्यूरी सदस्य पत्रकारों से रूबरू हुए और अपने विचार रखे। फिल्मो से जुड़ी इन प्रख्यात हस्तियों में सुश्री वेनीराडाई निर्मला, जर्मनी से पधारे फ्लोरियन स्टेनबिस, फिल्म निर्मात्री सुश्री पार्वती मेनन, फिल्म आलोचक श्री रशीद ईरानी एवं श्रीमती मालती सहाय आदि ने पत्रकारों से मुलाकात की और खुलकर अपने विचार व्यक्त किए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुश्री वेनीराडाई निर्मला ने कहा कि सचमुच सी.एम.एस. का यह बाल फिल्मोत्सव अपने आप में अनूठा है। मुझे प्रसन्नता है कि इस प्रेरणादायी महोत्सव में पूरे विश्व की एक से बढ़कर एक शिक्षात्मक फिल्में दिखाई जा रही हैं जो बच्चों की मानसिकता को सकारात्मक ऊर्जा से भर रही हैं। सी.एम.एस. के तत्वावधान में चल रहे इस अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए जर्मनी से पधारे फ्लोरियन स्टेनबिस ने कहा कि चरित्र निर्माण व जीवन मूल्य की शिक्षा देने के लिए सी.एम.एस. ने जो सार्थक कदम उठाया है, उसकी गूँज पूरे विश्व में सुनाई देगी। इसी प्रकार ज्यूरी के अन्य सदस्यों ने भी बाल फिल्मोत्सव की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर पर प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव के उद्देश्यों पर विस्तृत बातचीत की। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए डा. गाँधी ने कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल केवल मनोरंजन के लिए नहीं है अपितु यह शिक्षा का एक अभिन्न अंग भी है। चिल्ड्रेन्स फिल्म फेस्टिवल का एक खास उद्देश्य बच्चों को स्वस्थ मनोरंजन के साथ उच्च विचार भी देना है, जिससे बच्चों में नैतिक और सामाजिक गुणों की बढ़ोत्तरी हो सके साथ ही वह एक स्वच्छ खुशहाल समाज का निर्माण कर सके। डा. गाँधी ने कहा कि आॅडियो-विजुअल माध्यम बच्चों को जीवन मूल्यों की शिक्षा देने का बड़ा ही सीधा व सरल तरीका है। आजकल सिनेमाघरों में हिंसात्मक फिल्में दिखाई जाती हैं जो बच्चों के लिए बहुत हानिकारक हंै, ऐसे में अच्छी व आदर्श फिल्में ही नैतिक व आध्यात्मिक वातावरण बनाने व बच्चों में मानवीय गुणों के संचार का एक शक्तिशाली माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि आई.सी.एफ.एफ.-2012 में दिखाई जाने वाले साफ-सुथरी व गुणों से युक्त फिल्में खासतौर से बच्चों के लिए बनाई गई हैं। डा. गाँधी ने प्रसन्नता व्यक्त की कि सी.एम.एस. देश का पहला स्कूल है जो इस तरह का फिल्म फेस्टिवल आयोजित करता है।
फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर श्री वर्गीस कुरियन ने बताया कि आई.सी.एफ.एफ.-2012 के पहले ही दिन 10,000 से अधिक बच्चों की उपस्थित इसकी सफलता को स्वयं ही रेखांकित करती है। श्री कुरियन ने बताया कि आई.सी.एफ.एफ.-2012 के अन्तर्गत शैक्षिक बाल फिल्मों का प्रदर्शन सी.एम.एस. कानपुर रोड के सात मिनी आडिटोरियम में एक साथ किया जा रहा है, जिनमें प्रथम शो प्रातः 9.00 बजे से एवं द्वितीय शो दोपहर 12.00 बजे से प्रारम्भ होगा। श्री कुरियन ने बताया कि इस बाल फिल्मोत्सव के दौरान अमेरिका, अर्जेन्टीना, इटली, ग्रीस, जर्मनी, बांग्लादेश, सर्बिया, ताइवान, फ्रांस, टर्की, पुर्तगाल, नीदरलैण्ड, बुल्गारिया, स्पेन, बेल्जियम, इंग्लैण्ड, इजराइल, पाकिस्तान, ईरान, क्रोएशिया, एस्तोनिया, रूस, जापान, कनाडा, चीन, पोलैण्ड, सउदी अरब, चेक रिपब्लिक, नेपाल, आइसलैण्ड, हांग कांग, मैक्सिको, आयरलैण्ड, बेलारूस, हंगरी एवं भारत की सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक बाल फिल्में निःशुल्क प्रदर्शित की जा रही हैं।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव की गरिमा बढ़ाने हेतु दिग्गज फिल्मी हस्तियों का लखनऊ में आगमन हो रहा है जिनमें फिल्म ‘तारे जमींन पर’ के बाल कलाकार दर्शील सफारी, बाल कलाकार अमय पाण्ड्या, प्रख्यात गीतकार एवं कवि जावेद अख्तर, प्रख्यात फिल्म कलाकार श्री रजा मुराद, लोकप्रिय गायिका ऊषा उत्थुप, फिल्म गायक बाबुल सुप्रियो, फिल्म अभिनेत्री सुश्री वेदिता प्रताप सिंह, वैशाली देसाई एवं प्रीति देसाई आदि प्रमुख हैं। श्री शर्मा ने आगे बताया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव सभी के लिए पूर्णतया निःशुल्क है एवं लखनऊ के सभी स्कूलों के बच्चे, युवक, माता-पिता, अभिभावक व शिक्षक ‘प्रथम आगत प्रथम स्वागत’ के आधार पर बाल फिल्में देखने के लिए आमंत्रित हैं। श्री शर्मा ने बताया कि आई.सी.एफ.एफ.-2012 के दूसरे दिन का उद्घाटन कल 11 अप्रैल, दिन बुधवार को प्रातः 9.00 बजे प्रख्यात फिल्म गायक श्री बाबुल सुप्रियो करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)


Advertise Here
Advertise Here

INFORMATION

  • Log in
  • Entries RSS
  • Comments RSS
-->





 Type in