Archive | September, 2010

MP & CG Under Trap of OutState Universities

Posted on 27 September 2010 by admin

For Approx 5 years Many Universities of different states have been doing business of selling degrees and mark- sheets through its agents in major cities of Madhya Pradesh and Chattisgarh. In a  survey it has been found with evidence that Rajasthan Vidyapeeth, Udaipur, Global Open University, Nagaland, MS University Tamil Nadu, Vinayaka Mission University Tamil Nadu, Jodhpur National University Jodhpur Rajasthan and Singhania University, Jhunjhnu Rajasthan are the main & famous titles  in MP & CG. Without any inspection university centers are being made for covering high business. No infrastructure of the center, No faculties, No academic facilities, No books, No syllabus, No limitation of seats and of course no controlling in examination, students trapped though many agents of the university.  Copies and Question Papers, somewhere with solutions are being provided in advanced.  Some Universities are observed in providing onetime mark-sheet to the student.  Innocent students and their parents are intentionally attracted with many promises of validity of the mark-sheets but in vain. There are approx 200 centers are being illegally run through these universities.  Out of these universities some are Deemed Universities having name in those 44-universities under Supreme court, for which MHRD has recommended them to close. Avoiding the norms of UGC and DEC , university authorities. With full confidence and autocracy, university authorities have no fear of MHRD UGC DEC and other regulatory bodies of education.  In last five years these universities have earned approx more than 100 crores rupees.

Rajasthan Vidya peeth Udaipur Rajasthan, & Vinayaka Mission University Salem Tamil Nadu are the hit  names responsible for spreading B. Tech and M.Tech & M.Phil business in the states of MP and CG. If we talk about the onetime degree Global Open University is on top and Jodhpur National University and Singhania University has got the golden opportunity of taking fee in lakhs through Ph.D  course. In spite of having deficiency of relevant councils’ permission and faculty, and infrastructure for many courses  these universities are taking admissions of Ph.D by befooling centers and students too. At the time of making centers innocents peoples are promised to provide many facilities, but after receiving big amount universities starts making pretences. It has been found in many cities of Madhya Pradesh, that center owners and students are in dilemma of avoiding or continuing their students for Ph.D. Universities authorities such as chairman, registrar and examination in charge are in full greed of money and big gifts from center people. And center peoples are compelled to fulfill their desires for getting their work completed. Many students have applied job and many have shown the letter of RDC letters given by the universities, as an evidence of pursuing Ph.D, but innocent students never know the intentions of these universities. Center owners are also scared of behavior of university activities. By showing forge documents of UGC and other regulatory bodies these universities are attracting the consultants and other educational centers for promoting their business and want of big amount.

Some universities are found giving the mark sheets without conduct of examination such as Global Open University, Nagaland. Students are getting satisfied by getting neat and cleaned well decorated mark-sheets, but after having invalid status of these  mark sheets by many government and private organization students leave no word but to remain under frustration and loss of time and money too.    No one knows why higher Education and City Administration is silent ? All universities are working out of their territorial jurisdiction without prior approval of state government of Madhya Pradesh and Chattisgarh.

Ashutosh Shrivastava
Gwalior MP

Comments (0)

राज्य स्तरीय पुरस्कारों के आवेदन के लिए 30 सितम्बर अन्तिम तिथि

Posted on 15 September 2010 by admin

प्रदेश सरकार द्वारा गत वर्षो की भान्ति इस वर्ष भी 03 दिसम्बर को “विश्व विकलांगता दिवस´´के अवसर पर दक्ष विकलांग कर्मचारियों, उनके सेवायोजकों तथा प्लेसमेंट अधिकारियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। इसके लिए इन्दिरा भवन स्थित विकलांग कल्याण निदेशालय में आगामी 30 सितम्बर तक आवेदन पत्र स्वीकार किये जायेंगे।

यह जानकारी निदेशक विकलांग कल्याण, श्री अरविन्द कुमार द्विवेदी ने दी है। उन्होंने बताया कि आगामी 03 दिसम्बर को यह पुरस्कार प्रदेश के राज्यपाल श्री बी0एल0जोशी वितरित करेंगे। जनपद स्तर पर आवेदन पत्रों के परीक्षण तथा संस्तुति किये जाने हेतु एक समिति का गठन किया गया है। इसमें जनपद के जिलाधिकारी अध्यक्ष होंगे तथा जिला विकलांग कल्याण अधिकारी/समाज कल्याण अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, विकलांगों के कल्याणार्थ कार्यरत स्वैच्छिक संगठन/व्यक्ति तथा जिलाधिकारी द्वारा नामित प्रतिनिधि सदस्य होंगे।

निदेशक ने बताया है कि इच्छुक व्यक्ति अपने जनपद के जिलाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

खादी विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Posted on 15 September 2010 by admin

ऋण सीमा 5 लाख रूपये से बढ़ाकर 10 लाख रूपये आरक्षित वर्ग को ब्याज रहित ऋण उपलब्ध -श्रीमती ओमवती

गांवों में अधिक से अधिक रोजगार सृजन हो सके। इसके लिए उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग  बोर्ड प्रदेश में विभिन्न योजनाएं संचालित कर रहा है। खादी एक ऐसी योजना है, जिसमें कम पूंजी निवेश करने पर भी अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। प्रदेश की खादी एवं ग्रामोद्योग राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्रीमती ओमवती ने यह बात आज यहॉ अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि शासन द्वारा अब मुख्यमन्त्री रोजगार योजना के अन्तर्गत अधिकतम ऋण सीमा 5 लाख रूपये से बढ़ाकर 10 लाख रूपये कर दी गई है तथा इसमें आरक्षित वर्ग के लाभार्थियों को ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराने का प्राविधान किया गया है।

बैठक में बताया गया कि प्रदेश में 5500 इकाइयों की स्थापना के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 1225 इकाइयों की स्थापना की जा चुकी है तथा 44000 व्यक्तियों को लाभािन्वत कराने के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 13204 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। इसी प्रकार प्रधानमन्त्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत 2496 इकाइयों की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए 34.84 करोड़ रूपये की मार्जिन मनी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। समीक्षा बैठक में बोर्ड के समूह ख, ग तथा घ के रिक्त पदों के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए कहा गया कि कुल 523 पद रिक्त है, जिसकी शासन स्तर पर परीक्षणोंपरान्त अग्रेत्तर कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमन्त्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, व्यावहारिक प्रशिक्षण तथा कौशल सुधार कार्यक्रम के अन्तर्गत अब तक 1930 लोगों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। खादी मन्त्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि लिम्बत प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारित किया जाय।

बैठक में प्रमुख सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग श्री अशोक कुमार तथा अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

मो0 9415508695

upnewslive.com

Comments (0)

महिला आयोग द्वारा विभिन्न जनपदों में विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन

Posted on 15 September 2010 by admin

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा इस माह में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

आज बाराबंकी तथा हरदोई जनपद के कन्या महाविद्यलयों में यह शिविर आयोजित हुए जिनमें आयोग की सदस्य सचिव सुश्री अनीता वर्मा तथा अन्य पदाधिकारियों ने छात्राओं को महिला अधिकारों तथा उनकी सुरक्षा तथा सम्मान की रक्षा के लिए बनाये गये कानूनों की जानकारी दी।

यह जानकारी आयोग की अध्यक्ष श्रीमती आभा अग्निहोत्री ने दी है। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा आगामी 22 सितम्बर को सीतापुर तथा लखीमपुर खीरी एवं 23 सितम्बर को लखीमपुर खीरी एवं उरई में इन शिविरों का आयोजन किया जायेगा जिनमें विशेषज्ञ महिला अधिवक्ताओं,समाज सेवियों, शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि की भागीदारी भी सुनिश्चित कराई जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

मो0 9415508695

upnewslive.com

Comments (0)

निर्माण श्रमिक अपना पंजीकरण जिला श्रम कार्यालयों में करायें -श्रम आयुक्त

Posted on 10 September 2010 by admin

लखनऊ  -  उत्तर प्रदेश सरकार श्रम विभाग के माध्यम से प्रदेश के निर्माण श्रमिकों का पंजीयन जिलों में स्थापित श्रम कार्यालयों द्वारा कराया जाना सुनिश्चित कर रही है ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हें तथा उनके परिवार को सुलभ हो सके।

सचिव, उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सिन्नर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड व श्रम आयुक्त श्री सीताराम मीना ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को पहचान प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जा रहा है। गत माह जुलाई तक 11026 निर्माण श्रमिकों का पंजीयन विभाग द्वारा किया जा चुका है।

श्रम आयुक्त द्वारा निर्माण कार्यों से सम्बन्धित श्रमिकों से अपेक्षा की गई है कि वे तुरन्त सम्बन्धित जिले के श्रम विभाग के स्थानीय अधिकारियों से सम्पर्क स्थापित करके अपना पंजीकरण, नियमानुसार सुनिश्चित करवाये, ताकि अधिनियम एवं नियमावली के प्राविधानों के अन्तर्गत निर्माण श्रमिकों के हितार्थ कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उनहें सुलभ हो सके।

श्रमिक बन्धु, अधिक जानकारी एवं विवरण श्रम आयुक्त संगठन के क्षेत्रीय एवं जिला स्तरीय कार्यालयों से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। श्रम आयुक्त ने सामाजिक कार्यकताओं, ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों, गैर सरकार स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों, प्रबुद्ध नागरिकों तथा उद्योग संगठनों से इस कार्य में सुलभ सहयोग प्रदान करने की अपील की है। किसी भी प्रकार की कठिनाई एवं अधिक जानकारी के लिये श्रम आयुक्त कार्यालय जी0टी0रोड, कानपुर से भी सम्पर्क किया जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

रोजगार मेला 15 सितम्बर को

Posted on 10 September 2010 by admin

आगरा - क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय सांई की तकिया, एम0 जी0 रोड आगरा के परिसर में दिनांक  15 सितम्बर 2010 को प्रात: 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार यादव ने बताया कि इस रोजगार मेले में जय कॉर्प लि0 वसोना (सिलवासा) निकट वायी गुजरात द्वारा प्रशिक्षु वर्क मैन के 100 पदों हेतु योग्यता कक्षा 2 से 9 पास तक (हाईस्कूल फेल तक) आयु 18 से 28 वर्ष के अभ्यर्थियों में से भर्ती की जायेगी।

उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र दिनांक: 14 सितम्बर 2010 दिन मंगलवार तक कार्यालय के कक्ष सं0 08 में जमा करके अपना रौल नं0 प्राप्त कर लें। चयन साक्षात्कार हेतु दिनांक: 15 सितम्बर 2010 दिन बुधवार प्रात: 10 बजे सभी मूल प्रमाण पत्रों, नवीनतम चार फोटो, पहचान पत्र एवं रोल0 नं0 स्लिप के साथ कैम्पस चयन हेतु उपस्थित हों। इसी दिन भर्ती की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

श्याम सेवा समिति ने निकाली शोभा यात्रा

Posted on 08 September 2010 by admin

सुल्तानपुर - श्याम सेवा समिति ने निकाली शोभा यात्रा सेंवा समिति ने राधा कृश्ण की सामूहिक शोभायात्रा का शुभारम्भ ठठेरी बाजार से प्रारम्भ हुआ, और रूद्र नगर स्थित झांकी के सुदामा बीच मिलन की अदभुद झांकी प्रस्तुत की, सखा सुदामा के मार्मिक सजीव प्रर्दशन मिलन से दर्शक गण मन्त्र मुग्ध हो उठे, शोभायात्रा सीताकुण्ड पहुच कर मूर्तियो का विसर्जन किया। समिति के ओर से झांकी स्तर चित्रा स्टूडियो की गली में तीन प्रतियोगिताऐ हुई जिसमे विजेताओ को प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। समिति के अध्यक्ष मिण्टू कसौधन व उपाध्यक्ष चेतन गुप्ता ने आरती थाल प्रतियोगिता ने पारूल गुप्ता को प्रथम, पूनम कसौधन को द्वितीय व चान्दनी को तृतीय स्थान इसी कडी में मुरली सजावट में सचिन गुंप्ता को प्रथम स्थान के लिये पुरस्कृत किया गया। धार्मिक स्थान पर कुछ यक्ष सवालों की प्रतियोगिता हुई जिसमे कई प्रतिभागी प्रथम स्थान चयनित हुये। राजू मोदनवाल , निराला नगर को प्रथम व विजेता घोषित किया गया। इस व्यवस्था मे समिति की ओर से मन्त्री विक्की कुमार व व्यवस्थापक ने सक्रिय भागीदारी कर सभी को सधन्यबाद दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्र मण्डल खेल के दौरान लघु उद्यम एवं हस्तशिल्प उत्पादों का व्यापक प्रचार हो

Posted on 07 September 2010 by admin

हस्तशिल्प पेन्शनरों की पेन्शन सीधे खाते में जाने की व्यवस्था हो

जिले की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर कौशल प्रशिक्षण दिया जाय

लखनऊ-  निर्यात प्रोत्साहन के लिए राष्ट्र मण्डल खेलों के दौरान प्रदर्शनी में उच्च गुणवत्ता के सभी हस्तशिल्प उत्पाद बिक्री तथा प्रदर्शन हेतु रखे जायें, जिससे प्रदेश के इन उत्पादों को देश एवं विदेश में व्यापक प्रचार मिल सके। निर्यात में तीन वर्षो में 101 प्रतिशत बढ़ोत्तरी निर्यात निगम को एक सराहनीय उपलब्धि है।

यह बात लघु उद्योग मन्त्री श्री चन्द्रदेव राम यादव ने आज यहॉं मासिक समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देंश दिये कि जिले के उद्यम एवं हस्तशिल्प आदि की व्यावहारिक स्थितियों के अनुसार बेरोजगारों को कौशल प्रशिक्षण दिलाया जाये। प्रशिक्षित युवकों को स्व उद्यम की स्थापना या रोजगार पाने में भी मदद की जाये। हस्तशिल्प पेन्शनरों के बैंक आफ बड़ोदा में खाते खुलवाकर, 130 पेन्शनरों की आगामी किश्त उनके खातों में सीधे भेजे जाने की व्यवस्था की जाये। उन्होंने दो संयुक्त निदेशकों को अपेक्षित प्रगति न होने पर चेतावनी जारी करने के निर्देंश दिये हैं

इस अवसर प्रमुख सचिव श्रीयुत् श्री कृष्ण, उद्योग निदेशक श्री मो0 इफ्तेखारूद्दीन सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश के एक करोड अस्सी-लाख कायस्थो को संगठित करेगा अभाकामा: रमेश लाल

Posted on 07 September 2010 by admin

जनसमस्या को लेकर हुई बैठक

सुल्तानपुर - अखिल भारतीय कायस्थ महा सभा एक बार फिर प्रदेश में अपनी उपस्थिती दर्ज कराने को लेकर जिले स्तर पर बैठक करना प्रारम्भ कर दिया है। जन समस्याओ के समाधान एवं प्रदेश के चौमुखी विकास के लिये जनपद मुख्यालयों पर कार्यक्रम चलाने के उद्देश्य से जनपद के विवेक नगर मुहल्ले के बैकुण्ठ धाम मिन्दर पर प्रदेश के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष ने एक बैठक की।

बैठक के बाद प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय कायस्थ महा सभा उत्तर प्रदेश नव निवार्चित प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि महा सभा संबिधान के अनुसार ही कार्य करेगा। महा सभा के सबिंधान में राष्ट्र सर्वोपरि है। प्रदेश में 1 करोड लाख कायस्थ है, जो अनेको जगह उपेक्षित है। सरकारी तन्त्र भी जाति गत सर्वेक्षण करा रहा है । सर्वेक्षण के पश्चात देश एवं प्रदेश में जाति वार स्थित पूरी तरह स्पश्ट हो जायेगी। महासभा के बैनर तले उ0प्र0 के समस्त जनपदो के जिला अध्यक्षो के नेतृत्व में जनससमयाओ के समाधान एवं प्रदेश के चौमुखी विकास के लिये जनपद मुख्यालयों पर ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम चलेगा। समाज से समक्ष विजली, स्वास्थ्य वर्तमान में बहुत बडी समस्या है। स्थाई नीति न होने के कारण जनता काफी कठिनाइयों में है।महा सभा प्रदेश में बिजली एंव स्वास्थ्य व्यवस्था का लाभ ठीक प्रकार से जनता को मिले समय बद्व कार्यक्रम बनाये जाने की मांग सरकार से करेगी। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि आज देश के आजादी के 63 साल बीत गयें। चारो तरफ समस्याओ का भण्डार है। केन्द्र एंव राज्य सरकार की नीतियां के बावजूद जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है। जनता को अब जागृति होना पडे गा, हर स्तर पर सबको अपने दायित्वों पर ध्यान देना होगा तभी समस्याओ से निजात मिलेगा। वर्तमान में बिगडती दशा में समाज सेवा के माध्यम से सोच को केिन्द्रत रखा जा सकता है। कायस्थ समाज केा राश्ट एवं समाज हित में एक नया रास्ता तयं करना होगा, ताकि सभी को ताकत मिल सके। प्रेदश के पंचायत मे 52 हजार ग्राम सभाओ में जिन गावों में कायस्थ परिवार रहते है वहा सयोंजक बना कर उन सभी ग्रामो केा महासभा के कार्यक्रमो से निरन्तर अवगत कराया जायेगा। दिसम्बर 2010 तक प्रदेश भर में ग्राम स्तर पर संगठन खडा हो जाय, इसके लिये निरन्तर कार्य शुरू कर दिया गया है। प्राथमिकता के तौर पर जिन जनपदो में श्री चित्रगुप्त महराज का मिन्दर नही था वहा स्थानीय सहयोग से मिन्दर का निर्माण कराया जा रहा है।

महासभा समाजिक कार्यक्रमो को प्रदेश कार्यकारणी की बैठक में राश्टीय अध्यक्ष ए0के0 श्रीवास्तव की उपस्थिती एवं मार्ग दर्शन में जिम्मेदारियां बाटी जायेगी। 2010 तक प्रदेश कार्यकारणी की बैठकें प्रदेश भर मे विभिन्न जनपदो, मण्डलो में होगी। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी एम द्वितीया के अवसर पर जनपद मुख्यालयों पर भगवान चि़त्रगुप्त महाराज जी जो समस्त मानव जाति के देवता है, की भव्य सोभा निकालने के लिये अभी से बैठके करके प्रयास शुरू कर दिया गया हैं।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा मनीश श्रीवास्तव प्रदेश सचिव, अरविन्द श्रीवास्तव मण्डल प्रभारी, अशोक कुमार लाल श्रीवास्तव जिलाअध्यक्ष, बीरेन्द्र श्रीवास्तव जिला महामन्त्री, सुनील कुमार श्री0 राधवेन्द्र श्री0, हरीलाल श्री0 जगदीश प्रसाद श्री0 प्रमोद कुमार, हरीश चन्द्र सक्सेना, विवेक सुनील, िशवब्रत लाल, सन्दीप कुमार, डी0पी0 श्रीवास्तव, एंव भगवान प्रसाद मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रो0 कमला श्रीवास्तव,सुरभि रंजन, अनीता सहगल,किशोर चतुर्वेदी सम्मानित

Posted on 06 September 2010 by admin

लखनऊ - संस्कार भारती रघुवंश इकाई के तत्वावधान में सेन्ट जोसेफ प्ले स्कूल,राजाजी पुरम के प्रांगण में राधाकृश्ण रूप सज्जा उत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बालक एवं बालिकाओं ने राधा एवं कृश्ण का रूप धारण करके श्री कृ‘ण का समां बांध दिया। शिक्षक दिवस के अवसर पर संस्कार भारती द्वारा प्रो0 कमला श्रीवास्तव को लखनऊ कोकिला, सुरभि रंजन को संगीत शिरोमणि, किशोर चतुर्वेदी को भजन शिरोमणि, अनीता सहगल को कला शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव, नगर विकास एवं पर्यावरण आलोक रंजन ने इस तरह देने जाने वाले सम्मानों को कलाकार की कला का उसकी मंजिल पर पहुंचने का प्रमुख द्धार बताया, जिससे उसे अपनी कला को निखारने में बल मिलता है। श्रीमती सुरभि रंजन को संगीत और समाज सेविका के रूप में ग्लोबल क्रिएशन्स द्वारा ग्लोबल सम्मान-2010 से भी सम्मानित किया जा  चुका है।  साथ ही साथ सुविख्यात एंकर एवं बहुमुखी प्रतिभा की धनी अनीता सहगल को पहले भी अनेकों पुरस्कारों से सम्मनित किया जा चुका है। अन्त में संस्था की अध्यक्ष कनक वर्मा ने बताया कि संस्कार भारती शहर में ललित कलाओं के विकास के लिये सतत प्रयासरत है।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुरेश श्रीवास्तव, संस्था के अध्यक्ष गुलशन राय मेहता, गिरीश मिश्र, बालकृश्ण रस्तोगी, मन्दिरा, आशा श्रीवास्तव,सुमन भटनागर, अशोक कश्यप, अमर सहाय, वितय गुप्ता, माधुरी शुक्ल, सुबोध गुप्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। मंच संचालन डा0 अशोक सिंह गौतम ने रूप् सज्जा की प्रस्तुति अनीता सहगल के संचालन में सम्पन्न हुयी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)


Advertise Here
Advertise Here

INFORMATION

  • Log in
  • Entries RSS
  • Comments RSS
-->





 Type in