Archive | Latest news

चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय साँस्कृतिक ओलम्पियाड ‘सेलेस्टा-2012’ का तीसरा दिन

Posted on 05 November 2012 by admin

कोरियोग्राफी, आर्केस्ट्रा एवं आर्ट एण्ड पेन्टिंग प्रतियोगिताओं में देश-विदेश के छात्रों ने दिखाई अद्धितीय प्रतिभा

art-and-paintingसिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के तत्वावधान में सी.एम.एस. कानपुर रोड पर चल रहे चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय साँस्कृतिक ओलम्पियाड ‘सेलेस्टा-2012’ के तीसरा दिन आज नृत्य व संगीत की सुमधुर धुनों व विभिन्नता में एकता का संदेश देती चित्रकला से सराबोर रहा जिसके माध्यम से श्रीलंका, नेपाल व देश के कोने-कोने से पधारे प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी अद्धितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन प्रतिभागी छात्रों ने जहाँ एक ओर कोरियोग्राफी एवं आर्केस्ट्रा प्रतियोगिताओं में अपने हुनर का प्रदर्शन कर दर्शकों को ताल से ताल मिलाने पर मजबूर कर दिया तो वहीं दूसरी ओर आर्ट एण्ड पेन्टिंग प्रतियोगिता के माध्यम से एकता व शान्ति पर आधारित आदर्श विश्व व्यवस्था का मनोहारी और विहंगम दृश्य प्रस्तुत किया।
इससे पहले ‘सेलेस्टा-2012’ के अन्तर्गत आज तीसरे दिन की शुरुआत प्रार्थना सभा, शिक्षात्मक बाल फिल्मों एवं सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी के सारगर्भित अभिभाषण से हुई। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में डा. गाँधी ने कहा कि संगीत हमें ईश्वर से जोड़ता है और आध्यात्मिक शिक्षा में संगीत का विशेष महत्व है। डा. गाँधी ने कहा कि अमेरिका में एक शोध से पता चला है कि संगीत के साथ बच्चों का पढ़ाई में भी ज्यादा मन लगता है व उनकी क्षमता में भी अभूतपूर्व वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि ईश्वरीय अवतारों के बताये रास्ते पर चलना, श्रेष्ठ गुणों को धारण करना व अपने ज्ञान व पुरुषार्थ को लोकहित में समर्पित करना, यही जीवन का संगीत है।
choreography3 प्रतियोगिताओं का सिलसिला आज ‘कोरियोग्राफी प्रतियोगिता’ से प्रारम्भ हुआ जिसका विषय था ‘यूनिटी इन डायवर्सिटी’। प्रत्येक प्रतिभागी टीम में 6 से 8 छात्र सदस्य थे। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने नृत्य कौशल से दिखाया कि हम विभिन्न धर्म, जाति, रंग, रूप के होते हुए भी एक मनुष्य जाति हैं और प्रेम, भाईचारे व एकता में हम सबका एवं सम्पूर्ण मानवता का हित है। श्रीलंका, नेपाल व देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे छात्रों में इस अत्यन्त रोचक प्रतियोगिता में नृत्य व संगीत के मिलन से चार-चाँद लगा दिये और सम्पूर्ण आॅडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा। प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका सुश्री पूनम निगम, सुश्री रुचि खरे व श्री सुरेन्द्र सैकिया ने निभाई।
‘आर्ट व पेन्टिंग प्रतियोगिता’ में भी देश-विदेश की प्रतिभागी छात्रों की कलात्मक क्षमता देखते ही बनती थी जिन्होंने कागज पर रंगो के सौन्दर्य से अपने विचारों को इस खूबसूरती से उतारा और अपनी भावनाओं को इस कलात्मक ढंग से प्रस्तुत किया कि सभी दर्शक भावविभोर हो गये। इस प्रतियोगिता में लगभग 25 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शन हेतु दो घन्टे का समय दिया गया। इस प्रतियोगिता का विषय था ‘हमारे जीवन में संगीत की उपयोगिता’, जिसके माध्यम से देश-विदेश के प्रतिभाशाली छात्रों ने दिखाया कि कैसे संगीत व नृत्य से हम ईश्वरीय गुणों को प्राप्त कर सकते हैं, धरती पर सुन्दरता बिखेर सकते हैं और जीवन मूल्यों की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। संगीत मन-मस्तिष्क को शांति प्रदान करता है और जीवन को ईश्वर से जोड़ता है। इस प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका सुश्री नीता कुमार, व श्री लालजीत ने निभाई। इसके अलावा आज अपरान्हः सत्र में आर्केस्ट्रा प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें देश-विदेश के 12 छात्र टीमों ने उत्कृष्ट वादन व गीत-संगीत की समझ का प्रदर्शन सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका श्री मनोज मिश्रा व श्री हिमांशु स्वरूप ने निभाई।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय साँस्कृतिक ओलम्पियाड अब अपने अत्यन्त सफल समापन की ओर बढ़ रहा है। कल 6 नवम्बर को अपरान्हः 2.30 बजे अन्तर्राष्ट्रीय सेलेस्टा-2012 पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के साथ सम्पन्न हो जायेगा। इस अवसर पर देश-विदेश के विजयी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा तथापि सी.एम.एस. छात्र देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों व शिक्षकों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

Sahara India Pariwar honours Indian medal winners of London Olympics 2012

Posted on 01 November 2012 by admin

•    Pure gold medals of 3kg and 2kg were given to every Indian winning silver and bronze medal respectively in the London Olympics

saharaSahara India Pariwar, a major business conglomerate and the prime promoter & patron of sports in India, today honoured the Indian sportspersons who won medals in the recently held London Olympics, in a grand felicitation ceremony organised at Sahara Shaher, Lucknow. Prior to the commencement of the London Olympics, Sahara India Pariwar, in July this year, had announced to award medals of pure gold of 5 Kg, 3 Kg and 2 Kg to every Indian winning gold, silver and bronze medal respectively in the London Olympics 2012. In pursuance of the said announcement, a ceremony was organised to award medals to the Indian Olympic winners. The ceremony witnessed the awarding of a big 3 kg medal of pure gold to the sportsmen who won silver medal in London Olympics 2012, namely, Shri Vijay Kumar (Shooting) and Mr. Sushil Kumar (Wrestling), whereas 2 Kg medals of pure gold were awarded to the Indian sportspersons - Shri Gagan Narang (Shooting), Ms. Saina Nehwal (Badminton), Ms. Mary Kom (Boxing) and Shri Yogeshwar Dutt (Wrestling) for winning bronze medal in the London Olympics 2012. The awards were presented to the sportspersons by Shri Akhilesh Yadav, Hon’ble Chief Minister, Uttar Pradesh, amongst the presence of many dignitaries from across all walks of life.
A cultural programme was also held as a part of the ceremony which included some memorable performances by Shri Sonu Niigaam and Shri Shiamak Davar’s troupe.
Speaking on the occasion, Hon’ble Chief Minister of Uttar Pradesh, Shri Akhilesh Singh Yadav, said, “I would like to congratulate the sportspersons who have brought laurels to our nation on an international level. I would, first of all, like to thank Saharasri Ji for honoring these talented sportspersons by inviting them to Lucknow and adorning them with huge medals of Gold. I am feeling as happy as I used to feel while watching them on Television.”
Speaking on the occasion, ‘Saharasri’ Subrata Roy Sahara, Managing Worker & Chairman, Sahara India Pariwar, said, “I would, first of all, like to welcome all the 6 great sons and daughters of our great nation, from the depth of my heart. All these talented children of our nation have made us immensely proud. I have known them since long. They started their career in sports on their own and the only ones who stood by them then, were their family members. I felt that something needs to be done in this regard. So, Sahara has come-up with a new planning so as to increase the medal count in the next Olympics. As per this plan, we will be setting up a sports centre of international level at Aamby Valley City where many budding sportspersons will be given world class training. I would also request our friends from media to give more appreciation to these heroes and be even more instrumental in helping them to enhance their performance. I would also like to thank Hon’ble Chief Minister of Uttar Pradesh, Shri Akhilesh Singh Yadav for taking out time from his busy schedule and gracing this occasion.”
Shri Sushil Kumar said that earlier also he has received continuous support, appreciation and encouragement from Saharasri Ji. In the past, we have seen that no other organization has supported sports as Sahara has done. This time also, I am extremely overwhelmed by his gracious blessings. This fact was echoed all the other sportspersons present during the ceremony.
With the objective of developing sports in India and securing better prospects for India in terms of medals tally in the London Olympics, Sahara India Pariwar, adopted Indian Boxing, Wrestling, Archery, Shooting, Track & Field and Tennis, covering support of a total of 101 sportsmen in these 6 games who were potential medal winners. Apart from this, Sahara has also extended support to the Indian Volleyball by sponsoring the Men’s National Teams (Senior & Junior) for a span of 4 years till 2016.
Sahara is also the sponsor of Indian Cricket team and Indian Hockey teams (Men & Women National and Junior Hockey Teams), owner of the IPL Cricket team – ‘Pune Warriors India’ and ‘Sahara Force India’ – the only Indian Formula 1 Team.

ABOUT SAHARA INDIA PARIWAR
Sahara India Pariwar is a major business conglomerate in India with operations in multiple sectors, including financial services, life insurance, mutual funds, housing finance, infrastructure & housing, city development, print and television news media, entertainment channels, cinema production, consumer merchandise retail, healthcare, hospitality, manufacturing, sports, and information technology.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

इण्टरनेशनल मैथमेटिक्स एण्ड साइन्स ओलम्पियाड (आई.एम.एस.ओ.-2012)

Posted on 30 October 2012 by admin

अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया देश-विदेश के छात्रों ने

cultural_imso1participants_imso1सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आर.डी.एस.ओ. कैम्पस की मेजबानी में सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आयोजित हो रहे चार दिवसीय इण्टरनेशनल मैथमेटिक्स एण्ड साइन्स ओलम्पियाड (आई.एम.एस.ओ.-2012) के दूसरे दिन आज 12 देशांे से पधारे छात्रों ने गणित व विज्ञान विषयों में अपने ज्ञान-विज्ञान का जबरदस्त प्रदर्शन किया। सैद्वान्तिक प्रश्नावली पर आधारित आज की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु देश-विदेश के छात्रों ने खूब रुचि दिखाई व पूरे उत्साह व जोश से अपनी ज्ञान का प्रदर्शन किया। इसके अलावा विभिन्न देशों से पधारे गणित व विज्ञान के विशेषज्ञों से भी छात्रों ने खूब मार्गदर्शन प्राप्त किया। ज्ञातव्य हो कि 13 वर्ष से कम आयु के छात्रों के लिए यह अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड पहली बार भारत में आयोजित किया जा रहा है जिसकी संयोजिका सी.एम.एस. आर.डी.एस.ओ. कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती स्वप्ना मंशारमानी है। इस अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड में विश्व के 12 देशों ताइवान, चीन, फिलीपीन्स, इण्डोनेशिया, थाईलैण्ड, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, मलेशिया, नेपाल, नाइजीरिया, श्रीलंका व भारत के विभिन्न प्रान्तों से लगभग 600 छात्र व विशेषज्ञ अपनी भागीदारी दर्ज करा रहे हैं।
इससे पहले आई.एम.एस.ओ.-2012 के दूसरे दिन का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन व सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी के सारगर्भित अभिभाषण से हुआ। इस अवसर पर बोलते हुए डा. गाँधी ने कहा कि विद्यालय समाज का प्रकाश स्तम्भ है और आधुनिक युग के विद्यालयों का दायित्व बनता है कि वे अपने छात्रों को विज्ञान व आध्यात्म का समग्र ज्ञान उपलब्ध करायें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस अनूठे ओलम्पियाड से सहभागिता, भाईचारा, दोस्ती, प्रेम व शान्ति का जो प्रकाश निकलेगा व विश्व के सभी देशों में फैलकर सम्पूर्ण विश्व को एकता के सूत्र में पिरो देगा।
इण्डोनेशिया से पधारी आई.एम.एस.ओ.-2012 के एक्जीक्यूटिव बोर्ड की अध्यक्षा सुश्री अलवीरा ने इस आयोजन पर भूरि-भूरि प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस ओलम्पियाड को जितने अच्छे ढंग से यहाँ सम्पन्न किया जा रहा है, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए, कम होगी। इससे पहले 6 वर्षो तक यह प्रतियोगिता इण्डोनेशिया में आयोजित की गई और पिछले वर्ष फिलीपीन्स में सम्पन्न हुई, परन्तु इस वर्ष सी.एम.एस. आर.डी.एस.ओ. की मेजबानी में सम्पन्न हो रहा यह ओलम्पियाड अपने आप में अद्धितीय है, जो भारत की महान संस्कृति व सभ्यता का उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। सुश्री अलवीरा ने इस आयोजन हेतु सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी एवं सी.एम.एस. आर.डी.एस.ओ. कैम्पस की प्रधानाचार्या व संयोजिका श्रीमती स्वप्ना मंशारमानी की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए  एकता व शान्ति के प्रयासों हेतु हार्दिक आभार व्यक्त किया।
participants_imso3 फिलीपीन्स से पधारे प्रख्यात गणितज्ञ व आई.एम.एस.ओ.-2012 एक्जीक्यूटिव बोर्ड के वाइस-चेयरमैन डा. साइमन चुआ ने कहा कि गणित व विज्ञान में पारंगत होने से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है व नई खोजें करने में व सक्षम होते है। इन छात्रों में बहुत प्रतिभा व ज्ञान छिपा हुआ है, हमारा काम है इनके अन्दर छिपी प्रतिभा को अवसर प्रदान करना। इस अनूठे ओलम्पियाड का आयोजन इसी सोच का परिणाम है। ताइवान से पधारे जाने-माने गणितज्ञ व आई.एम.एस.ओ.-2012 एक्जीक्यूटिव बोर्ड के सदस्य प्रो. वेन सीन सुन ने कहा कि गणित से छात्रों में तार्किक शक्ति व बुद्धिमत्ता दोनों का विकास होता है। विज्ञान के नियम सभी देशों में एक समान लागू होते हैं, जरूरत यह है कि इस ज्ञान को कक्षा की चारदीवारी से निकालकर समाज के रचनात्मक विकास में उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि इस ओलम्पियाड में हम गणित व विज्ञान की सभी विधाओं में छात्रों के ज्ञान को, उनकी रुचि को व उनकी जिज्ञासाओं को टटोलने का प्रयास कर रहे हैं। आई.एम.एस.ओ.-2012 एक्जीक्यूटिव बोर्ड के एक अन्य सदस्य, थाईलैण्ड से पधारे डा. प्रमोट कजोर्नपाई ने भारत के बच्चों की तारीफ की व इस ओलम्पियाड को छात्रों के सम्पूर्ण विकास हेतु मील का पत्थर बताया।
प्रतियोगिताओं के उपरान्त सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस में आज लघु विश्व का अद्भुद नजारा देखने को मिला जहाँ विभिन्न देशों से पधारे एक-दूसरे से ऐसे घुलमिल गये कि देश, प्रान्त, भाषा आदि की विविधता ढूंढे नही दिखाई दे रही थी। इस अवसर पर विभिन्न देशों से पधारे मेधावी छात्रों ने प्रतियोगिताओं पर अपने अनुभव भी बांटे। दक्षिणी अफ्रीका से पधारे प्रतिभागी छात्रों को यह participants_imso2प्रतियोगिता मुश्किल किन्तु दिलचस्प लगी। जहाँ एक ओर डर्बन शहर से पधारी रिबेका फाॅक्सन ने लखनऊ व आगरा घूमने की जिज्ञासा दिखाई तो वहीं दूसरी ओर प्रिटोरिया शहर से पधारी कैरीस टेªथन व जोहानिस्बर्ग से पधारी डैनियल नायडू ने कहा कि भारत उनके दादा परदादा का देश है। यहां आने से उनका सपना पूरा हुआ है। इसी प्रकार नेपाल, चीन व इण्डोनेशिया के छात्रों ने भी भारतीय संस्कृति में काफी दिलचस्पी दिखाई। देश-विदेश से पधारे इन छात्रों ने प्रतियोगिताओं के उपरान्त आज लखनऊ दर्शन का भी खूब आनन्द उठाया।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस सम्मेलन में प्रतियोगिताओं का दौर कल भी जारी रहेगा। ओलम्पियाड के तीसरे दिन कल 31 अक्टूबर को साइंस एक्सपेरीमेन्ट्स एवं एक्सप्लोरेशन विद मैथमेटिक्स जैसी रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इसके अलावा सायं 6.00 बजे 12 देशों से पधारी प्रतिभागी छात्र टीमें रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की अनूठी छटा प्रस्तुत करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

Formula 1 Driver Fernando Alonso Promotes Handwashing in Uttar Pradesh

Posted on 26 October 2012 by admin

01unicef_alonso-lowres_-6031Formula 1 Driver and UNICEF Ambassador, Fernando Alonso, participated today in a visit to a primary school in Tugarpur -a village in the state of Uttar Pradesh, one hour South-East of Delhi- to promote handwashing with soap. “This very simple act can save hundreds of thousands of children who needlessly die every year,” he said.

In India, more than 1,000 young children die every day from diarrhea due to the lack of safe water, sanitation and basic hygiene. “Hygiene is critical to good health as it reduces the transmission of disease and the number of deaths,” Mr. Alonso stated. In fact, washing hands with soap at critical times –after using toilets, before eating and preparing food- can reduce the incidence of diarrhea in children under five by more than 40 per cent.

“Halting the spread of diarrheal disease is not complicated or costly. You do not need a winning formula to save the lives of millions of young children around the world. The solution already exists: soap and water. Let’s make ‘wet, rub’ rinse’ a routine for everyone. Schools are the best place to start spreading the message” he pointed out.

During the visit which coincides with the Formula 1 Race to be held in New Delhi on 28 October, Mr. Alonso engaged in a school based activity of hand washing with children on the occasion of the month-long Global Handwashing Day Campaign promoted by UNICEF and other counterparts. The two-time world champion interacted with students and teachers to get to understand the situation of water, sanitation and hygiene (WASH) facilities in the school.

After acknowledging the efforts done by the Government of India towards institutionalizing handwashing with soap in schools, Mr. Alonso highlighted the importance of sanitation facilities as a critical factor for ensuring enrolment and preventing drop outs. “Improved sanitation facilities, with hygiene practices built into the school routine, contribute to a healthy environment for all the community, reducing dropout rates and enhancing educational performance among children. This is especially critical for girls,” he said.

Sue Coates, Chief of WASH in UNICEF India, who accompanied the UNICEF Ambassador throughout the visit explained that to ensure clean hands for all it is crucial to support initiatives involving children and youth as they are effective agents of change. “Working with their teachers and peers, they can create an active learning environment in school and also carry messages back home to motivate their families to hand wash with soap at critical times. We are currently supporting the Government of India to institutionalize handwashing with soap in schools before the Mid-Day Meal so that over 110 million children are reached every day”.

Mr. M.K.S Sundaram, District Magistrate, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh said, “Handwashing Day should not be commemorated for a day or week, it should be for life.” He encouraged all children to practice handwashing at critical times.

This year the message on handwashing with soap is being carried by millions of school children in over 100 countries in a month of activities. In India, children in 1.3 million primary and upper primary schools are participating in the celebrations to mark Global Handwashing Day.

UNICEF with the Global Public Private Partnership for Handwashing is also rolling out a social media campaign with the hashtag #iwashmyhands which has already reached thousands around the world. The partnership has also developed a ‘World Wash Up’ game on the Global Handwashing Day site that invites players to zap germs.

As part of this campaign, and with the aim of raising awareness about the importance of handwashing with soap, UNICEF has launched an online platform http://www.donatetounicef.org/killthegerms/# with videos, game, feature stories, photo essays and a photo contest.

PS: B-roll available for TV, please call #9810170289

About Fernando Alonso:
Fernando Alonso was appointed a UNICEF Spain Ambassador in 2005. Since then, he has joined several campaigns in support of UNICEF and its partners, and has made three field visits. In 2005 and 2009 Fernando visited UNICEF programmes to promote Childhood Rights in Sao Paulo, Brazil. In 2011 he visited a Children’s Hospital in Delhi (India) where he vaccinated some children against polio.

About Global Handwashing Day:

Global Handwashing Day is celebrated on October 15. The Global Public-Private Partnership for Handwashing with Soap initiated Global Handwashing Day in 2008, and it is endorsed by governments, international institutions, civil society organisations, NGOs, private companies and individuals around the globe. Visit www.killthegerms.in

About UNICEF:
UNICEF works in 190 countries and territories to help children survive and thrive, from early childhood through adolescence. The world’s largest provider of vaccines for developing countries, UNICEF supports child health and nutrition, good water and sanitation, quality basic education for all boys and girls, and the protection of children from violence, exploitation, and AIDS. UNICEF is funded entirely by the voluntary contributions of individuals, businesses, foundations and governments. For more information about UNICEF and its work visit: www.unicef.org

A SNAPSHOP ON HANDWASHING AND SANITATION IN INDIA

•    The practice of handwashing with soap in India is not widespread. A study showed that only 53 per cent of the population wash hands with soap after defecation, 38 per cent before eating, and 30 per cent before preparing food.

•    Diarrhoea and respiratory infections are the number one cause for child deaths in India. More than 1,000 children die every day from diarrhoea.

•    The Government of India is aiming at institutionalize handwashing with soap in schools before Mid Day Meal. 110 million children are reached every day.

•    Nearly half (51%) of the schools have a designated hand washing space and in 44% of the schools observed the hand washing space was being used.

•    Only close to one in ten (12%) of schools had soap/detergent available at the hand washing space.

•    Nearly half (49%) of the students washed their hands using only water. Only two out of five (42%) students use soap/detergent.

•    Globally, India has the largest number of people – more than 600 million – still defecating in the open. Less than half the population of India use toilets.

•    A very low proportion of the rural population in India uses improved sanitation (facilities which ensure hygienic separation of human excreta from human contact). Almost 70 per cent do not have access to toilets.

•    Although access to sanitation in rural India is improving, the gain is inequitable. Open defecation is still increasing among the poorest 20% of the population.

•    There has been good progress in providing toilet facilities in schools in India. The proportion of schools having toilets increased over a five-year period.

•    Almost 28 million school children across India do not have access to school toilet facilities.

•    Although access to improved sanitation is steadily increasing in India, the use of improved sanitation in the country remains an enormous challenge.

•    7 states in India (Orissa, Meghalaya, Chhattisgarh, Jharkhand, Assam and Bihar) account for almost 50% (13.8 million) children without access to toilet facilities in schools.

•    The number of schools having toilet facility in India has increased from 0.6 million (~52%) in 2005-06 to ~1.14 million (84%) in 2010-11.

•    In Indian rural schools, toilet facility increased from 0.4 million schools (49%) in 2005-06 to 0.7 million schools (79%) in 2009-10, where they have at least one toilet facility.

•    The number of schools in India having separate toilet facility for girls increased from ~0.4 million (~37%) in 2005-06 to ~0.8 million (~60%) in 2010.

Follow us on Twitter and Facebook.

For further information, please contact:
Caroline den Dulk, Chief, Advocacy & Partnerships, UNICEF India. Mobile: +91-98-1810-6093
María Fernández, Communication Specialist, UNICEF India. Mobile:+91-99-581-76291
Geetanjali Master, Communciation Specialist, UNICEF India, Mobile:+91-98-181-05861
Sonia Sarkar. Communication Officer, UNICEF India. Mobile: +91-98-10170289

Comments (0)

माइ गंगा, माइ डाॅल्फिन

Posted on 07 October 2012 by admin

भारत के अग्रणी संरक्षण संगठनों में से एक और देषभर में विभिन्न कार्यक्रमों तथा परियोजनाओं से संबद्ध डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया ने एचएसबीसी के समर्थन से आयोजित ’’रिवर्स फाॅर लाइफ, लाइफ फाॅर रिवर्स‘‘ प्रोग्राम के तत्वाधान में उत्तर प्रदेष वन विभाग के साथ मिलकर उत्तर प्रदेष में 5 से 7 अक्टूबर, 2012 के दौरान तीन दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम ’’माइ गंगा, माइ डाॅल्फिन‘‘ अभियान षुरू करने की घोशणा की है। गंगा अभियान का षुभारंभ राज्य में करीब 2800 किलोमीटर में गंगा और उसकी सहयोगी नदियों (यमुना, सोन, केन, बेतवा, घाघरा तथा गेरुवा) में मौजूद डाॅल्फिनों की गिनती करने के मकसद से षुरू किया जा रहा है और साथ ही गंगा के तटों पर गुजर-बसर करने वाले स्थानीय समुदायों को इस राश्ट्रीय दर्जा प्राप्त स्तनपयी जीव की मौजूदगी तथा उसके संरक्षण के बारे में जागरूक भी बनाएगा। गंगा के इस इलाके में पायी जाने वाली डाल्फिनों की संख्या की घोशणा श्री अखिलेष यादव, माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेष द्वारा 7 अक्टूबर, 2012 को की जाएगी। अभियान की घोशणा आज, 7 अक्टूबर, 2012 को श्री अखिलेष यादव, माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेष ने की।

press-1गंगा में पायी जाने वाली डाल्फिन ;च्संजंदपेजं हंदहमजपबंद्ध को सामान्य तौर पर ’’सुसु‘‘ या ’’सूंस‘‘ के रूप में जाना जाता है और यह गंगा के अलावा ब्रह्मपुत्र तथा मेघना नदियों में प्राकृतिक रूप से पायी जाती है तथा दुनियाभर में मीठे पानी में पायी जाने वाली डाॅल्फिनों की चार किस्मों में से एक है। डाल्फिन गहरे पानी में और दो या अधिक नदियों के संगम में रहना पसंद करती है और यह मगरमच्छ, मीठे पानी के कछुओं और अन्य पक्षियों के साथ अपने पर्यावास को साझा करती है। इन पक्षियों में से बहुत से तो मछली भक्षक होते हैं और डाल्फिनों के प्रतिद्वंद्वी साबित होते हैं। ’टाइगर आॅफ गैन्जेस‘ के नाम से मषहूर ये डाल्फिन पानी में वही हैसियत रखती है जो किसी जंगल में बाघ की होती है, यानी इनकी मौजूदगी स्वस्थ रिवर इकोसिस्टम का सूचक मानी गई हैं।

अभियान के बारे में श्री अखिलेष यादव, माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेष ने कहा, ’’मैं इस अभियान ’’माइ गंगा, माइ डाॅल्फिन‘‘ के जरिए गंगा नदी की डाॅल्फिनों के संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करता हूं। मैं इस मौके पर यह भी कहना चाहता हूं कि मेरी सरकार पर्यावरण पर ध्यान देने के साथ- साथ वन्यजीवन को सुरक्षित रखने की दिषा में भी लगातार प्रयासरत है। हम इस सिलसिले में राज्य में तरह-तरह के जागरूकता अभियानों और गतिविधियों का आयोजन कर रहे हैं ताकि वन्यजीवन और प्रकृति की सुरक्षा सुनष्चित की जा सके। मैं डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया, वन विभाग और एचएसबीसी बैंक को इस कामयाब अभियान पर बधाई देता हूं। राज्य सरकार की तरफ से पूर्ण सहयोग किया जायेगा‘‘

नैना लाल किदवाई, कंट्री प्रमुख, एचएसबीसी इंडिया एवं डायरेक्टर एषिया प्रषांत ने कहा, ’’एचएसबीसी ’माइ गंगा, माइ डाॅल्फिन‘ अभियान से जुड़कर खुषी महसूस कर रहे हैं जो वास्तव में, हमारे जल संसाधनों का संरक्षण करने की हमारी वचनबद्धता का हिस्सा है। जैसा कि हम सभी जानते हैं, गंगा नदी को हमारे देष में काफी महत्व दिया जाता है और लाखों लोगों की आजीविका इसी पर टिकी है। इसके अलावा, यह बहुत-सी प्राकृतिक प्रजातियों का ठिकाना और अहम् राश्ट्रीय परिसंपत्ति भी है जो दुनियाभर से सैलानियों को आकर्शित करती है। हम गंगा नदी को पूरी षिद्दत के साथ संरक्षित करने के लिए संकल्पबद्ध हैं और यह परियोजना हमारे प्रयासों का अहम् हिस्सा है।‘‘

राजा अरिदमन सिंह, माननीय परिवहन मंत्री, उत्तर प्रदेष ने इस अभियान के बारे में कहा, ’’ इस तरह का अभियान स्वतंत्र भारत के 64 साल के इतिहास में पहली बार चलाया जा रहा है। अनियोजित विकास कार्यक्रमों से इकोसिस्टम के लिए खतरा बढ़ा है और इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। यह स्पश्ट है कि गंगा नदी के आसपास गुजर-बसर करने वाले साफ-स्वच्छ गंगा चाहते हैं। मैं डब्ल्यूडब्ल्यूएफ और अन्य गैर सरकारी संगठनों, एचएसबीसी तथा वन विभाग का आभारी हूं जिनकी पहल पर यह अभियान षुरू किया गया है। संरक्षण के बारे में अंतरराश्ट्रीय नीतियों और समझ को हमें ग्रहण करना होगा और साथ ही कार्यक्रम की सुलता के लिए एक ठोस नीति तथा कार्य योजना भी लागू करनी होगी।‘‘
डाॅ रूपक डे, पीसीसीएफ (वाइल्डलाइफ), उत्तर प्रदेष वन विभाग ने कहा, ’’इतिहास में गंगा नदी की डाॅल्फिनों की गिनती का इतना व्यापक सिरे से पहले कभी कोई अभियान नहीं चलाया गया। हमें यकीन है कि यह अभियान विभिन्न संबद्ध पक्षों के बीच दिलचस्पी बढ़ाएगा और वे खुद आगे बढ़कर इस संकटग्रस्त प्रजाति के संरक्षण की जिम्मेदारी संभालेंगे।‘‘
press4अभियान के बारे में श्री रवि सिंह, एसजी एवं सीईओ, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया ने कहा, ’’गंगा नदी में वास करने वाली डाॅल्फिन, जो कि भारत का राश्ट्रीय जलचर है, अपने आप में अद्भुत प्राणी है और रिवर इकोसिस्टम की संकेतक प्रजाति मानी गई है। देषभर में डाॅल्फिनों की संख्या में तेजी से हो रही गिरावट चिंता का विशय है और इस तरफ तत्काल ध्यान दिया जाना जरूरी है। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया ने गंगा नदी की डाॅल्फिन प्रजाति को विषेश दर्जा दिया है और उत्तर प्रदेष में ऊपरी गंगा क्षेत्र में इसकी पहल ने यह साबित कर दिखाया है कि जैव-विविधता और संरक्षण प्रयासों को सरकार, समुदाय तथा आम नागरिक की भागीदारी से सफल बनाया जा सकता है।‘‘

पिछले कुछ वर्शों में इन डाॅल्फिनों के वितरण क्षेत्र में भारी कमी देखी गई है और नदियों में जारी तरह-तरह के विकास कार्यों जैसे बांध और बैराज के निर्माण आदि के चलते नदियों का प्रवाह कमजोर हुआ है। उस पर मछली पकड़ने की बेरोकटोक गतिविधियों, वनों के कटने की वजह से नदियों में बढ़ती गाद, नदियों के प्रदूशण और जीवों के ठिकानों के नश्ट होने के चलते उनकी संख्या भी तेजी से घट रही है। भारत में 1982 मंे डाॅल्फिनों की गिनती 4000 से 5000 के बीच आंकी गई थी और आज यह आंकड़ा गिरकर 2000 तक पहुंच गया है तथा हर साल करीब 130 से 160 डाॅल्फिनों की मौत हो रही है। इस स्तनपायी जीव को अब भारतीय वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के अंतर्गत अनुसूची 1 में रखा गया है वल्र्ड कंज़रवेषन यूनियन (आईयूसीएन) ने इसे ’संकटग्रस्तः जीव की श्रेणी में रखा था जिसे राश्ट्रीय और अंतरराश्ट्रीय स्तर पर कानूनी सुरक्षा प्राप्त है।

डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया ने गंगा नदी की डाॅल्फिन पर विषेश रूप से ध्यान देने का फैसला करते हुए 1997 में इनके संरक्षण के लिए एक अभियान षुरू किया। संगठन ने अपने सहयोगियों की मदद से पहली बार देषभर मंे इस प्रजाति की गणना के लिए एक वैज्ञानिक सर्वे भी कराया। इस प्रक्रिया में करीब 20 नदियों का सर्वेक्षण किया गया और लगभग 6000 किलोमीटर में फैली कई नदियों के क्षेत्रों को खंगाला गया, ये वही क्षेत्र थे जो गंगा नदी में पायी जाने वाली डाल्फिनों के आदर्ष पर्यावास माने जाते हैं और यही वजह थी कि उन्हें संरक्षण प्रयासों के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के तौर पर लिया गया। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया ने उत्तर प्रदेष में गंगा नदी की डाॅल्फिनों के संरक्षण के लिए एक रणनीति और कार्य योजना बनायी है तथा राज्य के वन विभाग की मदद से उनके संरक्षण के लिए अभियान षुरू किया है और इस मकसद से पार्टनर नेटवर्क भी स्थापित किए हैं।

इस सर्वे की आवष्यकता के बारे में डाॅ संदीप कुमार बेहरा, एसोसिएट डायरेक्टर, रिवर बेसिन्स एंड बायोडायवर्सिटी, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया ने कहा, ’’डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया का अनुमान है कि उत्तर प्रदेष में 2005 में गंगा नदी में लगभग 600 डाॅल्फिन थीं। लेकिन उसके बाद से अब तक इस प्रजाति की संख्या के बारे में कोई ठोस काम नहीं किया गया। हमें उम्मीद है कि इस अभियान के पूरा होने पर हमारे पास इस प्रजाति की सही संख्या की जानकारी होगी और हम उत्तर प्रदेष में उनके संरक्षण के लिए कोई ठोस कार्य योजना षुरू कर सकेंगे।‘‘

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

Allocate Rs 40 lakh a year to each Panchayat: Govindacharya

Posted on 01 October 2012 by admin

RSA to organise massive Dharna

govindacharyaVillage Panchayats be allocated seven percent of the total central budgetary allocation to stem  corruption and create a vibrant system, said Mr K N Govindacharya, founder & patron of Rashtriya Swabhimaan Andolan (RSA).
The central budget is of about Rs 14 lakh crore. If seven percent of it is allocated, it would provide Rs 40 lakh a year to each of the 2.5 lakh panchayats for development of the rural areas and building of infrastructure.
This would transform the village economy, he said, and the country would go on a fast-track development process. The 1991 economic liberalisation has not benefitted the rural areas or its economy. It has rather led to further negligence of the largest segment of the population. Villages harbour 70 per cent of the population and unless they are given effective powers to function the rays of skewed development process would never reach them. The government should make a beginning.
sarad-yadavEven after enactment of The Panchayati Raj Act in 1993 through the 73rd constitutional amendment, panchayats have become paper tiger as they do not have financial powers. They have to depend on state and district administration for any kind of pecuniary functions. It only empowers the bureaucracy and the elected panchayat becomes subservient to the interest of the bureaucracy.
It is necessary for a vibrant democracy that the lowest democratic unit is able to function effectively. Various central ministries have for the last two decades only been mulling about channelling funds. Bureaucracy have been obstructing the move as it curtails their powers. Govindacharya said the Andolan is agitating to rectify the situation.
The concept of empowering village panchayats and gram sabhas is enshrined in the basic concept of the nation since ages. Mahatma Gandhi’s Gram Swaraj was supposed to be the bedrock for independent India. It did not happen. Socialist leader Ram Manohar Lohia had the concept of ‘chaukhamba” – four pillars. The first pillar was the village economy and its panchayat.
Pandit Deendayal Upadhyay had stressed on achieving the goal of ‘antyodaya’ – liberation of the last person – through an effective panchayat system. Loknayak Jai Prakash Narayan had also wanted to make panchayats the foundation of the governance structure, Mr Govindacharya said.
The centre even now provides funds for the panchayats, but, he said, it is channelized through state governments mostly in the shape of tied funds. Often the states spend this fund on other purposes and it never reaches the panchayats. The Rashtriya Swabhiman Andolan wishes to correct this system. It wants that the funds are provided directly to the panchayats so that the money is not siphoned off midway.
Mr Govindacharya said it would not be an additional burden. It would be only correction of a procedure. It would reduce the role of officialdom and make the panchayats effective tool in the development process.
It would have three benefits. First, the way there is islands of opulence that would be spread evenly. Villagers would prosper and so would the national economy. Second owing to lack of funds many projects of the panchayats could not be implemented. The officials have only single programme as to question, doubt integrity and ultimately obstruct all honest proposals. The last, as the money would reach the villages, it would bring the rural economy out of despondency, Mr Govindacharya said.
Mr Govindacharya said that the movement to begin on October 1 would continue till the goal is achieved.
It may be mentioned that the budgetary process lacks participation of the people, Mr Govindacharya said. The way the nation’s budget is prepared in Delhi is a cause for concern. Even political leadership is not consulted for taking important decisions. The arbitrary allocation in the budget to suit the whims and fancies of some top officials has led to severe discrepancies. If agriculture, which employs about 70 crore people, had been given the least importance the kind of inflation and high cost unaffordable economy that is rocking the nation would not have been there.

Mr Govindacharya said that the RSA agitation is aimed at changing the basic budgetary process. A high-cost economy suits the profiteers. It is necessary to change the dynamics to a low-cost process so that the poorest man not only could survive but also could participate in decision-making.

Comments (0)

’’मीना दिवस’’ पर 11 चयनित बच्चे हुए सम्मानित

Posted on 24 September 2012 by admin

प्रदेश में अधिकांश विद्यालयों और कक्षाओं की दीवारों पर एक साधारण चेहरा आमतौर पर देखने को मिलता है। यह चेहरा है 9 वर्षीय मीना का जिसने प्रदेश के बच्चों के दिलों में अपनी जगह बना रखी है। गुलाबी रंग के कपड़े में यह काल्पनिक चरित्र उत्तर प्रदेश में अधिकांश बच्चों के लिए एक अनुकरणीय प्रतिरूप है। मीना कोई सुपर हीरो नहीं है बल्कि अद्भुत जीवन कौशल से युक्त एक साधारण लड़की है। यह अपने आस-पास की दुनिया के बारे में प्रश्न पूछती है और अपने व्यवहार के बारे में प्रत्येक को सोचने के लिए मजबूर करती है। यूनिसेफ के सहयोग से सर्व शिक्षा अभियान मीना को बच्चों की दुनिया में लाए हंै। यह एक प्रेरणादायक चरित्र रही है जो बच्चों के अन्दर विश्वास जगाती है जिससे वे भी इनका अनुकरण कर सकते हैं।
meena-diwas
मीना की कहानियों से स्कूल जाने वाले ग्रामीण बच्चों में बढ़ोतरी हुई है। ये कहानियाँ उन तक दूरदर्शन, रेडियो, काॅमिक्स, किताबों, फ्लिप चार्टों और पोस्टरों के माध्यम से पहुँचाती है।  इन कहानियों से बच्चों को प्रेरणा मिली है और पूरे राज्य में हजारों की संख्या में मीना मंच का गठन किया गया है। आज, उत्तर प्रदेश में 40,000 से अधिक मीना मंच सक्रिय हैं। मीना मंच के सदस्य महीने में एक बार मिलते हैं और इन कहानियों का सम्पादन करते हैं। अपने बल पर, ये मंच कुछ बाल विवाह को रोकने, पढ़ाई छोड़ने वाली लड़कियों को वापिस स्कूल लाने, घर एवं समुदाय में लिंग असमानता पर चर्चा करने, स्वस्थ खान-पान की आदतों को बढ़ावा देने एवं खाने से पहले साबुन से हाथ धोने और अन्य अच्छी आदतों को अमल करवाने में मददगार रही है। 24 सितम्बर, 1998 को मीना कम्यूनिकेशन पहल की शुरूआत की गई और हर वर्ष इस दिन को मीना दिवस के रूप में चिन्हित किया गया है। यह दिन लड़कियों के लिए हमारी प्रतिबद्धता कि पुनः पुष्टी करता है। इस वर्ष भी, पूरे राज्य में इस दिवस को मनाया गया। लखनऊ में, इस दिवस को मनाने के लिए लगभग 250 बच्चे फन रिब्लिक माॅल के सामने स्थित संगीत नाटक अकेडमी के संत गाडगे जी आॅडीटोरियम में 24 सितम्बर को सुबह 11 बजे एकत्रित हुए।   सर्व शिक्षा अभियान और यूनिसेफ ने ‘‘मीना रत्न’’ पुरस्कारों की स्थापना की। यह पुरस्कार उन बच्चों को दिये गये है जिन्होंने अपने ग्रामीण परिवेश में: नेतृत्व क्षमता दिखाने, कड़ी चुनौतियों का सामना करने और बदलाव के लिए उत्प्रेरक बनने में उल्लेखनीय चरित्र प्रदर्शित किए हैं। 24 सितम्बर, 2012 को 11 चयनित बच्चों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इस वर्ष 11 शिक्षकों को भी उनके द्वारा बच्चों को मीना कार्यक्रम से प्रोत्साहित करने और उन्हें एक बेहतर दुनिया का रास्ता दिखाने के लिए ‘‘मीना रत्न शिक्षक’’ पुरस्कारों से नवाजा गया। इस वर्ष के कार्यक्रम में बच्चों की विद्यालयों में नियमित उपस्थिति को बढ़ावा देना पर विशेष ध्यान दिया गया है, क्योंकि अनियमित उपस्थिति शिक्षा के स्तर पर एक बुरा प्रभाव डालती है, मीना दिवस 2012 नियमित उपस्थिति के महत्व पर बल दिया गया। वर्तमान में, मीना की कहानियाँ अत्यन्त लोकप्रिय मीना की दुनिया के जरिए रेडियो पर प्रसारित किया जा रहा है। प्रदेश में तमाम बच्चे इस 15 मिनट के रेडियो प्रसारण को कक्षा में विचार-विमर्श के बाद अध्ययन के दौरान सुनने का आनन्द ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश में मीना रेडिया की सफलता को देखकर, अन्य राज्यों जैसे आन्ध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश ने भी मीना रेडियो का स्थानीय भाषाओं में प्रसारण शुरू किया गया है। इस अवसर पर कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय सरोजनी नगर के विद्यार्थियों ने शिक्षा के महत्त्व को एक रंगा रंग कार्यक्रम (नाटक) के रूप में प्रस्तुत किया। अतुल कुमार, आईएएस (सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक) इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थित प्रदान की और कहा, ”शिक्षा वह कुंजी है जो किसी भी ताले को खोल सकती है।” साथ ही अपने शब्दों में उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा कि वृद्धि में मीना ने बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऐडिशनल डायरेक्टर, सर्व शिक्षा अभियान, श्री. डी. बी. शर्मा ने भी कहा की, बालिकाओं ने भी विद्यालय जाने की ओर कदम बढ़ाया है, और हमारा विश्वास है की वह आगे भी बहुत बेहतर करेंगी। श्री पाओलो मेफालोपुलोस, युनिसेफ के संचार विकास के मुख्य ने भी इस अवसर की शोभा बढ़ाते हुए कहा, ”खेल में शिक्षा की प्रणाली किताबी शिक्षा से बेहतर साबित हुई है।” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों तक सन्देश पहुचाने में शिक्षक अहम भूमिका निभाते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

बाल अधिकार संरक्षण के लिए जागरूकता आवश्यक: विधान सभा अध्यक्ष

Posted on 23 September 2012 by admin

50शिक्षा के मौलिक अधिकार कानून को लागू करने से पहले बच्चो के पुष्टाहार और स्वास्थय के मौलिक अधिकार को सुनिश्चित किता जाना चाहिए जोकि मानवाधिकार आयोग और श्रम विभाग के संयुक्त प्रयास से किया जाना चाहिए. यह बात आज माइंड शेयर द्वारा आयोजित बाल अधिकार सम्मलेन कि अध्यक्षता करते हुए  विधान सभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय ने कही. उन्होंने अपने अनुभवों का उल्लेख करते ही कहा कि ज्यादा तर बच्चे इसलिए मजदूरी करने को मजबूर होते हैं क्यूँ कि उनका आर्थिक स्थिति दयनीय हनी के कारन उनको उचित पालन पोषण ही नहीं मिल पता. अतः वोह मजदूरी करके पेट भरने को बाध्य हैं. इस अवसर पर वक्ताओं ने बच्चों के अधिकारों के संरक्षण पर बाल दिया. सम्मलेन को संबोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा बच्चो के अधिकारों का संरक्षण सर्कार का उत्तर दायित्व है. उन्होंने ने स्कूलों में बच्चो के अधिकारों की जाकरूकता की आवाक्श्यकता पर बाल देते ही कहा की आज ज़रूरी है की हर बच्चे को उसके अधिकार मालूम हो और उसका मौलिक मार्गदर्शन हो. उन्होंने कहा कि बच्चे  उन्होंने कहा कि बाल श्रम प्रदेश कि एक मुख समस्या है. उत्तर उत्तर शासन द्वारा उनके  संरक्षण और समग्र विकास के लिए १४ वर्ष तक शासन कि अनेक योजनायें चलायी जा रही है लेकिन समस्त बच्चो को इसका लाभ नहीं मिल पारहा  है . अपने अध्यक्षीय भाषण में विधान सभा अध्यक्ष ने सभी से बाल श्रम के खिलाफ जनता को जागरूक होने की अपील करते हुए कहा की जनता जब बाल श्रम के खिलाफ जागरूक होगी तो तभी इस समस्सया का निदान संभव होगा.
माइंड शेयर द्वारा आयोजित बाल अधिकार सम्मलेन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन प्रोफेसर शांता सिन्हा ने उत्तर प्रदेश में बिना समय बिना समय व्यर्थ किये राज्य बाल अधिकार  संरक्षण  आयोग की स्थापना की जाने की मांग की. उन्होंने बाल श्रम को देश की प्रमुख समस्या बताते हुए कहा की सरकारों द्वारा इसपर लगाम लगाने के अनेक प्रयास किये जारहे हैं लेकिन इसका प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है क्यूंकि समाज से बाल श्राम प्रथा का पूर्न्यथा उन्मूलन नहीं हो पा रहा जैसा की शासन की मंशा है.
सम्मलेन को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यपाल श्री सय्यद सिब्ते रजी ने बाल श्रम को देश की प्रमुख समस्या बताया. उन्होंने कहा की इनके अधिकारों को विभाग और कानून द्वारा संरक्षित तो किया गया है लेकिन जागरूकता की कमी और देश की आर्थिक स्तिथि के करक बाल श्रम आजभी देश की सबसे बड़ी समस्या है.
सम्मलेन को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग के सदस्य जस्टिस विष्णु सहाए ने बच्चों के मौलिक अधिकारों का उल्लेख करते हुए उनके अधिकारों के सम्मान पर बल दिया.
51सम्मलेन में विशिष्ट अतिथि श्री लव वर्मा (प्रमुख सचिव, महामहिम राज्यपाल) ने बच्चो के विकास, संरक्षण और भागीदारी की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि यदि हम बच्चों के बचपन और उनके अधिकारों का संरक्षण करेंगे तो यह उनको  सही रूप में उपहार होगा.
इस सम्मलेन को श्री जीतेन्द्र कुमार (सचिव, उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग) ने स्कूलें में मानवाधिकार के बारे में जागरूकता किये जाने कि आवश्यकता है. उन्होने उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग द्वारा किये जारहे कार्यों का भी उल्लेख किया.
सम्मलेन को यूनिसेफ की चीफ आदेल खुदर ने भी सम्भोदित किया. उन्होंने उत्तर प्रदेश के ग्रामीण शेत्रों में बच्चों की स्तिथि की जानकारी दी. उन्होंने जौनपुर और श्रावस्ती में अपने अनुभवों का उल्लेख भी किया. उन्होंने यूनिसेफ के मीना  रेडियो के द्वारा बच्चों की भागीदारी और अभिव्यक्ति के लिए किये गए प्रयासों की जानकारी दी.
सम्मलेन के आयोजक श्री सय्यद जुल्फी और फादर पॉल रोड्रिक्स ने उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद् ज्ञापित किया.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

केन्द्र सरकार महिलाओं की साक्षरता के लिए कई योजनायें चला कर देश को आगे बढ़ाने पर जोर दे रही हैं

Posted on 09 September 2012 by admin

dsc_0110प्रदेश में चल रहें तीन दिवसीय साक्षर भारत महोत्सव के समापन पर ‘‘महिला साक्षरता मातृत्व एवं सशक्तिकरण पर जोरदार चर्चा आज यहां डा0 राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय स्थित डा0 अम्बेडकर सभागार में हुई। सुश्री नीलम शर्मा (दूरदर्शन) ने महिलाओं को साक्षर कर उनकी समाज में उचित व प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित किये जाने के बात पर दिया।
इस अवसर पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए प्रदेश के बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री श्री राम गोविन्द चैधरी ने कहा कि सरकार महिलाओं में शिक्षा को हर स्तर पर बढ़ाने हेतु प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा बालिकाओं, धात्री महिलाओं व छोटे बच्चों के विकास हेतु उनके स्वास्थ्य व पोषण आदि पर योजनायें चलायी जा रही हैं ताकि महिलाओं का विकास सुचारू रूप से हो सके। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य महिलायें समाज का निर्माण व अपनी देख-रेख अच्छी तरह से कर सकती हंै।
श्री चैधरी ने कहा कि महिलाओं को अधिक साक्षर बनाने के लिए केन्द्र े व राज्य दोनो को ही ग्रामीण स्कूलों के नवीनीकरण पर जोर देना होगा। गांव में ‘टाट-पट्टी’ हटाकर मेज कुर्सी की भी व्यवस्था हो ताकि गांव का हर बच्चा स्कूल जाने में रूचि लंे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किताब, ड्रेस, टाई आदि निःशुल्क दी जा रही है।

इस अवसर पर उपस्थित केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा तीरथ ने परिचर्चा में हिस्सा लेते हुए सबकी मांगों को सुना और कहा कि केन्द्र सरकार महिलाओं की साक्षरता के लिए कई योजनायें चला कर देश को आगे बढ़ाने पर जोर दे रही हैं। साक्षर बनने से महिलाओं के जीवन में सुधार आया है। उन्होंने कहा कि 33 प्रतिशत महिलायें भारत में अशिक्षित रह गयी हैं उन्हें भी साक्षर बनना हम सब की प्राथमिकता है। महिला चैका, बर्तन, घर-संसार में इस तरह से उलझी रहती है कि वह अपने स्वास्थ्य आदि का ध्यान कम रख पाती हैं। अगर महिला साक्षर होगी तो प्रगति निश्चित है।
इस अवसर पर 25 राज्यों के प्रतिनिधि, स्वयंसेवक व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

Azaadi from Adulteration

Posted on 13 August 2012 by admin

saharasri-subrata-roy-sahara-launching-sahara-q-shop-with-shri-romie-dutt-executive-director-sahara-q-shopWe are very happy that emotionally we are pioneering the best quality Consumer Merchandise products at most competitive prices, right quantities that will be delivered to the doorstep of our esteemed customers

Our Surveys and Research as well as those of different agencies tell us about the  dangerous situation of adulteration

Adulteration is in almost Everything
Adulterators Use Dangerous Adulterants Like * Argemone * Lead Chromate * Tricresyl phosphate * Lathyrus * Non-permitted colours * Urea and other adulterants like :            * Fine Pebbles * Mud * Hay * Inedible Talcum Powder for Polishing * Inedible Oils Like Mobil Oil and Rancid Oil * Detergent * Oxytocin Hormone Injections * Melamine * Lead * Cow dung * Sawdust * Chalk * Brick Dust Powder and Other Bad Powders * Sand             * Excess Sulphur and such other Dangerous items to adulterate a whole range of Staples, processed Food, Berverages, Personal Care Products, etc.

The Effects of Adulteration
Due to the presence of adulterants, you could suffer from many diseases and disorders, a few of which are listed here : * Stomach disorder * Impaired Digestion           * Acute Irritation of the Gastro – Intestinal Tracts * Anaemia * Liver/other Organ Damage & Cancer * Ergotism (St. Anthony’s Fire Burning Sensation in Extremities, Itching of Skin, Peripheral Gangrene) * Alimentary Toxic Aleukia (ATA) * Lathyrism         * Glaucoma * Cardiac Arrest * Argemone Oil Depletes Vitamin A and E * Increase in Serum Cholesterol, etc. * Food Poisoning * Iron Filings May Damage Alimentary Canals * Lead Poisoning * Mental Retardation * Brain Damage, etc.

Sahara launches its mega Quality Consumer Merchandise Retail Business under the brand name of ‘Sahara Q Shop’
Our aim behind this launch of pure and best products is to gradually kill Adulteration in India
‘Sahara Q Shop’ provides a comprehensive range of products under 73 different categories with 800 SKUs in Staples, Processed Foods, Personal Care Products, Home Care Products, General Merchandise and Lifestyle Products at most competitive prices
Providing new salaried permanent job to 1,43,000 people gradually within 18 months.
Quality is a fundamental value offered at ‘Sahara Q Shop’. It has adopted an integrated approach towards the same by setting up a ‘Sahara Quality Management System’ (SQMS) comprising ‘Quality Control’ and ‘Quality Assurance’ Departments.
End to End Quality Control – from Raw material procurement to manufacturing, packaging to delivery at the doorstep of the esteemed customer

Total Quality Value Chain
•    50 Quality experts and associates
•    150 Quality Control Executives
•    30 Quality Assurance Managers
•    500 Quality Advisors
•    7 Quality Labs – Lucknow, Delhi (NCR), Mumbai, Patna, Kolkata, Hyderabad, Nagpur
•    Quality Control Team – Online Product check during Production
•    Quality Assurance Team – Secondary Layer to check adherence to Quality protocols System
•    Quality Advisory Board- Of known scientists and food technologists
Random check by International Testing and Certifying Agencies

-    Distribution through 305 state of the art warehouses in 285 towns & cities constituting 1 crore Sq. Ft.
-    Sales network of 600,000 trained sales personnel supported by 3000 call center executives
-    Products formulated after extensive primary research on 88,000 family covering 4.5 lac consumers  from  400 Indian cities & towns
-    Primary survey on 45,000 grocery stores across 1000 towns for customer spent preferences
-    Secondary Sampling on selected 10,000 consumers and live simulation test in 15 cities
-    On the occasion of the launch of Sahara Q Shop, ‘Saharasri’ Subrata Roy Sahara, Managing Worker & Chairman, Sahara India Pariwar, said, “I always believe that as a citizen of a great nation, we deserve the best quality living, be it where we live, how we live or what we consume. The rampant adulteration, dishonest practices of compromising quality, under-weighing, etc., are the menaces that are plaguing the prospects of a bright and healthy society and are also depriving the rights of people to live quality life. Sahara India Pariwar has always accorded priority to qualitative aspect of life. Our newest Quality Consumer merchandise retail venture is one such giant step which we have undertaken to curb the menace of prevalent adulteration practices in the market and provide the society with 100% unadulterated and best quality products at most competitive market prices.”
-    According to Chief Executive Officer – Sahara Q Shop, Shri Romie Dutt, “The Sahara Q Shop launch today is a record in itself. Launching such a huge repertoire on a single day is unprecedented. This has been achieved without compromising our fundamental value of quality. With the launch of Sahara Q Shop quality will be reaching the doors of every Indian at most competitive prices.” Mr. Dutt further added, “Each product of Sahara Q Shop is put through stringent quality tests and standards, be it vendor selection, sourcing, manufacturing or packaging, thereby completing the Q value chain.”
-    First Phase Launch – 15th August in 60 Towns and cities in 5 states – Uttar Pradesh, Uttrakhand, Rajasthan, Bihar and Jharkhand
-    Pan India plan to launch at 998 towns & Cities by March 2013

For pictures of the press conference, click the following link to download:
www.saharalive.in/qshop

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)


Advertise Here
Advertise Here

INFORMATION

  • Log in
  • Entries RSS
  • Comments RSS
-->





 Type in