Archive | विविध

इकोफ्रेन्डली शिवरात्रि

Posted on 09 March 2013 by admin

पर्यावरण को समर्पित गैर सरकारी संस्था आईरीड ने लोगों से पर्यावरण मित्र ‘इकोफ्रेन्डली शिवरात्रि’ मनाने की अपील करते हुए कहा कि शिवरात्रि पर फल फूल, बेलपत्र आदि को हरे पत्ते के दोनों में तथा मिट्टी के कुल्हड़ में दूध रखकर चढ़ाने से पूजा की पवित्रता बनी रहेगी तथा कम से कम पर्यावरण को विषात बनाने वाली लाखों पालीथीन की थैलियों के जहर से भगवान शिव की गंगा मैली होने से बचेगी।
इस सम्बन्ध में आईरीड के अध्यक्ष चन्द्र कुमार छाबड़ा एवं निदेशक डा0 अर्चना के नेतृत्व में आईरीड के सदस्यों ने आज तीन दिवसीय अभियान प्रारम्भ किया। अभियान आज गोमती नगर, इन्दिरा नगर तथा महानगर क्षेत्र के शिव मन्दिरों में चलाया गया जिसके अन्तर्गत मन्दिरों के पंडितों, पुजारियों, महन्त के साथ-साथ मन्दिर के आसपास फलफूल के साथ विक्रेताओं से जन सम्पर्क कर मन्दिर में प्रसाद तथा फूल, दूध आदि रखने के लिए पाॅलीथीन की थैलियों का प्रयोग न करने की अपील की।
उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि पर्यावरण खासकर नदियों को आज सबसे बड़ा खतरा पालीथीन से हो गया है हालात यह है कि आज गंगा यमुना सहित सभी छोटी बड़ी नदिया लाखों पालीथीन की थैलियों के जहर से कराह रही हैं। यह वही पालीथीन की थैलिया है जो हमारे दिन प्रतिदिन तमाम प्रयोग तो दूर हमारे धार्मिक सरोकार, पूजापाठ, व्रत, त्यौहार के क्रिया-कलापो में प्रयोग के बाद अन्ततः नदियों तक पहुंचकर उन्हंे जहरीला बना रही हैं।
डा0 अर्चना ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित लोगों से अपील में कहा गया कि हम शिवरात्रि का प्रसाद फल फूल आदि के लिए पालीथील की थैलियों के स्थान पर हरे पत्ते के दोनों का प्रयाग करने के साथ ही दूध चढ़ाने के लिए। मिट्टी के कुल्हड़ का प्रयोग करें तो भगवान शिव की गंगा पुनः निर्मल बनाने के प्रयासों में एक सार्थक कदम होगा। हमारा भी अभियान में मुख्य रूप से राम किशोर, डा0 निवेदिता, डा0 रश्मि त्रिवेदी, डा0 इन्दिरा उपाध्याय आशीष मुखर्जी, ओम प्रकाश सिंह तथा आलोक कुमार दूबे शामिल थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

God appears in children

Posted on 03 February 2013 by admin

At the ‘World Unity Satsang’ organized at CMS Gomti Nagar auditorium, renowned educationist and Founder-Director of City Montessori School, Dr Bharti Gandhi, a Baha’i follower said that God appears in children because children’s souls are pure. Dr Bharti Gandhi said that each child comes on earth with pious and clean heart and soul but its driftness with god increases as the child grows because of impurities prevalent in the society and it ultimately leads to its destruction. Therefore its the duty of all parents, teachers and responsible citizens of society to inculcate divine and sacred qualities in children and save their souls from getting impure and malice.
Earlier, the Satsang began with various educational cultural programmes presented by the students of CMS Asharfabad campus like world unity, peace, worship and love and spread the feeling of spiritual awareness among the audience present there. The inspirational bhajans, skit, group talk and all religion dance left the audience in bliss of religious unity and divine presence. In various events children showed that helping others give us true happiness. The students of CMS Asharfabad campus viz Anam Ishtiyaq, Saif Abbas, Arushi Saxena , Shazia etc. gave messages that unity should not be shattered even in adverse situations. Real safety and happiness rests in unity.
Speaking on the occasion, Mrs Archana Pandey, Principal, CMS Asharfabad said that we will be celebrating interfaith harmony week in our campus that will generate a religious harmony. Basic Shiksha Adhikari, Lucknow, Mrs Archana Yadav said on the occasion that moral education alone can make all round development in children which is the true purpose of education. I am highly inspired in this satsang and I will try to encourage moral education in other schools as well, she said. Speaking on the occasion, Baha’i follower Mrs B Mohajer said that your soul is your true identity which is gifted by God and we should keep on endeavouring to uplift our souls. Similarly, Mrs Ruma said that we should shun unnecessary things like hatred sadness and jealously behind and Mr Kailash Kesarwani said that children are angles. Others also spoke on the issue.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

निःशुल्क आयुर्वेदीय निदान एवं चिकित्सा शिविर

Posted on 07 December 2012 by admin

महोत्सव 2012 में स्टाल संख्या सी-160-162 में चल रहे निःशुल्क आयुर्वेदीय निदान एवं चिकित्सा शिविर में आज भी रोगियों की भीड़ उमड़ी। यह शिविर आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित किया गया है। जिसमें रोगियों को निःशुल्क परामर्श दिया जा रहा है तथा आयुर्वेदिक औषधियाॅ भी निःशुल्क वितरित की जा रही है। प्रदेश में आयुर्वेद चिकित्सा के प्रचार-प्रसार हेतु इस शिविर में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी लखनऊ एवं राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय लखनऊ के योग्य चिकित्सकों की एक टीम लगायी गयी है जिसमें राजभवन चिकित्सालय के राजवैद्य डा0 शिव शंकर त्रिपाठी, नटकुर के डा0 एस0के0 गुप्ता, गोसाईगंज के डा0 बृजेश कुमार, शाहमऊ की डा0 अनुभूति तथा आयुर्वेदिक कालेज के डा0 पी0के0 श्रीवास्तव एवं डा0 कमल सचदेवा आदि प्रमुख है।
नाड़ी विशेषज्ञ राजवैद्य डा0 शिव शंकर त्रिपाठी ने बताया कि खानपान की गड़बड़ी, अनियमित जीवन शैली तथा चिन्ता एवं क्रोध के अधिक करने के कारण हृदय रोगियों की संख्या में दिनों-दिन वृद्धि हो रही है। उन्होंने बताया कि अर्जुन की छाल का काढ़ा दूध के साथ बनाकर यदि प्रतिदिन खाली पेट पिया जाये तो हृदय रोगों से बचे रह सकते हैं तथा इसके नियमित सेवन से धमनी अवरोध दूर होकर बाईपास सर्जरी तक टल जाती है। उन्होंने कहा कि कोलेस्ट्राल को कम करने के लिये जरूरी है कि वसायुक्त भोजन कम करें, नियमित व्यायाम करें तथा रात्रि को जल्दी सोयें और सूर्योदय के पूर्व जगकर कम से कम तीन कि0मी0 भ्रमण करें। किन्तु ध्यान रहे कि अधिक ठंड के समय हृदय रोगियों को प्रातः भ्रमण से बचना चाहिये। पंचकर्म विशेषज्ञ डा0 एस0के0 गुप्ता ने बताया कि कटिशूल (कमर के दर्द) में दशमूल क्वाथ से कटिस्वेद कराने एवं सिंहनांद गुगुल के सेवन से शीघ्र आराम मिलता है। उन्होंने बताया कि साइनोसाइटिस के रोगियों को षड्बिन्दु तेल का नस्य कराने से स्थाई लाभ मिलता है। डा0 श्रीमती अनुभूति ने बताया कि शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिये मौसमी फल तथा एक मुठ्ठी अंकुरित चने का सेवन तथा खाने के बाद गुड़ का लेना लाभकारी है। डा0 बृजेश कुमार ने बताया कि यकृत के रोगों में पुनर्नवा की जड़ का सेवन एवं मकोय के पत्ते का साग लेना अत्यन्त मुफीद है। आयुर्वेद महाविद्यालय के चिकित्साधिकारी डा0 पी0के0 श्रीवास्तव ने बताया कि अर्श (पाइल्स) के रोगियों को कब्ज को दूर रखना चाहिए उसके लिये पंचसकार चूर्ण का सेवन रात में गुनगुने पानी से करना चाहिए तथा अर्शोघ्नी वटी एक गोली का प्रातः सांय सेवन करना लाभकारी होता है। डा0 कमल सचदेवा ने बताया कि अम्लपित के रोगियों को उपवास से बचना चाहिए तथा अम्लता को कम करने के लिये अविपत्तिकर चूर्ण एक चम्मच रोज लेना हितकर रहता है।
जनसामान्य की स्वास्थ्य रक्षा हेतु तथा आयुर्वेद मंे वर्णित सद्ाचरण एवं आहार-विहार के बारे में जानकारी हेतु ‘‘आयुर्वेद और स्वास्थ्य’’ तथा ‘‘आयुर्वेदोऽमृतानाम्’’ नामक दो पत्रकों का निःशुल्क वितरण भी इस स्टाल द्वारा किया जा रहा है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक/यूनानी अधिकारी, लखनऊ, डा0 अरूणेश चन्द्र त्रिपाठी ने आह्वान किया कि आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन समाचार-पत्र, पत्रिकाओं, टी0वी0 एवं इण्टरनेट में दिये गये विज्ञापनों के माध्यम से करना स्वास्थ्य के लिये हानिकर है। अतएव किसी भी स्थिति में साध्य व असाध्य रोगों की चिकित्सा भ्रामक विज्ञापनों को पढ़कर न करें और किसी योग्य आयुर्वेद चिकित्सक की सलाह पर ही आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

बच्चों के स्वास्थ्य पर डायरिया का कुप्रभाव घटाना और उनकी उत्तरजीविता बढ़ाना ही एमआई का लक्ष्य है

Posted on 06 December 2012 by admin

दि माइक्रोन्यूट्रिएंट इनीशिएटिव अंतर्राष्ट्रीय स्वंसेवी संगठन प्रदेश में राज्य डायरिया, तथा सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी से बच्चों की होने वाली मौतों की रोकथाम के लिए राज्य सरकार से मिलकर कार्य कर रहा है।एमआई ने बच्चों में डायरिया उपचार की बेहतर सुविधाएं प्रदान किया जाना सुनिश्चित करने की दिशा में अपने प्रयास बढ़ाने के लिए, बेल्जियम स्थित वैश्विक मैटीरियल टेक्नोलाॅजी गु्रप यूमिकोर से साझेदारी कायम की है। इस साझेदारी के तहत यूमिकोर, जिंक तथा ओआरएस उपचार किटें उपलब्ध कराएंगे जिससे एमआई को उत्तर प्रदेश में 120,000 बच्चों तक पहुचाने की क्षमता मिल जायेगी।
प्रदेश में एमआई मुख्यतः दो क्षेत्रों में कार्य करता है। विटामिन ए सप्लिमेंटेशन, जो बच्चों की जीवित रहने की संभावना में उल्लेखनीय वृद्धि करता है तथा बच्चों में डायरिया के उपचार हेतु ओआरएस के साथ जिंक सप्लिमेंटेशन। उत्तर प्रदेश में बच्चों के स्वास्थ्य पर डायरिया का कुप्रभाव घटाना और उनकी उत्तरजीविता बढ़ाना ही एमआई का लक्ष्य है। संस्था के गे बेक, सीनियर वाॅइस प्रेसिडेंट, यूमिकोर ने कहा कि अपने वैश्विक धारणीयता उद्देश्यों के अंग के रूप में यमिकोर बच्चों की शिक्षा और कल्याण पर खासतौर से फोक्स करते हुए अनेक प्रासंगिक महत्वपूर्ण कार्यो में सहयोग करते है। एमआई के इस कार्यक्र ने हमें प्रभावित किया है जिनका ध्येय उत्तर प्रदेश मंे बच्चों को बेहतर जीवन प्रदान करना है तथा राज्य में डायरिया के कारण बच्चों की मौतों रोकथाम करने और उनमें पोषक तत्वों की कमियां दूर करने में मदद के लिए हमने उनके साथ साझेदारी करने का निश्चय किया ।
सुश्री मेलानी गेल्विन, रीजनल डाॅयरेक्टर फाॅर एशिया माइक्रोन्यूट्रिएंट इनीशिएटिव ने कहा कि डायरिया का समय पर तथा आसानी से उपचार सुलभ कराना एमआई का ध्येय है तथा इस महान कार्य की दिशा में हम बिहार, गुजरात और उत्तर प्रदेश मंे अनेक कार्यक्रम कार्यान्वित कर रहे है। सार्वजनिक स्वास्थ्य कर्मचरियों की क्षमता निर्माण करना तथा ग्रासरूट लेवल पर डायरिया आधारित रोगांे का प्रबंधन बेहतर करना हमारे ध्येय में शामिल है। डा0 वेद प्रकाश जनरल मैनेजर एडमिन एण्ड आर.आई नेशनल रूरल हेल्थ मिशन उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि राज्य में पांच वर्ष से छोटे बच्चों की मरणशीलता घटाने के लिए सभी उपयोगी हस्तक्षेप कार्यक्रमों को सपोर्ट करने कें लिए उत्तर प्रदेश सरकार कृतसंकल्प है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

Sahara India Pariwar honours Indian medal winners of London Olympics 2012

Posted on 01 November 2012 by admin

•    Pure gold medals of 3kg and 2kg were given to every Indian winning silver and bronze medal respectively in the London Olympics

saharaSahara India Pariwar, a major business conglomerate and the prime promoter & patron of sports in India, today honoured the Indian sportspersons who won medals in the recently held London Olympics, in a grand felicitation ceremony organised at Sahara Shaher, Lucknow. Prior to the commencement of the London Olympics, Sahara India Pariwar, in July this year, had announced to award medals of pure gold of 5 Kg, 3 Kg and 2 Kg to every Indian winning gold, silver and bronze medal respectively in the London Olympics 2012. In pursuance of the said announcement, a ceremony was organised to award medals to the Indian Olympic winners. The ceremony witnessed the awarding of a big 3 kg medal of pure gold to the sportsmen who won silver medal in London Olympics 2012, namely, Shri Vijay Kumar (Shooting) and Mr. Sushil Kumar (Wrestling), whereas 2 Kg medals of pure gold were awarded to the Indian sportspersons - Shri Gagan Narang (Shooting), Ms. Saina Nehwal (Badminton), Ms. Mary Kom (Boxing) and Shri Yogeshwar Dutt (Wrestling) for winning bronze medal in the London Olympics 2012. The awards were presented to the sportspersons by Shri Akhilesh Yadav, Hon’ble Chief Minister, Uttar Pradesh, amongst the presence of many dignitaries from across all walks of life.
A cultural programme was also held as a part of the ceremony which included some memorable performances by Shri Sonu Niigaam and Shri Shiamak Davar’s troupe.
Speaking on the occasion, Hon’ble Chief Minister of Uttar Pradesh, Shri Akhilesh Singh Yadav, said, “I would like to congratulate the sportspersons who have brought laurels to our nation on an international level. I would, first of all, like to thank Saharasri Ji for honoring these talented sportspersons by inviting them to Lucknow and adorning them with huge medals of Gold. I am feeling as happy as I used to feel while watching them on Television.”
Speaking on the occasion, ‘Saharasri’ Subrata Roy Sahara, Managing Worker & Chairman, Sahara India Pariwar, said, “I would, first of all, like to welcome all the 6 great sons and daughters of our great nation, from the depth of my heart. All these talented children of our nation have made us immensely proud. I have known them since long. They started their career in sports on their own and the only ones who stood by them then, were their family members. I felt that something needs to be done in this regard. So, Sahara has come-up with a new planning so as to increase the medal count in the next Olympics. As per this plan, we will be setting up a sports centre of international level at Aamby Valley City where many budding sportspersons will be given world class training. I would also request our friends from media to give more appreciation to these heroes and be even more instrumental in helping them to enhance their performance. I would also like to thank Hon’ble Chief Minister of Uttar Pradesh, Shri Akhilesh Singh Yadav for taking out time from his busy schedule and gracing this occasion.”
Shri Sushil Kumar said that earlier also he has received continuous support, appreciation and encouragement from Saharasri Ji. In the past, we have seen that no other organization has supported sports as Sahara has done. This time also, I am extremely overwhelmed by his gracious blessings. This fact was echoed all the other sportspersons present during the ceremony.
With the objective of developing sports in India and securing better prospects for India in terms of medals tally in the London Olympics, Sahara India Pariwar, adopted Indian Boxing, Wrestling, Archery, Shooting, Track & Field and Tennis, covering support of a total of 101 sportsmen in these 6 games who were potential medal winners. Apart from this, Sahara has also extended support to the Indian Volleyball by sponsoring the Men’s National Teams (Senior & Junior) for a span of 4 years till 2016.
Sahara is also the sponsor of Indian Cricket team and Indian Hockey teams (Men & Women National and Junior Hockey Teams), owner of the IPL Cricket team – ‘Pune Warriors India’ and ‘Sahara Force India’ – the only Indian Formula 1 Team.

ABOUT SAHARA INDIA PARIWAR
Sahara India Pariwar is a major business conglomerate in India with operations in multiple sectors, including financial services, life insurance, mutual funds, housing finance, infrastructure & housing, city development, print and television news media, entertainment channels, cinema production, consumer merchandise retail, healthcare, hospitality, manufacturing, sports, and information technology.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

इम्प्लान्ट अत्यधिक सफल रहे हैं

Posted on 15 October 2012 by admin

dscn0686इम्प्लान्ट भारत में 90 के दशक में शुरू किये गए थे जिसमें कि अब तक काॅफी पदोन्नति कर ली है। इम्प्लान्ट अत्यधिक सफल रहे हैं और लापता दाँत Missing Tooth  की अचल प्रतिस्थापन  Fixed Replacement के लिए अपेक्षाकृत सबसे अच्छा विकल्प है।
भगवान ने दो दाँतों के सेट को बनाया और दन्त चिकित्सकों के द्वारा बनाये गये अचल Fixed दाँतों के सेट को डेण्टल इम्प्लान्ट कहते है।
दन्त चिकित्सकों का एक समूह, जिसमें डाॅ. इकबाल अली, डाॅ. पुनीत वाधवानी, डाॅ. सौरभ चतुर्वेदी, डाॅ. सुबोध नाटू के साथ मिल कर डाॅ. टी.वी. नारायण (प्रसिद्ध इम्प्लाॅन्टोलोजिस्ट) एक वर्कशाप की शुरूआत की और एक इम्प्लान्ट की लाइव सर्जरी दिखाई।
इस कार्यशाला की विशेषता यह है कि इसमें कम खर्च में (3 माॅड्यूल्स, 9 दिन) वर्कशाप हो रही है। आयोजकों की टीम में डाॅ. उत्सव श्रीवास्तव, डाॅ. सौम्या सिंह, डाॅ. मोनिका निशाल हैं जिनका महत्वपूर्ण योगदान है। इस कार्यशाला में 40 प्रतियोगी दन्त चिकित्सकों, परास्नातक दन्त चिकित्सकों और स्नातक दन्त चिकित्सकों ने मिल कर भाग लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

UP, Chief Minister Shri Akhilesh Yadav supports the campaign

Posted on 07 October 2012 by admin

*“My Ganga, My Dolphin”*
*Final Counts Of Dolphins : 671*

press-1WWF-India,* one of India’s leading conservation organizations with programmes and projects spread across the
country, in partnership with the *Uttar Pradesh Forest Department* and under the aegis of the *HSBC - supported “Rivers for Life, Life for Rivers”

program* has concluded a three day awareness program, *“My Ganga, My
Dolphin”* in and around *Uttar Pradesh from 5th to 7th October 2012.* The
campaign, being launched to survey the number of Gangetic river dolphins
present across a 2800 km stretch of the river Ganga and its tributaries
(Yamuna, Son, Ken, Betwa, Ghagra, and Geruwa), was also look at raising
awareness among local communities in and around the banks of the Ganga
about the presence and conservation of the national aquatic mammal as well
as help in capacity building of stakeholders associated with the
conservation of the mammal. The campaign declaration was made today,
7th October 2012, by Shri Akhilesh Yadav, Hon’ble Chief  Minister of Uttar Pradesh.
The Ganges River Dolphin (Platanista gangetica) commonly known as the
“Susu” or “Soons” is an endemic fauna of the Ganges, Brahmaputra, and
Meghna river systems and is one of the four freshwater dolphins of the
world. Preferring to stay in deep waters in and around the confluence of
two or more rivers, the mammal shares its habitat with crocodiles,
freshwater turtles and wetland birds many of which are fish eaters and are
potential competitors with dolphins. Often known as the “Tiger of the
Ganges” the river dolphin is an indicator animal and has the same position
in a river ecosystem as a tiger in a forest, its presence indicating a sign
of a healthy river ecosystem.

press4Talking about the campaign *Shri Akhilesh Yadav, Hon’ble Chief  Minister
of Uttar Pradesh* said, “I appreciate the efforts being taken to conserve
the Gangetic dolphins through the “My Ganga, My Dolphin” campaign. I would
like to share that my government, along with focusing on preserving the
environment, is also consistently working towards conserving the wild life.
In this concern, we are conducting various awareness campaigns and
activities in the state of Uttar Pradesh to ensure conservation wildlife
and nature. I would like to congratulate all the members of WWF India,
Forest Department and HSBC Bank this successful endeavor. State Government
will provide full support of the campaign ”

*Naina Lal Kidwai, Country Head HSBC India and Director Asia
Pacific*:said, “HSBC is delighted to be associated with the ‘My Ganga My Dolphin’ campaign which
is an integral part of our commitment to the overall mission of
conservation of our water resources. As we all know the Ganga has enormous
relevance to India with millions dependent on the river for their
livelihood. Besides it is home to several natural species and a national
asset attracting tourists from across the globe. We believe in preserving
the Ganga in all its finery and this project is crucial for our endeavour.”*
*

*Dr Rupak De, PCCF* (Wildlife), UP FOREST DEPARTMENT said, “Never in the
history, has such a comprehensive survey of a Gangetic River Dolphin been
conducted. We hope the awareness campaign will generate interest and
ownership amongst various stakeholders and they will come forward to
conserve this endangered species”.

* *

*Mr. Ravi Singh, SG & CEO, WWF-India,* said, “The Ganges river dolphin, the
national aquatic animal of India, is a unique charismatic mega- fauna and
an indicator species for the river ecosystem. The rapid decline in the
number of dolphins across the country is of great concern and needs
immediate attention.  WWF-India has adopted the Ganges river dolphin as a
species of special concern and its work in the Upper Ganga river in the
state of Uttar Pradesh has only confirmed that habitat and aquatic
biodiversity conservation can succeed when the government, communities and
civil society collaborate and work together towards this end.”

Over the last few years the distribution range of these dolphins has shrunk
drastically, with their population being adversely affected by various
developmental activities like the construction of dams and barrages
resulting in lean river flows, indiscriminate fishing, heavy siltation of
rivers due to deforestation, pollution of the river and habitat
destruction. While the population of dolphin in 1982 was estimated to be
between 4000-5000 in India, now it is less than 2000 with an annual
mortality estimated to be at 130-160 animals. The mammal is now listed in
Schedule I of the Indian Wildlife (Protection) Act, 1972 and categorized as
“Endangered” by the World Conservation Union (IUCN) and enjoys high levels
of legal protection, nationally and internationally.

WWF-India  adopted the Ganges River Dolphin as a species of special concern
and initiated a Ganges River Dolphin Conservation programme in 1997.The
organization also conducted the first ever Scientific Status Survey of the
species in the country in collaboration with network partners. In the
process, more than 20 rivers were surveyed, covering a distance of
approximately 6000 km and several river stretches in the country were
identified as ideal habitats for Ganges River Dolphin population and hence
for prioritized conservation action. WWF-India has also formulated a
strategy and Action Plan for the Ganges River Dolphin conservation for the
state of Uttar Pradesh with the help of the State Forest Department and
established partner networks for Ganges River Dolphin Conservation in the
country.

*About WWF-India:*
WWF-India is one of India’s leading conservation organizations with
programmes and projects spread across the country. The organization works
towards the conservation of biodiversity, natural habitats and the
reduction of humanity’s ecological footprint. The mission of WWF-India is
to stop the degradation of the earth’s natural environment and to build a
future in which humans live in harmony with nature.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

माइ गंगा, माइ डाॅल्फिन

Posted on 07 October 2012 by admin

भारत के अग्रणी संरक्षण संगठनों में से एक और देषभर में विभिन्न कार्यक्रमों तथा परियोजनाओं से संबद्ध डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया ने एचएसबीसी के समर्थन से आयोजित ’’रिवर्स फाॅर लाइफ, लाइफ फाॅर रिवर्स‘‘ प्रोग्राम के तत्वाधान में उत्तर प्रदेष वन विभाग के साथ मिलकर उत्तर प्रदेष में 5 से 7 अक्टूबर, 2012 के दौरान तीन दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम ’’माइ गंगा, माइ डाॅल्फिन‘‘ अभियान षुरू करने की घोशणा की है। गंगा अभियान का षुभारंभ राज्य में करीब 2800 किलोमीटर में गंगा और उसकी सहयोगी नदियों (यमुना, सोन, केन, बेतवा, घाघरा तथा गेरुवा) में मौजूद डाॅल्फिनों की गिनती करने के मकसद से षुरू किया जा रहा है और साथ ही गंगा के तटों पर गुजर-बसर करने वाले स्थानीय समुदायों को इस राश्ट्रीय दर्जा प्राप्त स्तनपयी जीव की मौजूदगी तथा उसके संरक्षण के बारे में जागरूक भी बनाएगा। गंगा के इस इलाके में पायी जाने वाली डाल्फिनों की संख्या की घोशणा श्री अखिलेष यादव, माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेष द्वारा 7 अक्टूबर, 2012 को की जाएगी। अभियान की घोशणा आज, 7 अक्टूबर, 2012 को श्री अखिलेष यादव, माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेष ने की।

press-1गंगा में पायी जाने वाली डाल्फिन ;च्संजंदपेजं हंदहमजपबंद्ध को सामान्य तौर पर ’’सुसु‘‘ या ’’सूंस‘‘ के रूप में जाना जाता है और यह गंगा के अलावा ब्रह्मपुत्र तथा मेघना नदियों में प्राकृतिक रूप से पायी जाती है तथा दुनियाभर में मीठे पानी में पायी जाने वाली डाॅल्फिनों की चार किस्मों में से एक है। डाल्फिन गहरे पानी में और दो या अधिक नदियों के संगम में रहना पसंद करती है और यह मगरमच्छ, मीठे पानी के कछुओं और अन्य पक्षियों के साथ अपने पर्यावास को साझा करती है। इन पक्षियों में से बहुत से तो मछली भक्षक होते हैं और डाल्फिनों के प्रतिद्वंद्वी साबित होते हैं। ’टाइगर आॅफ गैन्जेस‘ के नाम से मषहूर ये डाल्फिन पानी में वही हैसियत रखती है जो किसी जंगल में बाघ की होती है, यानी इनकी मौजूदगी स्वस्थ रिवर इकोसिस्टम का सूचक मानी गई हैं।

अभियान के बारे में श्री अखिलेष यादव, माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेष ने कहा, ’’मैं इस अभियान ’’माइ गंगा, माइ डाॅल्फिन‘‘ के जरिए गंगा नदी की डाॅल्फिनों के संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करता हूं। मैं इस मौके पर यह भी कहना चाहता हूं कि मेरी सरकार पर्यावरण पर ध्यान देने के साथ- साथ वन्यजीवन को सुरक्षित रखने की दिषा में भी लगातार प्रयासरत है। हम इस सिलसिले में राज्य में तरह-तरह के जागरूकता अभियानों और गतिविधियों का आयोजन कर रहे हैं ताकि वन्यजीवन और प्रकृति की सुरक्षा सुनष्चित की जा सके। मैं डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया, वन विभाग और एचएसबीसी बैंक को इस कामयाब अभियान पर बधाई देता हूं। राज्य सरकार की तरफ से पूर्ण सहयोग किया जायेगा‘‘

नैना लाल किदवाई, कंट्री प्रमुख, एचएसबीसी इंडिया एवं डायरेक्टर एषिया प्रषांत ने कहा, ’’एचएसबीसी ’माइ गंगा, माइ डाॅल्फिन‘ अभियान से जुड़कर खुषी महसूस कर रहे हैं जो वास्तव में, हमारे जल संसाधनों का संरक्षण करने की हमारी वचनबद्धता का हिस्सा है। जैसा कि हम सभी जानते हैं, गंगा नदी को हमारे देष में काफी महत्व दिया जाता है और लाखों लोगों की आजीविका इसी पर टिकी है। इसके अलावा, यह बहुत-सी प्राकृतिक प्रजातियों का ठिकाना और अहम् राश्ट्रीय परिसंपत्ति भी है जो दुनियाभर से सैलानियों को आकर्शित करती है। हम गंगा नदी को पूरी षिद्दत के साथ संरक्षित करने के लिए संकल्पबद्ध हैं और यह परियोजना हमारे प्रयासों का अहम् हिस्सा है।‘‘

राजा अरिदमन सिंह, माननीय परिवहन मंत्री, उत्तर प्रदेष ने इस अभियान के बारे में कहा, ’’ इस तरह का अभियान स्वतंत्र भारत के 64 साल के इतिहास में पहली बार चलाया जा रहा है। अनियोजित विकास कार्यक्रमों से इकोसिस्टम के लिए खतरा बढ़ा है और इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। यह स्पश्ट है कि गंगा नदी के आसपास गुजर-बसर करने वाले साफ-स्वच्छ गंगा चाहते हैं। मैं डब्ल्यूडब्ल्यूएफ और अन्य गैर सरकारी संगठनों, एचएसबीसी तथा वन विभाग का आभारी हूं जिनकी पहल पर यह अभियान षुरू किया गया है। संरक्षण के बारे में अंतरराश्ट्रीय नीतियों और समझ को हमें ग्रहण करना होगा और साथ ही कार्यक्रम की सुलता के लिए एक ठोस नीति तथा कार्य योजना भी लागू करनी होगी।‘‘
डाॅ रूपक डे, पीसीसीएफ (वाइल्डलाइफ), उत्तर प्रदेष वन विभाग ने कहा, ’’इतिहास में गंगा नदी की डाॅल्फिनों की गिनती का इतना व्यापक सिरे से पहले कभी कोई अभियान नहीं चलाया गया। हमें यकीन है कि यह अभियान विभिन्न संबद्ध पक्षों के बीच दिलचस्पी बढ़ाएगा और वे खुद आगे बढ़कर इस संकटग्रस्त प्रजाति के संरक्षण की जिम्मेदारी संभालेंगे।‘‘
press4अभियान के बारे में श्री रवि सिंह, एसजी एवं सीईओ, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया ने कहा, ’’गंगा नदी में वास करने वाली डाॅल्फिन, जो कि भारत का राश्ट्रीय जलचर है, अपने आप में अद्भुत प्राणी है और रिवर इकोसिस्टम की संकेतक प्रजाति मानी गई है। देषभर में डाॅल्फिनों की संख्या में तेजी से हो रही गिरावट चिंता का विशय है और इस तरफ तत्काल ध्यान दिया जाना जरूरी है। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया ने गंगा नदी की डाॅल्फिन प्रजाति को विषेश दर्जा दिया है और उत्तर प्रदेष में ऊपरी गंगा क्षेत्र में इसकी पहल ने यह साबित कर दिखाया है कि जैव-विविधता और संरक्षण प्रयासों को सरकार, समुदाय तथा आम नागरिक की भागीदारी से सफल बनाया जा सकता है।‘‘

पिछले कुछ वर्शों में इन डाॅल्फिनों के वितरण क्षेत्र में भारी कमी देखी गई है और नदियों में जारी तरह-तरह के विकास कार्यों जैसे बांध और बैराज के निर्माण आदि के चलते नदियों का प्रवाह कमजोर हुआ है। उस पर मछली पकड़ने की बेरोकटोक गतिविधियों, वनों के कटने की वजह से नदियों में बढ़ती गाद, नदियों के प्रदूशण और जीवों के ठिकानों के नश्ट होने के चलते उनकी संख्या भी तेजी से घट रही है। भारत में 1982 मंे डाॅल्फिनों की गिनती 4000 से 5000 के बीच आंकी गई थी और आज यह आंकड़ा गिरकर 2000 तक पहुंच गया है तथा हर साल करीब 130 से 160 डाॅल्फिनों की मौत हो रही है। इस स्तनपायी जीव को अब भारतीय वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के अंतर्गत अनुसूची 1 में रखा गया है वल्र्ड कंज़रवेषन यूनियन (आईयूसीएन) ने इसे ’संकटग्रस्तः जीव की श्रेणी में रखा था जिसे राश्ट्रीय और अंतरराश्ट्रीय स्तर पर कानूनी सुरक्षा प्राप्त है।

डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया ने गंगा नदी की डाॅल्फिन पर विषेश रूप से ध्यान देने का फैसला करते हुए 1997 में इनके संरक्षण के लिए एक अभियान षुरू किया। संगठन ने अपने सहयोगियों की मदद से पहली बार देषभर मंे इस प्रजाति की गणना के लिए एक वैज्ञानिक सर्वे भी कराया। इस प्रक्रिया में करीब 20 नदियों का सर्वेक्षण किया गया और लगभग 6000 किलोमीटर में फैली कई नदियों के क्षेत्रों को खंगाला गया, ये वही क्षेत्र थे जो गंगा नदी में पायी जाने वाली डाल्फिनों के आदर्ष पर्यावास माने जाते हैं और यही वजह थी कि उन्हें संरक्षण प्रयासों के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के तौर पर लिया गया। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया ने उत्तर प्रदेष में गंगा नदी की डाॅल्फिनों के संरक्षण के लिए एक रणनीति और कार्य योजना बनायी है तथा राज्य के वन विभाग की मदद से उनके संरक्षण के लिए अभियान षुरू किया है और इस मकसद से पार्टनर नेटवर्क भी स्थापित किए हैं।

इस सर्वे की आवष्यकता के बारे में डाॅ संदीप कुमार बेहरा, एसोसिएट डायरेक्टर, रिवर बेसिन्स एंड बायोडायवर्सिटी, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया ने कहा, ’’डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया का अनुमान है कि उत्तर प्रदेष में 2005 में गंगा नदी में लगभग 600 डाॅल्फिन थीं। लेकिन उसके बाद से अब तक इस प्रजाति की संख्या के बारे में कोई ठोस काम नहीं किया गया। हमें उम्मीद है कि इस अभियान के पूरा होने पर हमारे पास इस प्रजाति की सही संख्या की जानकारी होगी और हम उत्तर प्रदेष में उनके संरक्षण के लिए कोई ठोस कार्य योजना षुरू कर सकेंगे।‘‘

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

स्त्री-पुरुष की समानता से ही विश्व एकता कायम होगी

Posted on 26 August 2012 by admin

– डा. (श्रीमती) भारती गाँधी, प्रख्यात शिक्षाविद् व संस्थापिका-निदेशिका, सी.एम.एस.
स्त्री-पुरुष एक पंछी के दो पंख के समान हैं। दोनों को समान रूप से शक्तिशाली होना पड़ेगा तभी विश्व एकता का पंछी स्तन्त्र रूप से अपनी उड़ान भरेगा। यह विचार हैं सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व बहाई अनुयायी डा. (श्रीमती) भारती गाँधी के, जो आज यहाँ सी.एम.एस. गोमती नगर आॅडिटोरियम में आयोजित विश्व एकता सत्संग में बोल रही थीं। आगे बोलते हुए डा. भारती गाँधी ने कहा कि अब समय आ गया है कि विज्ञान और धर्म एक साथ मिलकर मानवता का कल्याण करें। सभी देश स्वेच्छा से न्यूक्लियर बम न बनाकर न्यूक्लियर शक्ति का प्रयोग चिकित्सा, अंतरिक्ष शोध, शिक्षा व अन्य शान्तिपूर्ण कार्यो के लिए करें। हमें अपने बीच छोटे-छोटे झगड़े व मनमुटाव को भूलकर एकता की डोर में बंधना होगा। इससे पहले ‘विश्व एकता सत्संग’ का शुभारम्भ सुमधुर भजनों व गीतों से हुआ, जिनमें ‘प्रभु हम सबकी विमल बुद्धि होवे’, ‘छाप तिलक सब दीनी’, ‘मोसे नैना मिलाय के’, ‘इस जहाँ का सहारा मिले न मिले, मुझे तेरा सहारा सदा चाहिए’ इत्यादि भजनों ने आध्यात्मिकता का अनूठा अहसास कराया।
सत्संग में अपने विचार रखते हुए बहाई धर्म की अनुयायी श्रीमती बी मोहाजिर ने कहा कि सभी धर्मगुरुओं व अवतारों ने यही संदेश दिया है कि जब जब धरती पर अधर्म बढेगा, तब तब वे पुनः धरती पर आकर बुराई को मिटायेंगे व धर्म की संस्थापना करेंगे। प्रभु ईशु ने कहा ‘मैं वायदा करता हूँ कि वापस आऊँगा’, श्री कृष्ण ने भी कहा ‘मेरे जरिये ही मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है, मैं बार-बार आऊँगा’। लोग धर्म के नाम पर एक-दूसरे को मारते हैं व क्रूरता करते हैं जबकि धर्म तो प्रेम और शान्ति का संदेश देता है। शिक्षा को भी धर्म से जोड़ते हुए उन्होंने नैतिकता पर बल दिया जिसके बिना शिक्षा अधूरी है। मानवता का धर्म ही सच्चा धर्म है जो विश्व शान्ति ला सकता है। वरिष्ठ पत्रकार श्री वीर विक्रम बहादुर मिश्र ने कहा कि सकारात्मक दृष्टि ही सूत्र है विश्व एकता को जानने व समझने का। धर्म ही हमारे मन को नियन्त्रित करता है। आज धर्म का दुरुपयोग हो रहा है। हम मन को नहीं सुधारते। जब मन सुधरता है तभी धर्म का पालन होता है। इसी प्रकार कई विद्वानों ने अपने विचार व्यक्त किये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

धर्म पालन से ही आत्मबल की प्राप्ति होती है — डा. (श्रीमती) भारती गाँधी, प्रख्यात शिक्षाविद् व संस्थापिका-निदेशिका, सी.एम.एस.

Posted on 19 August 2012 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर में आयोजित विश्व एकता संत्संग में आज विभिन्न धर्मानुयाईयों व प्रख्यात विद्वानों ने अपने सारगर्भित विचारों से धर्म के मर्म को उजाकर किया एवं अत्यन्त सरल शब्दों में जन मानस को धर्म पालन की प्रेरणा दी। सत्संग में विचार प्रवाह की शुरुआत करते हुए सिटी मोन्टेसरी स्कूल की संस्थापिका-निदेशिका व बहाई धर्मानुयायी डा. भारती गांधी ने कहा कि धर्म पालन से ही आत्मबल की प्राप्ति होती है और यही जीवन लक्ष्य को प्राप्त करने को सबसे सुगम तरीका है। अपनी बात को स्पष्ट करते हुए
डा. गाँधी ने कहा कि धारण करने को धर्म कहते हैं और अर्थात धर्म के बिना शांति संभव नहीं अर्थात एकता, उपकार, दया, करुणा आदि सद्गुणों को धारण करने वाला धार्मिक व्यक्ति है। दुनिया के सभी धर्म चाहे वह हिन्दू धर्म हो, मुस्लिम हो, ईसाई हो, सिख हो अथवा बहाई हो अथवा कुछ और, सभी प्राणी मात्र से प्रेम करने की सीख देते हैं और असत्य, द्वेष, वैमनस्तया आदि बुराईयों से दूर रहने की सीख देते हैं। एक उदाहरण देते हुए डा. गाँधी ने बताया कि मैंने एक विद्यालय खोला असहाय बच्चों के लिए और प्रधानाध्यापक नियुक्त किया किन्तु कुछ समय पश्चात उनकी दोनों आंखे चली गई और मैंने वो विद्यालय उन्हें दे दिया। सदा धर्म के मार्ग पर चलोगे तो जीवन में तुम फलो-फूलोगे।
सत्संग में अपने विचार रखते हुए आचार्य कृष्ण मोहन जी ने कहा कि जिस प्रकार शाकाहारी जानवर किसी भी परिस्थितियों में मांसाहार नहीं खाता और मांसाहारी जानवर कभी भी शाकाहारी भोजन नहीं खाता है, ठीक उसकी प्रकार सत्य, अहिंसा, एकता, शान्ति व सद्भाव का जीवन जीने वाला धार्मिक व्यक्ति कभी भी अधर्म के रास्ते पर नहीं जायेगा। इसी प्रकार श्री भरत यादव ने कहा कि ‘धर्म’ वास्तव में अत्यन्त सरल शब्द है परन्तु इसका अर्थ अत्यन्त व्यापक है। धर्म के 10 लक्षण हैं - ‘‘घृतिः, क्षमा, दमो अस्तेयं शौचं इन्द्रियनिग्रहः। घीः विद्या सत्यं अक्रोधो दशकं धर्म लक्षणम्।।’’ धर्म के सभी 10 दस गुण सभी धर्मों में विद्यमान हैं चाहे वह हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, बहाई आदि कोई भी धर्म है। श्री यादव ने कहा कि वास्तव में संसार के सभी धर्मों में जो तत्व है उनसे विश्वबन्धुत्व की भावना झलकती है चाहे हिन्दुओं का गायत्री मंत्र हो अथवा मुसलमानों की अजान, दोनों में सार तत्व एक ही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)


Advertise Here
Advertise Here

INFORMATION

  • Log in
  • Entries RSS
  • Comments RSS
-->





 Type in