Archive | प्रोपर्टी

झुग्गी बस्तियां होंगी नियमित-महाराष्ट्र सरकार

Posted on 30 July 2009 by admin

मुंबई- विधानसभा चुनाव से ठीक पहले महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने राज्य में वर्ष 2000 से पहले बनी अवैध झुग्गी बस्तियों को नियमित करने का फैसला किया है। विधानसभा चुनाव के सिर्फ दो माह बाकी रहते राज्य सरकार का यह फैसला काफी अहम माना जा रहा है।

कैबिनेट की बैठक के बाद आवास विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘वर्ष 2000 तक बस चुकी ऐसी झुग्गी बस्तियों को नियमित करने की समय सीमा बढ़ाने की गुजारिश सुप्रीम कोर्ट से करने से पहले सरकार इस संबंध में विशेष आवेदन देगी।’

विभाग द्वारा लाए गए प्रस्ताव में कहा गया है कि 1 जनवरी 2000 से पहले अस्तित्व में आ चुकी बस्तियों को संरक्षण प्रदान किया जाना चाहिए। सरकार ने इससे पहले 1995 से पूर्व बस चुकी झुग्गी बस्तियों को भी नियमित कर दिया था।

Comments (0)

नैनो कार के बाद नैनो फ्लैट

Posted on 11 May 2009 by admin

लखटकिया नैनो कार के जरिए कार बाजार में हलचल मचाने के बाद टाटा ने अब नैनो फ्लैट स्कीम से रियल एस्टेट क्षेत्र में भी क्रांति लाने की तैयारी कर ली है। शुभगृह नामक इस स्कीम की शुरूआत मुंबई के बोयसर इलाके से होगी। यहां बनने वाले फ्लैट की कीमत करीब 3.90 लाख से लेकर 6.07 लाख के बीच रहेगी। इन फ्लैट्स की बुकिंग आगामी शनिवार से शुरू होगी। बुकिंग एमाउंट दस हजार रूपए रखा गया है।

टाटा कंपनी सूत्रों के अुनसार नैनो फ्लैट 400 वर्ग फीट में बनेंगे। इनकी बिक्री भी नैनो कार की तरह लॉटरी के जरिए ही की जाएगी। गरीबों को ध्यान में रखकर बनाए जाने वाले इन फ्लैट्स को कोई भी खरीद सकता है। फिलहाल यह स्कीम मंबई से शुरू होगी। बाद में इसे पूरे देश में फैलाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मंदी की मार के बीच रियल एस्टेट सेक्टर को भी बडी चोट पडी है। बडे-बडे बिल्डर इस समय मंदी की दुहाई देते हुए निर्माण कार्य पर ब्रेक लगाए हुए हैं।

मंदी की मार के बीच नैनो फ्लैट स्कीम आने से इस सेक्टर में हलचल मचनी तय लग रही है। हालांकि, अभी तक रियल एस्टेट से जुडी कंपनियों की ओर से बयान नहीं आए हैं। लेकिन, माना जा रहा है कि टाटा की शुभगृह स्कीम ने सबके कान खडे कर दिए हैं। अभी तक फ्लैट स्कीम या तो एलीट क्लास या फिर मिडिल क्लास वालों को ध्यान में रखकर बनाई जाती रही हैं। ऎसे में मुंबई जैसे महानगर में चार से छह लाख के बीच फ्लैट मिलना बडी बात होगी।

Comments (0)


Advertise Here
Advertise Here

INFORMATION

  • Log in
  • Entries RSS
  • Comments RSS
-->





 Type in