Archive | राज्य

अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन का आयोजन सी.एम.एस. में 22 सितम्बर को

Posted on 11 September 2013 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में ‘सेव द गर्ल चाइल्ड’ विषय पर चैथे ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन’’ का आयोजन आगामी 22 सितम्बर 2013 को सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडीटोरियम में किया जा रहा है। इस उच्चस्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में देश-विदेश के प्रख्यात मीडिया प्रमुख, पत्रकार, मनोवैज्ञानिक, विद्वान, शिक्षाविद् आदि प्रतिभाग कर रहे हैं, जो कन्या भ्रूण हत्या एवं बच्चों पर होने वाले अपराध व हिंसा पर अंकुश लगाने हेतु मीडिया, समाज तथा स्कूल की भूमिका’ पर अपने सारगर्भित विचार प्रस्तुत करेंगे। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य बालिकाओं तथा महिलाओं पर होने वाले अपराध व हिंसा पर अंकुश लगाने में सामाजिक जागरूकता उत्पन्न करना है। इस महत्वपूर्ण सम्मेलन के अन्तर्गत देश-विदेश की प्रख्यात हस्तियाँ ‘बालिकाओं पर होने वाले अपराध व हिंसा के संदर्भ में मीडिया, समाज तथा स्कूल की भूमिका’ पर विशेष चर्चा-परिचर्चा करेंगे, साथ ही आज का आधुनिक विश्व जो कि स्त्री-पुरूष की समानता तथा बराबरी के दर्जे पर खड़ा है उसमें बालिकाओं तथा महिलाओं पर जाति, धर्म, लिंग तथा अन्य कारणों से होने वाले भेदभाव तथा अन्याय के खिलाफ विरोध प्रगट किया जायेगा।

श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए देश-विदेश से जिन प्रख्यात विद्वानों, मीडिया प्रमुखों, पत्रकारों, शिक्षाविद्ों आदि की स्वीकृतियाँ प्राप्त हुई हैं, उनमें सुश्री किरन मेहरा करपेलमन, डायरेक्टर, यूनाइटेड नेशन्स इन्फार्मेशन सेन्टर फाॅर इण्डिया, नेपाल एण्ड भूटान, जस्टिस डा0 आदेल ओमर शरीफ, डिप्टी जीफ जस्टिस, सुप्रीम कन्स्टीटूयशन कोर्ट आॅफ इजिप्ट, सुश्री सुषमा कपूर, डेप्यूटी रिप्रेजेन्टेटिव, यू.एन. वोमेन इण्डिया, सुश्री शमीना शफीक, मेम्बर, नेशनल कमीशन फाॅर वोमेन, नई दिल्ली, श्री सतीश जैकब, एडीटर इन चीफ, न्यूज वायर सर्विस, इण्डिया, डा. सुनीता कृष्णन, फाउण्डर, प्राज्वला, हैदराबाद, सुश्री शंखमाला सेन, कोआर्डिनेटर, स्टाप ट्रैफिकिंग एण्ड आॅपरेशन्स आॅफ वोमेन एण्ड चिल्ड्रेन, श्री नवनीत सिकेरा, डी.आई.जी. लखनऊ रेंज, श्री मुकेश शर्मा, डायरेक्टर, मुंबई दूरदर्शन केन्द्र, श्री श्रिपल शकटावट, ब्यूरो हेड, पी7 न्यूज, जयपुर, सुश्री मीना शर्मा, प्राइम टाइम एंकर, दूरदर्शन न्यूज, नई दिल्ली, श्री अतुल कुमार, आफीसर इंचार्ज, यूनिसेफ स्टेट आफिस, सुश्री तनिष्ठा दत्ता, चाइल्ड प्रोटेक्शन, यूनीसेफ, श्री माइकल डी सालाबेरी, भूतपूर्व राजदूत, मिनिस्ट्री आॅफ फाॅरेन अफेयर्स, कनाडा, प्रोफेसर जान अटानासिओ, जज, विलियम हॅले एटवेल, चेयर आॅफ कन्स्टीटुशनल लाॅ एवं प्रोफेसर आॅफ लाॅ तथा पूर्व डीन, यूएसए, प्रोफेसर डा. मोहम्मद शहात अल जेन्डी, सैकेट्री जनरल, सुप्रीम काउन्सिल फाॅर इस्लामिक अफेयर्स, अल-अजहर, कायरो, इजिप्ट,  प्रोफेसर अब्राहीम अलजाजी, इण्टरनेशनल लाॅ एक्सपर्ट, लायर एण्ड यूनिवर्सिटी प्रोफेसर, जार्डन, सुश्री जेना सोराबजी, वाइस-चेयरमैन, राष्ट्रीय बहाई आध्यात्मिक सभा, सुश्री नाज़नीन रोहानी, सैकेट्री, राष्ट्रीय बहाई आध्यात्मिक सभा, नई दिल्ली आदि प्रमुख हैं।

श्री शर्मा ने बताया कि सीएमएस द्वारा आयोजित किये गये विगत तीन ‘अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन’’  को विश्वव्यापी प्रतिनिधित्व तथा समर्थन प्राप्त हुआ था जिसमें देश-विदेश के प्रतिनिधियों ने बालिकाओं तथा महिलाओं पर होने वाले अन्याय, अत्याचार तथा भेदभाव पर अपना कड़ा विरोध प्रगट किया था। ऐसा पूरा विश्वास है कि इस बार का चैथा सम्मेलन उद्देश्यपूर्णता तथा प्रभावपूर्णता की दृष्टि से और अधिक सफलतापूर्वक आयोजित होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

[email protected]

[email protected]

Comments (0)

पृथ्वी को हरा-भरा रखने व उसका दोहन बन्द करने की मार्मिक अपील के साथ अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड सम्पन्न

Posted on 11 September 2013 by admin

  • सेक्रेड हर्ट कान्वेन्ट स्कूल, लुधियाना, पंजाब ने जीती चैम्पियनशिप ट्राफी

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड का भव्य समापन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में हुआ। रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मुख्य अतिथि श्री आर. के. गुप्ता, विशेष सचिव, श्रम, ने दीप प्रज्वलित कर ‘पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह’ का विधिवत उद्घाटन किया एवं देश-विदेश के प्रतिभागी विजयी छात्रों को शील्ड, मैडल व सार्टिफिकेट प्रदान कर पुरष्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों की नामी-गिरामी हस्तियों की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा में चार चाँद लगा दिया। अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड की ओवरआॅल चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाकर सेक्रेड हर्ट कान्वेन्ट स्कूल, लुधियाना, पंजाब की टीम ने अपने ज्ञान विज्ञान का अभूतपूर्व परचम लहराया जबकि स्पेशल कैटेगरी में फ्यूचर फ्रेण्डली स्कूल का खिताब रायल इण्टरनेशनल स्कूल, श्रीलंका को मिला।

पुरस्कार वितरण समारोह में देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री आर. के. गुप्ता, विशेष सचिव, श्रम ने युवा पीढ़ी का आहवान किया कि वे विश्व पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने को संकल्पित हों। उन्होंने कहा कि विश्व का बदलता पर्यावरण आज मानवता के लिए चुनौती है, ऐसे में यह नितान्त आवश्यक है कि किशोर व युवा पीढी पर्यावरणीय चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हो। यह धरती सबकी है और यह सभी की जिम्मेवारी है कि इस धरती को हरा-भरा व खुशहाल बनाने में अपना योगदान दें।  सी.एम.एस. की प्रशंसा करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि इस तरह के समारोह किशोर व युवा पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का सराहनीय प्रयास है। edited-prize-distribution

अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड के भव्य पुरस्कार वितरण व समापन समारोह में सी.एम.एस. छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की सतरंगी छटा बिखेर कर देश-विदेश से पधारे छात्रों, टीम लीडरों व प्रख्यात विशेषज्ञों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भारतीय संस्कृति से सराबोर शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों से विदेशी मेहमान गद्गद व प्रफुल्लित दिखाई दिये साथ ही तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा आॅडीटोरियम गूँज उठा। कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व शान्ति प्रार्थना से हुआ। भारतीय संस्कृति में छिपी अनेकता में एकता को सुन्दर नृत्यों द्वारा मंच पर प्रस्तुत किया गया।

समापन अवसर पर देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड की संयोजिका व सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती नीति टंडन ने कहा कि आज की इस आधुनिक जीवन शैली में पर्यावरण संरक्षण का महत्व अत्यधिक बढ़ गया है अतः छोटे-बड़े सभी को मिलकर पर्यावरण के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह ओलम्पियाड लखनऊ के ही छात्रों में नहीं अपितु पूरे विश्व के छात्रों व युवा पीढ़ी में पर्यावरण संवर्धन की ऐसी लहर प्रवाहित की है, जो इस प्रकृति प्रदत्त धरती को हरी-भरी व खुशहाल बनाने में मददगार होगा। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सभी प्रतिभागी छात्रों को अपना आशीर्वाद दिया व उन्हें सभी मतभेद मिटाकर विश्व नागरिक बनकर समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस चार-दिवसीय आयोजन में विश्व पर्यावरण को शुद्ध रखने की जो भावना प्रवाहित हुई है, वह अवश्य ही ही एक दिन मूर्तरूप लेगी। डा. गाँधी ने विश्वास व्यक्त किया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड युवा पीढ़ी को पर्यावरणीय सुरक्षा का अग्रदूत बनाने के अपने लक्ष्य में सफल रहा है।

इससे पहले अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड के चैथे व अन्तिम दिन प्रातःकालीन सत्र में देश-विदेश से पधारे बाल पर्यावरणविद्ों ने अपने अनुभवों को बताते हुए कहा कि इस ओलम्पियाड में उन्होंने पर्यावरण के विभिन्न पहलुओं  से अवगत हुए तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने यह भी जाना कि शिक्षा सामाजिक परिवर्तन का एक सशक्त माध्यम भी है।  देश-विदेश से पधारे ये छात्र सी.एम.एस. की उच्चकोटि की व्यवस्था व खाने-पीने व रहने के प्रबन्ध से काफी प्रभावित हैं और सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी के विचारों से काफी प्रभावित दिखे।

सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि चार दिन तक चले इस अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड में श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, नाईजीरिया एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से लगभग 650 बाल पर्यावरणविद्ों ने विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओ में अपने ज्ञान-विज्ञान का अभूतपूर्व प्रदर्शन करने के साथ ही सारे विश्व में हरित क्रान्ति का बिगुल फूँका। श्री शर्मा ने कहा कि हालाँकि यह अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड आज सम्पन्न हो गया परन्तु इसके माध्यम सी.एम.एस. ने पर्यावरण संवर्धन की जो मशाल जलाई है, उसकी रोशनी सारे विश्व में अवश्य फैलेगी।

चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड के परिणाम

भाषण प्रतियोगिता

प्रथम सेक्रेड हर्ट स्कूल, लुधियाना, पंजाब

द्वितीय शारदा मन्दिर स्कूल, पणजी, गोआ

तृतीय सिटी इण्टरनेशनल स्कूल, लखनऊ

तृतीय सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर तृतीय कैम्पस

स्ट्रीट प्ले प्रतियोगिता

प्रथम बाल भारती पब्लिक स्कूल, पीतमपुरा, नई दिल्ली

द्वितीय विद्याशिल्प स्कूल (प्रथम), बंगलोर

तृतीय विद्याशिल्प स्कूल (द्वितीय), बंगलोर

तृतीय शशिधान डे स्कूल, गुजरात

रिप वैन विन्कल (ड्रामेटिक्स) प्रतियोगिता

प्रथम सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर कैम्पस

द्वितीय कैम्ब्रियन स्कूल, ढाका, श्रीलंका

तृतीय सेंट जूड्स स्कूल, उत्तराखंड

तृतीय लामार्टिनियर गल्र्स कालेज, लखनऊ

कोरियोग्राफी प्रतियोगिता

प्रथम सेक्रेड हर्ट स्कूल, लुधियाना, पंजाब

द्वितीय रीवरसाइड पब्लिक स्कूल, तमिलनाडु

तृतीय सनबीम स्कूल, लहरतारा, वाराणसी

तृतीय शशिधान डे स्कूल, गुजरात

रिसाइक्लिंग क्राफ्ट प्रतियोगिता

प्रथम सावित्री पब्लिक स्कूल

द्वितीय सेठ आनन्दराम जयपुरिया स्कूल, कानपुर

तृतीय लखनऊ पब्लिक स्कूल, लखनऊ

इन्वार्यनमेन्ट क्विज प्रतियोगिता

प्रथम बाल भारती पब्लिक स्कूल, पीतमपुरा, नई दिल्ली

द्वितीय विद्याशिल्प स्कूल (द्वितीय), बंगलोर

तृतीय सेंट कबीर रेजीडेन्शियल स्कूल, हिसार, हरियाणा

पेन्ट योर फ्यूचर प्रतियोगिता

प्रथम सिटी इण्टरनेशनल स्कूल, लखनऊ

द्वितीय सेक्रेड हर्ट स्कूल, लुधियाना, पंजाब

तृतीय लखनऊ पब्लिक स्कूल, लखनऊ

शूट आउट प्रतियोगिता

प्रथम सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर कैम्पस

द्वितीय सेक्रेड हर्ट स्कूल, लुधियाना, पंजाब

तृतीय गैलेक्सी पब्लिक स्कूल, नेपाल

तृतीय लामार्टिनियर गल्र्स कालेज, लखनऊ

फ्यूचर फ्रेण्डली स्कूल प्रतियोगिता

रायल इण्टरनेशनल स्कूल, श्रीलंका

ओवरआॅल चैम्पियनशिप

सेक्रेड हर्ट स्कूल, लुधियाना, पंजाब

रनर अप

बाल भारती पब्लिक स्कूल, पीतमपुरा, नई दिल्ली

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

[email protected]

[email protected]

Comments (0)

अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड का भव्य उद्घाटन

Posted on 07 September 2013 by admin

  • श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश व देश के विभिन्न प्रान्तों से  पधारी छात्र टीमों का लखनऊ में भव्य स्वागत

edited-group-of-participantsसिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर नगर (द्वितीय कैम्पस) द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड दिनाँक 7 सितम्बर से सी.एम.एस. कानपुर रोड आडिटोरियम में प्रारम्भ हो रहा है। कल सायं 5.00 बजे प्रदेश के लोकनिर्माण एवं सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में मुख्य अतिथि के रूप में पधार कर अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड का भव्य उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है।

श्री शर्मा ने बताया कि इस ओलम्पियाड में प्रतिभाग हेतु देश-विदेश की प्रतिभागी टीमों का लखनऊ आगमन लगातार जारी है। श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश व देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारी छात्र टीमों का आज लखनऊ की सरजमीं पर भव्य स्वागत हुआ। विदेशों से पधारे ये छात्र भी लखनऊ पहुँचने पर काफी प्रसन्नचित्त दिख रहे थे और सभी में इस अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव में प्रतिभाग करने का जोश देखने लायक था। आज लखनऊ पधारी इन छात्र टीमों में स्वर्णभूमि विद्यालय, काठमाण्डू, नेपाल, नालन्दा कालेज, श्रीलंका, गैलेक्सी पब्लिक स्कूल, नेपाल, लिटिल एन्जिल्स स्कूल, नेपाल, कैम्ब्रियन स्कूल, बांग्लादेश आदि प्रमुख हैं।

श्री शर्मा ने बताया कि देश के विभिन्न भागों से पधारे छात्र दलों का भी आज भव्य स्वागत किया गया। आज लखनऊ पधारने वाली टीमों में सनबीम स्कूल, लहरतारा, वाराणसी, विद्याशिल्प स्कूल, बंगलोर, रीवरसाइड पब्लिक स्कूल, तमिलनाडु, बाल भारती पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली, सेक्रेड हर्ट कान्वेन्ट स्कूल, लुधियाना, पंजाब, कार्मेल जूनियर कालेज, जमशेदपुर, झारखण्ड, भारतीय विद्या भवन, महाराष्ट, प्रगति विद्यापीठ, ग्वालियर, शारदा मन्दिर स्कूल, गोआ आदि प्रमुख हैं। श्री शर्मा ने बताया कि आज देर रात एवं कल प्रातः तक और भी अनेक टीमों के आने की संभावना है।

edited-teams-arrivedश्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के तत्वावधान में चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय  पर्यावरण ओलम्पियाड का आयोजन 7 से 10 सितम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, नाइजीरिया एवं भारत के लगभग 500 छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। श्री शर्मा ने बताया कि कल 7 सितम्बर को अपरान्हः 1.15 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में विभन्न देशों से पधारे प्रतिभागी छात्र पत्रकारों से रूबरू होंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

[email protected]

[email protected]

Comments (0)

शिक्षक दिवस पर सी.एम.एस. शिक्षकों ने निकाला विशाल ‘चरित्र निर्माण मार्च’

Posted on 06 September 2013 by admin

  • 51 लाख रुपये के पुरस्कारों से नवाजे गये सी.एम.एस. शिक्षक

edited-march2 सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर आज ‘शिक्षक सम्मान समारोह’ का भव्य आयोजन सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में सम्पन्न हुआ, जिसमें सी.एम.एस. के कर्तव्यपरायण व विद्वान शिक्षकों को उनकी अतुलनीय सेवाओं के लिए सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया गया। इस भव्य समारोह में सी.एम.एस. के सभी कैम्पस के लगभग 2000 से अधिक शिक्षकों, प्रधानाचार्याओं व अन्य कार्यकर्ताओं को इक्यावन लाख रूपये के नगद पुरस्कार एवं अन्य उपयोगी वस्तुयें, सार्टिफिकेट, मैडल व गाउन पहनाकर विशेष रूप से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। समारोह की खास बात रही कि इस अवसर पर विद्वान शिक्षकों के पूज्यनीय माताजी-पिताजी को भी सम्मानित किया गया। विद्वान शिक्षकों की माताजी को फलों व फूलों से तौलकर ‘रानी माँ’ की उपाधि से सम्मानित किया गया जबकि उनके पिताजी को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। इससे पहले सी.एम.एस. के संगीत  शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच ‘शिक्षक सम्मान समारोह’ का भव्य उद्घाटन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे काउन्सिल फाॅर द इण्डियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन, नई दिल्ली के चीफ एक्जीक्यूटिव एवं सेक्रेटरी श्री गैरी अराथून ने देश के महान शिक्षक, विचारक व पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्र्यापण एवं दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर श्री अराथून की पत्नी श्रीमती अनीता अराथून विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।

edited-garlandingइस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि श्री गैरी अराथून, चीफ एक्जीक्यूटिव एवं सेक्रेटरी, काउन्सिल फाॅर द इण्डियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन, नई दिल्ली ने सी.एम.एस. शिक्षकों को ‘शिक्षक दिवस’ की बधाई देते हुए आज जरूरत है कि हमारे शिक्षक डा. राधाकृष्ण के विचारों से प्रेरणा लें व उनके विचारों को आत्मसात करें। शिक्षा का सही अर्थ छात्रों को केवल किताबी ज्ञान देना नहीं, वरन् उनकी पूरी जीवन शैली को सुगठित करना है। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि वे बच्चों में सही समय पर सही निर्णय लेने की क्षमता विकसित करें। श्री अराथून ने सी.एम.एस. शिक्षकों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी शिक्षकगण अतुलनीय कार्य करते हैं एवं अब जरूरत है कि बदलते युग के अनुसार नये-नये सृजनात्मक विचार प्रदान कर बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करें। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि सी.एम.एस. शिक्षक प्रारम्भ से ही छात्रों को विश्व शान्ति, विश्व एकता एवं वसुधैव कुटुम्बकम् के विचारों से ओतप्रोत कर रहे हैं।

इस भव्य समारोह में वर्ष 2012-2013 हेतु आई.एस.सी. सेक्शन के सर्वश्रेष्ठ शिक्षिक घोषित किए गये सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के कम्प्यूटर टीचर श्री अवनीश श्रीवास्तव व फिजिकल एजुकेशन टीचर श्री अनिल श्रीवास्तव एवं आई.सी.एस.ई. सेक्शन में सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की कम्प्यूटर शिक्षिका सुश्री रीमा वोहरा को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रू. 31,022/-, रू. 16,265/- एवं रु. 36,740/- की धनराशि का चेक प्रदान कर पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया एवं इन तीनों सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों के प्रेरणास्रोत उनके माताजी व पिताजी को फलों एवं फूलों से तौलकर व शाल पहनाकर सार्वजनिक रूप से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगितायें सफलतापूर्वक आयोजित करने हेतु सी.एम.एस. की विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याओं तथा इनमें प्रथम पुरस्कार जीतने वाले छात्रों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया, साथ ही साथ देश-विदेश में भारत का गौरव बढ़ाने वाली प्रधानाचार्याओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। कुल मिलाकर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सी.एम.एस. परिवार के सभी शिक्षकों व कार्यकर्ताओं को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। edited-teachers1

इससे पहले समारोह का शुभारम्भ सर्व-धर्म एवं विश्व शान्ति प्रार्थना से हुआ। इस अवसर पर सी.एम.एस. शिक्षकों ने जहाँ एक ओर एक से बढ़कर एक शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों से समाँ बाँधकर सम्पूर्ण आॅडिटोरियम को ईश्वरीय एकता व आध्यात्मिक से सराबोर कर दिया तो वहीं दूसरी ओर ‘वल्र्ड पार्लियामेन्ट’ की शानदार प्रस्तुति से सभी को भावी पीढ़ी के सर्वांगीण विकास हेतु प्रेरित किया। ‘वल्र्ड पार्लियामेन्ट’ के अन्तर्गत सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस के शिक्षकों ने ‘कन्टेन्ट आॅफ एजुकेशन फाॅर द ट्वेन्टी फस्र्ट सेन्चुरी’ विषय पर अपने सारगर्भित विचारों से शिक्षा पद्धति के नये आयाम उद्घाटित किए एवं भावी पीढ़ी के सर्वांगीण विकास की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर लघु फिल्म  ‘अमेजिंग स्कूल’ प्रदर्शित की गई जिसे यूरोन्यूज नेटवर्क ने खासतौर पर सी.एम.एस. शिक्षा पद्धति पर बनाया था।

इससे पहले सी.एम.एस. के क्वालिटी अश्योरेन्स एवं इनोवेशन डिपार्टमेन्ट की हेड सुश्री सुस्मिता बासु ने शिक्षकों, गणमान्य अतिथियों व उपस्थित दर्शकों का हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन किया। इस अवसर पर अपने उद््बोधन में सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व चीफ आॅपरेटिंग आॅफीसर प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने शिक्षकों की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि आप सभी शिक्षकों के बदौलत सी.एम.एस. आज शिक्षा जगत में नये-नये आयाम स्थापित कर रहा है एवं  छात्रों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु आधुनिकतम तकनीकों का उपयोग कर रहा है, जिनमें इन्टरएक्टिव बोर्ड  एवं ई.आर.पी. सिस्टम आदि प्रमुख हैं। उन्होंने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि आपकी बदौलत ही सी.एम.एस. छात्र आज सेवा भावना व पर्यावरण जैसे सामाजिक विषयों में ज्यादा रुचि ले रहे हैं।

edited-weighingइस अवसर पर अपने उद्बोधन में सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. शिक्षकों के प्रति कोटि-कोटि आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज सी.एम.एस. जिस मुकाम पर खड़ा है, निःसंदेह उसका श्रेय आप सभी शिक्षकों व प्रधानाचार्याओं को जाता है। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों को उच्च चारित्रिक व नैतिक शिक्षा देने की अपील करते हुए कहा कि आप डा. राधाकृष्ण के विचारों से प्रेरणा लें व उनके विचारों को आत्मसात करें। समारोह के अन्त में सी.एम.एस. की संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. (श्रीमती) भारती गाँधी ने सभी विद्वान शिक्षकों, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व अन्य गणमान्य नागरिकों के प्रति अपना हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पाँच बच्चों से शुरू हुए इस विद्यालय में आज सैंतालीस हजार से अधिक बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, यह सब आप महान शिक्षकों की बदौलत ही संभव हुआ है। आपके अथक प्रयास व कर्तव्य परायणता की बदौलत ही सी.एम.एस. छात्र आज सारे विश्व में विश्व शान्ति, विश्व एकता एवं वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना को प्रवाहित कर रहे हैं एवं एक नई विश्व व्यवस्था में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर आज सी.एम.एस. के दो हजार से अधिक शिक्षक/शिक्षिकाओं व कार्यकर्ताओं ने विशाल ‘चरित्र निर्माण मार्च’ निकालकर युवा पीढ़ी के चरित्र निर्माण की पुरजोर अपील की एवं भावी पीढ़ी को चरित्रिक व मानवीय गुणों से युक्त बनाने का आहवान किया। सी.एम.एस. शिक्षकों का यह विशाल मार्च आज प्रातः कानपुर रोड स्थित पुरानी चुंगी से प्रारम्भ हुआ एवं सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम पहुँचकर एक विशाल सभा में बदल गया। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व डा. (श्रीमती) भारती गाँधी ने सी.एम.एस. शिक्षकों के इस विशाल मार्च की अगुवाई की। इस अवसर पर सी.एम.एस. के सभी कैम्पस की प्रधानाचार्याएं, शिक्षाविद् व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर सी.एम.एस. शिक्षकों ने प्रतिज्ञा की कि हम तब तक दम नहीं लेंगे जब तक छात्रों में चरित्र निर्माण व धार्मिक एकता की नींव मजबूत नहीं कर देंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

[email protected]

[email protected]

Comments (0)

यूनाइटेड किंगडम के अण्डर-ग्रेजुएट छात्रों का 9 सदस्यीय दल सी.एम.एस. की शिक्षा पद्धति के अध्ययन हेतु लखनऊ में

Posted on 04 September 2013 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल की शिक्षा पद्धति के अध्ययन हेतु ब्रिटिश काउन्सिल, यू.के. के अण्डर-ग्रेजुएट छात्रों का 9-सदस्यीय दल इन दिनों सी.एम.एस. की शैक्षिक यात्रा पर लखनऊ पधारा है। इस शैक्षिक यात्रा के दौरान इंग्लैण्ड से पधारा छात्र सी.एम.एस. की ब्राडर एण्ड बोल्डर शिक्षा पद्धति का गहराई से अध्ययन करेगा एवं 21वीं सदी के अनुरूप सी.एम.एस. छात्रों को प्रदान की जा रही शिक्षा पर व्यापक विचार विमर्श करेगा। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी। श्री शर्मा ने बताया कि सीएमएस का मानना है कि विश्व स्तर पर हो रहे बदलावों को देखते हुए 21वीं सदी की शिक्षा का स्वरूप ऐसा होना चाहिए जो बालक के दृष्टिकोण को संकुचित राष्ट्रीयता से विकसित करके विश्वव्यापी बनाये। श्री शर्मा ने बताया कि इससे पहले सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी के मार्गदर्शन में यू.के छात्र दल के लखनऊ पधारने पर भारतीय परम्परानुसार हार्दिक स्वागत किया गया। यू.के. से पधारा यह दल 6 सितम्बर तक लखनऊ में रहेगा।  edited-british-delegation

श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. की शैक्षिक यात्रा के अन्तर्गत यू.के. के पधारे सदस्य सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पसों में प्रतिदिन होने वाली सर्व-धर्म प्रार्थना सभा में शामिल हुए तथापि सीनियर तथा जूनियर सेक्शन के छात्रों के साथ कक्षा में शामिल हुए। यह छात्र दल प्री-प्राइमरी तथा प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों की पढ़ाई से भी रूबरू हुए एवं विद्यालय के शिक्षकों व प्रधानाचार्या से विचार विमर्श किया। यू.के. से पधारे इस छात्र दल ने बख्शाी का तालाब इण्टर कालेज तथा ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के बच्चों से भी मिले। इसके अलाया यू.के.  से पधारा यह दल सी.एम.एस. गोमती नगर, सी.एम.एस. कानपुर रोड आदि कैम्पस का भ्रमण करेगा एवं 5 सितमबर को आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में शामिल होगा।

एक अनौपचारिक वार्ता में सी.एम.एस. के शैक्षिक अनुभवों के बारे में बताते हुए यू.के. से पधारे छात्रों ने कहा कि इस यात्रा से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है और निश्चित ही विश्व एकता की शिक्षा 21वीं सदी की सबसे बड़ी आवश्यकता है। हम सब मिलकर ‘विश्व एकता’ की आवाज उठायेंगे और सभी देशों में प्यार व शान्ति का वातावरण बनेगा। दल के सदस्यों ने कहा कि सीएमएस द्वारा प्रदान की जा रही संतुलित शिक्षा, विश्वव्यापी तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण से हम बहुत अधिक प्रभावित हैं। यू.के. से पधारे 9 सदस्यीय छात्र दल के सदस्यों में सुश्री रुख इरविन, सुश्री प्रिया डाजी, सुश्री हैदी चैम्बरलिन, सुश्री ईशा मग्गू, सुश्री फिओना नियुफेल्ड, सुश्री एलन डोचर्टी, श्री विलियम हैजल, श्री कैस्पर ओरलैण्डो डैकोस्टालुईस एवं श्री एरिक मिल्टन लोनरोथ शामिल हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

[email protected]

[email protected]

Comments (0)

सी.एम.एस. चैक कैम्पस द्वारा ‘सी.आई.एस.वी. नेशनल प्रजेन्टेशन’ समारोह

Posted on 03 September 2013 by admin

  • रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा एकता व शान्ति का संदेश दिया सी.एम.एस. छात्रों ने

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चैक कैम्पस द्वारा आयोजित दो दिवसीय चिल्ड्रेन्स इन्टरनेशनल समर विलेज (सी.आई.एस.वी.) मिनी कैम्प का भव्य समापन सी.एम.एस. कानपुर रोड आडिटोरियम में ‘‘नेशनल प्रेजेन्टेशन समारोह’’ के साथ बड़ी धूम-धाम से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जहाँ बच्चों ने देश-विदेश के लोक नृत्यों का पारम्परिक रंग-बिरंगी वेशभूषा में प्रस्तुतीकरण करके हँसते-गाते एक विश्व परिवार की अनुभूति करायी तो वहीं दूसरी ओर सर्व-धर्म व विश्व शान्ति प्रार्थना के भव्य प्रस्तुतीकरण के द्वारा सभी बच्चों ने एक-साथ मिलकर ‘सारे विश्व में एकता व शान्ति राज्य कायम हो’ का सन्देश सारी मानव जाति को दिया। विश्व एकता तथा विश्व शान्ति से ओतप्रोत शिक्षात्मक व प्रेरणादायी कार्यक्रमों ने सभी को लघु विश्व में जीने का अहसास पूरे समारोह में कराया।  edited-cisv-presentation-2

कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व शांति प्रार्थना के प्रस्तुतीकरण से हुआ जिसके माध्यम से ‘सारे विश्व में शान्ति हो’ का संदेश प्रवाहित हुआ। छात्रों ने प्रार्थना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे प्रभु की निकटता पाने का एक माध्यम बताया। इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने अभिभावकों व दर्शकों का दिल जीत लिया। विद्यालय के बच्चों में अधिक से अधिक शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रतिभाग करने की होड़ लगी थी साथ ही अभिभावकों का उत्साह भी देखते ही बनता था।

edited-cisv-presentation-1इस अवसर पर सी.एम.एस. चैक कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती साधना बेदी ने सभी छात्रों की हार्दिक प्रशंसा करते हुए कहा कि इन नन्हें-मुन्हें छात्रा ने अपनी कलात्मक प्रतिभा से सभी को एक ऐसी सुखद अनुभूति करायी कि जैसे जीवन के आनन्द की कोई सीमा ही नही है। श्रीमती बेदी ने आगे कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहता है। हमारा मानना है कि हम बालक को आध्यात्मिक, भौतिक व नैतिक ज्ञान की शिक्षा देकर ही उसे समाज का प्रकाश बना सकते हैं और इसी उद्देश्य को लेकर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. इस तरह के आयोजनों द्वारा पूरे विश्व को जो शुभ सन्देश दे रहा है वह हमारी संस्कृति, शिक्षा एवं आदर्श वसुधैव कुटुम्बकम् के अनुकूल है। इस तरह के बाल शिविर आयोजित करने का उद्देश्य बच्चों में बाल्यावस्था से ही यह संकल्प पैदा करना है कि वे सारी दुनियाॅ में प्यार, अमन, चैन, शान्ति व विश्व एकता कायम करके ही दम लेंगे। यदि पूरे विश्व में भाईचारा, ईश्वरीय शिक्षा व सभी देशों के बीच सामन्जस्य का वातावरण तैयार किया जायंे तो आत्मीयता से भरी एक सुन्दर दुनिया बन सकती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

[email protected]

[email protected]

Comments (0)

सी.एम.एस. अशर्फाबाद कैम्पस के छात्रों ने निकाला ‘सामाजिक सद्भाव मार्च’

Posted on 03 September 2013 by admin

  • सामाजिक सौहार्द की पुरजोर अपील की सी.एम.एस. छात्रों ने

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस के मेधावी छात्रों ने  एक विशाल ‘‘सामाजिक सद्भाव मार्च’’ निकालकर सामाजिक सौहार्द की पुरजोर अपील की एवं विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक समुदायों के मध्य परस्पर विश्वास एवं एकता का अभूतपूर्व संदेश दिया। सी.एम.एस. अशर्फाबाद कैम्पस के छात्रों ने अशर्फाबाद के विभिन्न गली-मोहल्लों में घूम-घूमकर समाज में सहयोग, शान्ति, सद्भाव, सौहार्द का अभूतपूर्व उल्लास जगाया एवं जन-समुदाय से समाज के पुनरुत्थान का संदेश दिया। इससे पहले सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने झंडी दिखाकर ‘‘सामाजिक सद्भाव मार्च’’ को रवाना किया। इस अवसर पर लखनऊ के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। edited-communal-harmony-march

अशर्फाबाद की गलियों में अत्यन्त अनुशासित ढंग से पंक्तिबद्ध छात्रों का यह विशाल मार्च अत्यन्त ही मनोहारी दृश्य प्रस्तुत कर रहा था। जहाँ एक ओर हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आदि विभिन्न धर्मावलम्बियों की वेशभूषा में सुसज्जिल सी.एम.एस. छात्र अपने हाथों में सभी धर्मों के अवतारों तथा महापुरूषों के सद्वाक्यों की तख्तियाँ लेकर सभी को सामाजिक सद्भाव एवं सामाजिक एकता के लिए प्रेरित कर रहे थें तो वहीं दूसरी ओर अशर्फाबादवासियों ने भी सी.एम.एस. छात्रों का खूब उत्साहवर्धन किया। सड़कों के किनारे पर खडे जन-समुदाय ने सामाजिक एकता व शान्ति को बढ़ावा देने हेतु सी.एम.एस. छात्रों की इस मुहिम का सभी ने पुरजोर समर्थन किया। इस विशाल मार्च में अशर्फाबाद कैम्पस के छात्रों ने ‘ईश्वर एक है, धर्म एक है तथा मानव जाति एक है’ का पुरजोर संदेश देने के साथ ही बीमार, गरीब, असहाय तथा मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर बच्चों एवं व्यक्तियों की सहायता के लिए शिया यतीम खाना, हिन्दू अनाथ आश्रम, क्रिशियन अनाथालय आदि समाज सेवी संस्थाओं को मदद करने की अपील भी की।

इससे पहले ‘सामाजिक सद्भाव मार्च’ को रवाना करते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने अपने संबोधन में कहा कि सामाजिक प्रगति व उत्थान के लिए धार्मिक एकता तथा विश्व एकता आज की अनिवार्य आवश्यकता है जिसकी शिक्षा बच्चों को बाल्यावस्था से देने की बहुत आवश्यकता है। आज हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य बच्चों की चेतना का विकास करना है, ताकि हम उन नैतिक मूल्यों को फिर से स्थापित कर भारत को गौरव प्रदान कर सकें। सी.एम.एस. अशर्फाबाद कैम्पस की प्रधानाचार्या सुश्री अर्चना पाण्डे ने कहा कि इस सामाजिक सद्भाव मार्च का उद्देश्य समस्त जनमानस में मानव मात्र हेतु प्रेम का संचार करना है एवं इस तथ्य को उद्घाटित करना है कि मानवता का धर्म ही शाश्वत सत्य है। उन्होंने कहा कि बिना धार्मिक एकता के सामाजिक एकता व विश्व एकता की कल्पना नहीं की जा सकती, ऐसे में आज भावी पीढ़ी को यह समझाने की आवश्यकता है कि सभी धर्मों का उद्देश्य एक ही है ‘मानव धर्म’ और सभी धर्म हमें एक ही परमपिता परमात्मा की ओर ले जाते हैं।

सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्र शैक्षिक क्षेत्र में नये-नये कीर्तिमान स्थापित करने के साथ ही विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भी जोरदार भागीदारी कर समाज के पुनरुत्थान को संकल्पित हैं और सी.एम.एस. अशर्फाबाद कैम्पस का यह विशाल मार्च भी इन्ही प्रयासों की एक कड़ी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

[email protected]

[email protected]

Comments (0)

सी.एम.एस. गोमती नगर में विश्व एकता सत्संग अपने अहं का नाश करके सहनशील बनें — डा. (श्रीमती) भारती गाँधी, प्रख्यात शिक्षाविद् व संस्थापिका-निदेशिका, सी.एम.एस.

Posted on 03 September 2013 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर सभागार में आयोजित विश्व एकता सत्सग में बोलते हुए  सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद्, बहाई धर्मानुयाई डा. भारती गाँधी ने कहा कि सहनशीलता मनुष्यों विशेषकर माताओं के लिए आवश्यक है तभी उनके बच्चे महान बनेंगे। मातायें सहनशील होंगी तो घर में एकता होगी और बच्चों का पालन पोषण अनुकूल वातावरण में होगा और बच्चे एकता का महत्व समझेंगे। यही बच्चे आगे चलकर समाज, देश तथा विश्व में एकता स्थापित करने में सफल होंगे। डा. गाँधी ने आगे कहा कि सहनशील व्यक्तियों को ईश्वर की विशेष कृपा इहलोग एवं परलोक दोनों स्थानों पर पूर्णरूपेण प्राप्त होती है।

विश्व एकता सत्संग में आज सी.एम.एस. अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) के छात्रों ने एक से बढ़कर एक शानदार आध्यात्मिक एवं नैतिक विचारों से परिपूर्ण शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जहाँ एक ओर इन छात्रों ने प्रार्थना, सद्विचार व नृत्य नाटिका आदि के माध्यम से आध्यात्मिक विचारों की गंगा प्रवाहित की तो वहीं दूसरी ओर ‘ये पत्तियां ये ठंडी हवा, ये सारा जहां है तेरा…’ आदि भक्ति गीतों से सम्पूर्ण आॅडिटोरियम को ईश्वरीय आभा से परिपूर्ण कर दिया। सत्संग में उपस्थित सभी नागरिकों ने जोरदार तालियाँ बजाकर सी.एम.एस. छात्रों की खूब हौसलाअफजाई की। इस अवसर पर छात्रों ने अभिभावक भी अपने बच्चों के चरित्र निर्माण, व्यक्तित्व विकास एवं सामाजिकता के समुचित ज्ञान के प्रदर्शन से गद्गद दिखे। सत्संग में सी.एम.एस. अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति कश्यप समेत कई मूर्धन्य विद्वान उपस्थित थे।

विश्व एकता सत्संग में उपस्थित विभिन्न विद्वानों ने भी अपने सारगर्भित विचारों से इस आयोजन को गरिमा प्रदान की। इस्लाम धर्मानुयायी श्री आब्दी ने कहा कि हम सभी धर्मों में एकता चाहते हैं। मनुष्य अपने अंतर्मन में प्रेम की भूख एवं परोपकार की भावना जागृत करें, तभी विश्व में एकता व शांति आयेगी। श्री आब्दी ने कहा कि इच्छाओं पर नियन्त्रण रखने से खुशी बढ़ती है। वरिष्ठ पत्रकार श्री वीर विक्रम बहादुर मिश्र ने कहा कि सिर्फ किताबी ज्ञान से नहीं बल्कि आध्यात्मिक एवं नैतिक शिक्षा के सहयोग से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। कार्यक्रम का समापन मास्टर रोशन गाँधी फारुखी के शांति गीत ‘टीचिंग पीस आॅफ अराउण्ड, यू एण्ड मी एवरी सिटी, एवरी टाउन’ से हुआ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

[email protected]

[email protected]

Comments (0)

पुस्तक ‘जिद, जुनून, जिन्दादिली’ का विमोचन 8 सितम्बर को

Posted on 03 September 2013 by admin

प्रख्यात साहित्यकार व लेखक पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ द्वारा लिखित पुस्तक ‘जिद, जुनून, जिन्दादिली’ का भव्य विमोचन समारोह आगामी 8 सितम्बर, रविवार को अपरान्हः 3.30 बजे सी.एम.एस. गोमती नगर आॅडिटोरियम, लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है। उर्दू भाषा में प्रकाशित इस पुस्तक के भव्य विमोचन की तैयारियां जोर-शोर से जारी है। यह जानकारी पुस्तक विमोचन समारोह के संयोजक श्री प्रवीण शुक्ला ने दी है। श्री शुक्ला ने बताया कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी, फारसी विश्वविद्यालय के वाइस-चांसलर डा. अनीस अंसारी, पूर्व आई.ए.एस. मुख्य अतिथि के रूप में पधारकर पुस्तक का विमोचन करेंगे जबकि प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापक विमोचन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। श्री शुक्ला ने बताया कि इस अवसर पर समाज, शिक्षा, साहित्य, पत्रकारिता, प्रशासन आदि अनेक क्षेत्रों की मूर्धन्य हस्तियाँ, विभिन्न धर्मावलम्बी एवं लखनऊ शहर के तमाम गणमान्य नागरिक समारोह की गरिमा को बढ़ायेंगे।

श्री शुक्ला ने बताया कि पुस्तक ‘जिद, जुनून, जिन्दादिली’ उर्दू भाषा में प्रकाशित हुई है। यह पुस्तक समाज के सभी छोटे-बड़े सदस्यों के लिए अत्यन्त उपयोगी एवं किशोर व युवा पीढ़ी को एक नई राह दिखाने वाली प्रेरणादायी पुस्तक है। उर्दू भाषा में प्रकाशित होने के कारण इस पुस्तक का महत्व और अधिक बढ़ जाता है क्योंकि यह समाज के उर्दू पाठकों तक अपनी पहुंच बनायेगी, साथ ही मदरसों आदि में तालीम हासिल करने वाले छात्रों को भी आत्मविश्वास से लबालब करेगी। इस पुस्तक के माध्यम से पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ ने भावी पीढ़ी को सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाकर शून्य से शिखर पर पहुँचने की प्रेरणा देने का प्रयास किया है। श्री शुक्ला ने विश्वास व्यक्त किया कि उर्दू भाषा की यह पुस्तक समाज को जोड़ने वाली पुस्तक साबित होगी और आज के बदलते सामाजिक परिवेश में बच्चों की सही परवरिश के लिए मददगार सिद्ध होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

[email protected]

[email protected]

Comments (0)

सी.एम.एस. आर.डी.एस.ओ. कैम्पस द्वारा ‘पैरेन्ट्स डे एवं ग्रैण्डपैरेन्ट्स डे’ का भव्य आयोजन

Posted on 03 September 2013 by admin

  • बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा देखकर गद्गद् हो गये अभिभावक

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आर.डी.एस.ओ. कैम्पस द्वारा ‘पैरेन्ट्स डे एवं ग्रैण्डपैरेन्ट्स डे’ बड़े धूमधाम से उमंग व उल्लास से सराबोर वातावरण में सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। समारोह में छात्रों के दादा-दादी व नाना-नानी को विशेष रूप से आमन्त्रित किया गया था। इस भव्य समारोह में अपने नाचते-गाते बच्चों की बहुमुखी एवं बाल सुलभ प्रतिभा को देखकर दादा-दादी व नाना-नानी गदगद हो गये एवं जोरदार तालियां बजाकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इससे पहले मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री ताहिर इकबाल, रजिस्ट्रार आॅफ सोसाइटीज, ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री इकबाल ने कहा कि हमें बच्चों को अच्छा संसार देने की शुरूआत घर-परिवार से करनी चाहिए। ऐसे कार्यक्रम बच्चों में निहित प्रतिभा को विकसित करने का सुअवसर प्रदान करते हैं। इस समारोह के भव्य आयोजन हेतु उन्होंने सी.एम.एस. आर.डी.एस.ओ. कैम्पस की प्रधानाचार्या सुश्री एस. मंशारमानी को हार्दिक बधाई दी।edited-parents-evening1

समारोह का शुभारम्भ बच्चों द्वारा प्रस्तुत सर्व-धर्म प्रार्थना से हुआ जिसने सभी के हृदयों को प्रभु प्रेम से भर दिया। विश्व शान्ति प्रार्थना में बच्चों ने विभिन्न देशों के राष्ट्रीय ध्वज हाथों में लेकर ‘सारे विश्व में शान्ति हो’ का जयघोष बड़े ही प्रभावशाली ढंग से किया। विभिन्न प्रान्तों के लोक नृत्यों के प्रस्तुतीकरण द्वारा अनेकता में एकता, सहयोग, सहकार एवं सामूहिकता का अभूतपूर्व एवं विराट दृश्य प्रस्तुत करके सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। बच्चांे ने वल्र्ड पार्लियामेन्ट प्रस्तुतिकरण द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय न्यायिक व्यवस्था की स्थापना एवं उसके प्रति सम्मान हेतु ”विश्व संसद“ बनाने की आवश्यकता की ओर सभी का ध्यान आकर्षित किया।

सी.एम.एस. आर.डी.एस.ओ. कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती स्वप्ना मंशारमानी ने इस अवसर पर छात्रों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें अभिभावकों का जो सहयोग बराबर मिलता है यह उसी का परिणाम है। सी.एम.एस. में शिक्षा के माध्यम से ऐसे प्रयास किये जा रहे है जिसके द्वारा प्रत्येक बालक ईश्वर की शिक्षाओं का पालन करें और इस बात को आत्मसात कर सकें कि मानव जाति की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि इस तरह के समारोहedited-parents-evening2द्वारा अभिभावकों को इस बात के लिए प्रेरित करना है कि बालक की प्रथम पाठशाला घर है। उन्होंने अभिभावकों का आह्वान किया कि भावी पीढ़ी के चारित्रिक, नैतिक व आध्यात्मिक उत्थान के लिए संकल्पबद्ध हों एवं बच्चों को नैतिकता एवं आध्यात्मिकता का वातावरण घर व विद्यालय में उपलब्ध कराकर आदर्श विश्व समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करें। डा. गाँधी ने अभिभावकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक बालक को अच्छा और स्मार्ट बनाने का विद्यालय का लक्ष्य अभिभावकों के सहयोग से ही पूरा हो सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

[email protected]

[email protected]

Comments (0)


Advertise Here
Advertise Here

INFORMATION

  • Log in
  • Entries RSS
  • Comments RSS
-->





 Type in