Archive | सुलतानपुर

उप जिलाधिकारी ने विद्यालय की व्यवस्था व शिक्षा की हकीकत जानी ।

Posted on 22 April 2013 by admin

२२ अप्रैल ।   कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय लम्भुआ उप जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण कर विद्यालय की व्यवस्था व शिक्षा की हकीकत जानी ।
एस.डी.एम. लम्भुआ राम विलास ने औचक निरिक्षण कर शिक्षा व्यवस्था व प्रबन्धन की हकीकत का जायजा लिया तथा खराब पडे इनवर्टर को ठीक कराने, कीचन के पास गन्दगी हटवाने का निर्देश दिया तथा बच्चो की कम संख्या पर नाराज हुए और विद्यालय मे व्याप्त अव्यवस्थाओं को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

विकलांगो को उपकरण वितरित किया गया ।

Posted on 22 April 2013 by admin

२२ अप्रैल । मर्यादी इण्टर कालेज बरौसा मे विकलांगो को उपकरण वितरण करने के लिए राजर्षि रणन्जय समिति के तत्वाधान मे समारोह का आयोजन किया गया । जिसमे विकलांगो द्वारा पहले से ही २६ सितम्बर २०१२ को रजिस्ट्रेशन करवाया गया था ।
सदर सांसद डा० संजय सिंह की ओर से आयोजित समारोह मे चयनित विकलांगो का उपकरण वितरित किया गया । सांसद श्री सिंह ने २०७ लोगो को ट्राई साइकिल, ३८ लोगो को व्हील चेयर, २१ को छडी, १४ कोकान की मशीन, २०६ को बैशाखी, २१ दृष्टिहीन लोगो को छडी व एक दृष्टिहीन पढने की स्लेट का वितरण करवाया । सांसद डा० संजय सिंह ने अन्य लाभार्थियों को चिन्हित कर लाभ दिया जायेगा ।
समारोह में कुल ५०८ लाभर्थियों ने उपकरण प्राप्त किये । इस मौके पर औ०पी० चैधरी, अभिषेंक सिंह, मुन्नू मिश्रा, गौतम वर्मा, रंजीत वर्मा, दीपक श्रीवास्तव, मुकेश पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय, डा० मानवेन्द्र सिंह, जे०पी०सिंह, भोला सिंह, पवन मिश्रा आदि सौकडो की संख्या में लोग मौजूद रहे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

संस्कृतिक कार्यव्रहृम

Posted on 22 April 2013 by admin

edited-492२२ अप्रैल । यश भारती शिक्षा निकेतन के वार्षिकोत्सव मे नन्हे मुन्ने बच्चो ने संस्कृतिक कार्यव्रहृम के दौरान आकर्षक देशभक्त गीतो व लोकगीतो, कौव्वाली की प्रस्तुति करके लोगो का मन मोह लिया ।
समारोह के मुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित डा०आर०ए०वर्मा नें मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यव्रहृम का शुभारम्भ किया तथा अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चे देश का भविष्य है आगे चलकर यही बच्चे देश का नाम रोशन करेंगें । इस मौके पर विद्यालय मे प्रधानाध्यापक अभय कुमार, अश्वनी श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

कन्याभू्रण हत्या के कारणो के लिए दोषी पुरुष वर्ग को ठहराया

Posted on 27 January 2013 by admin

राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के अन्तर्गत कन्याभ्रूण हत्या पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन प्रताप सेवा समिति एवं अवध ग्रामीण विकास संस्थान संयुक्त तत्वाधान मे पांचोपीरन टी.आई. परियोजना कार्यालय में सम्पन्न हुई ।
गोष्ठी की अध्यक्षता करती हुए सुनीता पाल ने कन्याभू्रण हत्या के कारणो पर प्रकाश डालते हुए इस कृत्य के लिए दोषी पुरुष वर्ग को ठहराया । वही सीमा श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाये ही गर्भपात के लिए जिम्मेदार है । हमे प्रयास करना चाहिए कि विषम परिस्थितियों को छोडकर किसी भी हालत में गर्भपात नही कराना चाहिए । स्वर्णलता सिंह ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षित होना आवश्यक है । लड़के लड़की का भेदभाव छोडकर बालिकाओं के विकास की तरफ ध्यान देना होगा ।
अन्शू सिंह ने कहा कि एक शिक्षित नारी दो परिवारो को जोड़ती है तथा विकास करती है । प्रताप सेवा समिति के सचिव विजय विद्रोही ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या के कारण हमारी स्थिति राजस्थान जैसे प्रदेश की हो रही है । उ०प्र० मे लगातार बालिकाओं की संख्या कम हो रही है कुछ दिन बाद शादी के लिए लडकियां ही नही मिलेगी । अवध ग्रामीण विकास संस्थान के दीपकनाग ने कहा कि गर्भ मे  ही कन्याओं की हत्या हम करा देते है । इस हत्या मे उस मासूम का क्या दोष है । जब वेटिंया ही नही रहेगी तब भविष्य कहां रह जायेगा । गोष्ठी को लक्ष्मी सोनी, उहृषा, प्रदीप, इरफान, प्रियंका सिंह आदि ने सम्बोधित किया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)


Advertise Here
Advertise Here

INFORMATION

  • Log in
  • Entries RSS
  • Comments RSS
-->





 Type in