Archive | हरदोई

संगोष्ठी एवं रैली का आयोजन

Posted on 19 August 2012 by admin

ngoसंस्था बेरोजगार ग्रामोद्योग सेवा संस्थान ग्राम फतियांपुर पो0सुगवाँ, हरदोई द्वारा प्रायोजक संस्था एवार्ड कानपुर के सहयोग से लक्ष्मी नारायण बाल विद्या मन्दिर, फतियांपुर पो0सुगवाँ, हरदोई में अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर संगोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डाॅ0सतीश कुमार अग्निहोत्री रहे। श्री अग्निहोत्री द्वारा अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि युवाओं की भूमिका राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण है बिना युवाओं के किसी भी राष्ट्र का विकास नहीं हो सकता है। राष्ट्र के विकास की मुख्य बाधा जनसंख्या वृद्धि है जिसका प्रमुख कारण हमारे समाज में रूढि़वादिता के कारण अवयस्क अवस्था में युवक, युवतियों की शादी करना है जिसके फलस्वरूप कम उम्र में बालिकायें गर्भधारण कर  लेती हैं। जिसका परिणाम यह होता है कि जन्म दर एवं मृत्यु दर में वृद्धि तथा अधिकांश मातायें कुपोषण का भीशिकार हो जाती हैं अतः उन्होने सलाह दी कि कम उम्र में बालक बालिकाओं की शादी न करें उन्हें शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनायें। इसी क्रम में श्री रामबली शास्त्री सरपंच ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में नारी शक्ति की अहम भूमिका प्राचीन काल से सदैव रही है बिना नारी सशक्तीकरण के देश व प्रदेश का विकास सम्भव नहीं है। नारी को शिक्षित किये बिना समाज की उन्नति नहीं हो सकती है और ना ही समाज की कुरीतियों को दूर किया जा सकता है श्री शास्त्री द्वारा सलाह दी गयी कि कम उम्र में शादी करना दण्डनीय अपराध है जिसमें अपराधियों को सात वर्ष से अधिक का कारावास भी हो सकता है अतः उन्होने उपस्थित जनसमुदाय को जागरूक करते हुए बालिकाओं की शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि शिक्षित नारी ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकती है इसी क्रम में श्री मान सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे समाज में युवाओं का अविकसित होने का मुख्य कारण अशिक्षा है अशिक्षित युवा समाज को दिशाहीन कर देता है जिसके कारण आतंकवाद, बेरोजगारी, कम उम्र में शादी, दहेज प्रथा इत्यादि समस्यायें उत्पन्न हो जाती हैं। अतः उन्होने युवाओं के विकास हेतु सलाह दी कि माता-पिता अपने बच्चों को शिक्षित करें इसके पश्चात श्री देवीदयाल अवस्थी आयुर्वेद रत्न ने आये हुए आगन्तुकों का आभार व्यक्त करते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं को शिक्षित करने पर बल देते हुए कहा कि शिक्षित महिलायें ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकती हैं। तथा अपनी बालिकाओं की शादी समय से पहले न करके समाज की कुरीतियों कुपोषण इत्यादि की समस्याओं से बचा सकती हैं। जिसके पश्चात श्री सुनील कुमार पाण्डे, बसन्त कुमार वर्मा, श्रीमती रामदेवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री, श्रीमती रामदुलारी आशा बहू इत्यादि ने महिलाओं की समस्याओं एवं युवा सशक्तिकरण पर विचार व्यक्त किये तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजयी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि श्री सतीश कुमार अग्निहोत्री द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया तथा महिलाओं द्वारा जागरूकता रैली ग्राम फतियांपुर, सुगवां इत्यादि गांवों में निकाली गयी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

माँ का दूध विटामिनों से भरपूर बच्चे के लिए सर्वोत्तम आहार

Posted on 07 August 2012 by admin

विश्व स्तनपान दिवस के अन्तर्गत सी0एम0ओ0 कार्यालय के हाल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें डाक्टरों ने माँ के दूध के विषय पर उसकी महत्ता समझाई स्तनपान से भावनात्मक लगाव उसका जुड़ाव बच्चे के विकास के लिए सर्वोत्तम आहार बताया सी0एम0ओ0डाॅ0अनुराग भार्गव ने कहा बच्चे के जन्म से एक घण्टे बाद ही मां को बच्चे को स्तनपान कराना चाहिए जिससे पहला पीला गाढ़ा दूध कोलस्ट्रम जो अमृत समान होता है डाक्टर अमरजीत अजमानी ने कहा माँ का दूध प्रतिरोधात्मक क्षमता बढ़ाता है जबकि बोतल का दूध कतई नहीं देना चाहिए। जिसको लेने से रोंगों से लड़ने की क्षमता घटती है। डा0विनय कटियार का कहना है स्तनपान के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी प्रसव के समय मां को देनी चाहिए। यूनिसेफ के प्रतिनिधि सिद्दीकी का कहना था कि भारत में 1000 जीवित बच्चे जब जन्म लेते हैं तो उनमें 66की मृत्यु हो जाती है। अगर यही स्तनपान मातायें एक घण्टे में शिशु को करवायें या छः माह तक करवाती रहें तो शिशु मृत्यु दर स्वतः कम हो जायेगी। महिला सीएमएस डा0रंजना श्रीवास्तव का कहना था स्तनपान कराने में हमें सभी को सहयोग करना होगा। कार्यशाला केा सम्बोधित करने वालोें में डा0प्रेमनरायन मांश्रिता सेवा संस्थान, सुगन्ध सेवा संस्थान ने भी सम्बोधित किया गया संचलान डा0सुरेश अग्निहोत्री द्वारा किया इसमें यह समझने वाली बात है जनता जागरूक कैसे होगी जब कहने वाले डाक्टर थे सुनने वाले भी डाक्टर थे आयोजक भी डाक्टर थे। पब्लिक तो थी ही नहीं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

कन्या भ्रूण हत्या रूकवाओ 10हजार का पुरस्कार प्राप्त करो़

Posted on 01 August 2012 by admin

शहर की एक समाजसेवी संस्था ने भ्रूण हत्या रोकने में समाज और सरकार की मदद करने के लिए एक नया तरीका इजाद किया इस संस्था द्वारा भ्रूण हत्या पकड़वाने पर 10हजार का ईनाम देने की घोषणा की है संस्था ने अपनी घोषणा की एक प्रति हरदोई के जिलाधिकारी को भी भेजी है। माश्रिता सेवा संस्थान ने इस अभिनव पहल का ऐलान मंगलवार को किया संस्थान के निदेशक ने महिलाओं की कमी पर चिन्ता व्यक्त की बेटी को अभिशाप मानकर गर्भ नष्ट करने की कोशिश से बेटियां लगातार कम हो रही हैं निजी नर्सिंग होम लिंग परीक्षण पर रोंक नहीं लगा रहे है क्योकि उनकी कमाई का जरिया बन्द हो जायेगा। इसलिये इसे रोंकने के लिए कन्या भ्रूण हत्या रोंकने सूचना देने या पकड़वाने को 10हजार का इनाम हमारी संस्था देगी ऐसा निदेशक ने अपनी घोषणा करके एक प्रति जिलाधिकारी को भी सौंपी है। प्रभारी जिलाधिकारी हरदोई सीडीओ ए0के0द्विवेदी ने कहा कि यह अच्छा प्रयास है समाजसेवी व्यक्ति या संस्थान कन्या भ्रूण हत्या रोंकने में प्रशासन की मदद कर सकते हैं लोगों को आगे आना चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)


Advertise Here
Advertise Here

INFORMATION

  • Log in
  • Entries RSS
  • Comments RSS
-->





 Type in