Archive | आगरा

नवकल्पना नर्टिंग्स माइन्ड की आगरा षाखा षुरू

Posted on 15 February 2013 by admin

षिक्षा के माध्यम से गरीब असहाय एंव आर्थिक रूप से कमजोर
बच्चों के सपनों को साकार करने के लिये प्रयासरत पंचकुला हरियाणा की रजिस्टर्ड
संस्था ….नवकल्पना नर्टिंग्स माइन्ड… की आगरा षाखा का आज बसंत पंचमी के
पर्व पर सुरूचिपुरम् सिकन्दरा स्थित कार्यालय में षुभारम्भ हुआ

img_0009

संस्था के संस्थापक अरजीत चटर्जी तथा संस्था की सदस्या श्रीलेखा गांगुली ने
मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर गरीब बच्चों को प्रसाद वितरण किया तथा काफी
किताब पेन्सिल आदि निषुल्क बांटे 1 इस अवसर पर श्रीलेखा ने कहा कि वे प्रतिदिन
गरीब बच्चों को निषुल्क षिक्षा देंगी तथा

उनके उज्जवल भविश्य के लिये प्रयासरत रहेंगी 1 इस मौके पर बच्चों के

साथ षर्मिला गांगुली कुमकुम चटर्जी अंजली चटर्जी …अघ्यापिकायें…तथा संयोजक
ष्यामल ने बसंत पंचमी मनाई और उसके महत्व पर प्रकाष डाला.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

राष्ट्रीय जल पुरूस्कार हेतु नामांकन के लिए आवेदन पत्र आमन्त्रित

Posted on 21 September 2012 by admin

तीन वर्गीकृत श्रेणी में पुरूस्कारो हेतु 2 लाख रू0 नकद, प्रशस्ति पत्र व फलक

मुख्य विकास अधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने बताया है कि राष्ट्रीय जल पुरस्कार हेतु जनपद आगरा से वांछित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार/ एजेन्सी से नामांकन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। तीन विभिन्न वर्गीकृत श्रेणी के समस्त पुरूस्कार हेतु आवेदन पत्र विज्ञप्ति प्रकाशन के 15 दिवस के अन्दर ‘‘कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी आगरा’’ को पहुंच जाने चाहिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया हेै कि पुरस्कार तीन वर्गीकृत श्रेणी  के लिए अलग-अलग दिये जायेगे। श्रेणी-3  में राष्ट्रीय पुरस्कार जल श्रेत्र में पंचायत राज के लिए है । जल उपयोग हेतु लोगो की सहभगिता के साथ नवाचारी विधियों को अपनाने के लिए ग्राम पंचायत को देय है।
श्रेणी-4 में राष्ट्रीय पुरस्कार जल श्रेत्र में एन0जी0ओ0, डब्लू0यू0ए0 पानी पंचायत एवं सामुदायिक संस्थानो के लिए है। जल प्रबन्धन हेतु वर्षा जल की नई तकनीकें विकसित करने के लिए एन0जी0ओ0 सामुदायिक संस्थाओं को दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि श्रेणी-5 में राष्ट्रीय पुरस्कार जल क्षेत्रों में शहरी स्थानीय निकायों के लिए है। शहर, नगर, गांव मे वाटर सप्लाई और वेस्ट वाटर मैनेजमन्ट हेतु शहरी स्थानीय निकायों को देय है। इन सभी श्रेणी के लिए पुरस्कारो में दो लाख रूपये नकद, प्रशस्तिपत्र व फलक/मेडल देय है।

उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार उन सभी पंजीकृत गैर सरकारी संगठनों/ग्राम पंचायत और शहरी स्थानीय निकायों और व्यक्तियों के लिए खुला है जिन्होंने जल प्रबन्धन के क्षेत्रो में उत्कृष्टता हासिल की हो। भूजल पुर्नभरण, जल उपयोग दक्षता, जल पुनर्चकण अथवा जल के दोबारा उपयोग और इसके लिए जागरूकता सृजन करने को बढावा देने में उत्कृष्टता हासिल होनी चाहिए। नामित व्यक्ति को उक्त क्षेत्र  मे कम से कम तीन वर्ष का अनुभव अवश्य होना चाहिए।
इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सीनियर जियोफिजिसिस्ट, भूगर्भ जल विभाग 295 जयपुर हाउस आगरा से सम्पर्क किया जा सकता हेै अथवा विस्तृत दिशा निर्देश तथा आवेदन कि लिए जल संसाधन मंत्रालय की वेबसाइट  http:/mowr.gov.in पर भी देखा जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

हिंदी सेवी सम्मान समारोह

Posted on 19 June 2012 by admin

केंद्रीय हिंदी संस्थारन, आगरा मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा 1961 ई. में संस्थारपित स्वाियत्तय संगठन केंद्रीय हिंदी शिक्षण मंडल द्वारा संचालित एक स्वारयत्त्शासी शैक्षिक संस्थाथ है। संस्थासन का मुख्याठलय आगरा में स्थित है। इसके आठ केंद्र इन नगरों में सक्रिय हैं-दिल्लीष (1970), हैदराबाद (1976), गुवाहाटी (1978), शिलांग (1987), मैसूर (1988), दीमापुर (2003), भुवनेश्व‍र (2003) तथा अहमदाबाद (2006)।

भारत की एकता की एक महत्वदपूर्ण कड़ी हिंदी है। आधुनिक भारत के लिए राष्ट्री य एकता सबसे बड़ा मूल्य् है, जो केंद्रीय हिंदी संस्था न के हर कार्यक्रम के मूल में विद्यमान रहा है। हिंदी की भावात्मक एकता के इसी संदेश को मूर्त रूप देने वाली हिंदी सेवी सम्मान योजना की शुरूआत सन् 1989 में हुई। इसके अंतर्गत राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी के उन्नयन, विकास एवं प्रचार-प्रसार हेतु उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रतिवर्ष 14 समर्पित विद्वानों को संस्थान की ओर से भारत के राष्ट्रपति द्वारा एक लाख रुपए, शॉल तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित/ पुरस्कृत किया जाता है। प्रारम्भ में इस योजना के अंतर्गत 10 पुरस्कार रखे गए थे, किंतु वर्ष 2002 में इनकी संख्या 15 कर दी गई। वर्तमान में यह संख्या 14 है।

वर्ष 2008 और 2009 का हिंदी सेवी सम्मान समारोह दिनांक 20 जून, 2012 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जा रहा है जिसमें भारत की राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटील हिंदी सेवी विद्वानों को सम्मानित करेंगी। श्री कपिल सिब्बल, माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री, भारत सरकार तथा अध्यक्ष, केंद्रीय हिंदी शिक्षण मण्डल, आगरा समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
हिंदी सेवी सम्मान समारोह (वर्ष 2008 और 2009) में सम्मानित किए जाने वाले विद्वानों का विवरण इस प्रकार है-
गंगाशरण सिंह पुरस्काार (हिंदी प्रचार-प्रसार एवं‍ हिंदी प्रशिक्षण के क्षेत्र में उल्लेिखनीय कार्य के लिए)
वर्ष 2008 के लिए
1. श्री गिरीश कर्नाड
2. श्री श्याशम बेनेगल
3. प्रो. माधुरी छेड़ा
4. श्री बल्ली  सिंह चीमा
वर्ष 2009 के लिए
1. प्रो. वाई.लक्ष्मीद प्रसाद
2. श्री मधुर भंडारकर
3. डॉ. दामोदर खडसे
4. प्रो. चमनलाल सप्रू

गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्काचर (हिंदी पत्रकारिता तथा रचनात्म‍क साहित्यि के क्षेत्र में उल्लेभखनीय कार्य के लिए)
वर्ष 2008 के लिए
1. श्री पंकज पचौरी
2. श्री विनोद अग्निहोत्री
वर्ष 2009 के लिए
1. श्री ब्रजमोहन बख़्शी
2. श्री बलराम

आत्मा राम पुरस्का र (वैज्ञानिक एवं तकनीकी साहित्या और उपकरण विकास के क्षेत्र में उल्ले खनीय कार्य के‍ लिए)
वर्ष 2008 के लिए
1. प्रो. यशपाल
2. मुहम्म द ख़लील
वर्ष 2009 के लिए
1. श्री सुभाष लखेड़ा
2. डॉ. नरेंद्र के. सहगल

सुब्रह्मण्य9 भारती पुरस्का र (हिंदी के विकास से संबंधित सर्जनात्मकक/ आलोचनात्मेक क्षेत्र में उल्लेहखनीय सेवाओं के लिए)
वर्ष 2008 के लिए
1. डॉ. नंदकिशोर आचार्य
2. डॉ. विजय बहादुर सिंह
वर्ष 2009 के लिए
1. श्री अजित कुमार
2. श्री गोपाल चतुर्वेदी

महापंडित राहुल सांकृत्यातयन पुरस्का.र (हिंदी में खोज और अनुसंधान करने तथा यात्रा विवरण आदि के लिए)
वर्ष 2008 के लिए
1. प्रो. गोपाल राय
2. डॉ. विमलेश कांति वर्मा
वर्ष 2009 के लिए
1. प्रो. हरिमोहन
2. डॉ. विक्रम सिंह

पद्मभूषण डॉ. मोटूरि सत्यसनारायण पुरस्कादर
भारतीय मूल के विद्वान को विदेशों में हिंदी के प्रचार-प्रसार में उल्लेंखनीय कार्य के लिए
1. वर्ष 2008 के लिए      - श्रीमती पूर्णिमा वर्मन (यू.ए.ई.)
2. वर्ष 2009 के लिए   - डॉ. सुरेंद्र गंभीर (यू.एस.ए.)

उक्त कार्यक्रम का राष्ट्रपति भवन से सीधा प्रसारण दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल और डीडी न्यूज पर प्रातः 10.30 बजे से किया जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

यूनिसेफ की टीकाकरण मीडिया कार्यशाला के दूसरे दिन ग्रामों का भ्रमण

Posted on 16 May 2012 by admin

ग्राम नौपुरा  और बहेरा में टीकाकरण पर जनता से चर्चा

anm-of-naupura-explaining-immunization-programme-details-to-media-worshop-participantsबच्चों के नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में मीडिया द्वारा रचनात्मक सहयोग पर यूनिसेफ द्वारा यहां आयोजित कार्यशाला के दूसरे दिन मीडिया प्रतिनिधियों ने आज विकास खण्ड बरौली अहीर के दो ग्रामों -नौपुरा और बहेटा का दौेरा कर स्थिति का मौके पर जायजा लिया और ग्रामवासियों व लाभार्थी महिलाओं से उनकी समस्याओं और सुझावों पर चर्चा की। मीडिया प्रतिनिधियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को देखा और पोलियो वैक्सीन के रख रखाव हेतु कोल्ड चेन प्रबन्धन का अवलोकन किया।
यूनिसेफ तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मीडिया के दो समूहों में से एक ने ग्राम बहेटा और दूसरे ग्रुप ने नौपुरा का दौरा किया। उपकेन्द्र बहेटा पर हर महीने तीसरे बुधवार को टीकाकरण किया जाता है जिसकी जानकारी सभी ग्राम वासियों को रहती है। यहां डयुटी पर तैनात ए.एन.एम.-भू देवी ने बताया कि ग्राम में एक वर्ष तक की आयु के 40 बच्चे टीकाकरण हेतु दर्ज है जिनके कार्ड बने है। टीकाकरण दिवस पर आशा तथा आगनबाडी कार्यकत्री बुलावा टीम के रूप में सहयोग करती है।
ग्राम वासियों ने टीकाकरण तथा अन्य कार्यक्रमों की जानकारी उप केन्द्र पर भी लिखवाने तथा ग्राम स्तर पर गठित ग्राम स्वच्छता समिति को सक्रिय किये जाने की जरूरत बताई। चिकित्सा अधीक्षक डा0 संजीव बर्मन ने अवगत कराया कि ग्राम में शीघ्र ही चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। डा0 बर्मन ने बताया कि उनके सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अन्तर्गत स्वीकृत 28 ए.एन.एम. में से 23 कार्यरत है इसलिए कुछ स्थानों पर ए.एन.एम. को उपकेन्द्र का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
इसी प्रकार ग्राम बहेटा के स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत ए.एन.एम. सुश्री थामस ने ग्राम में नवजात शिशुओं तथा गर्भवती महिलाओं को दिये जा रहे टीकाकरण के मामलों पर मीडिया समूह को अवगत कराते हुए उनकी जिज्ञासाओं का भी समाधान किया ।
distt-immunization-officer-alongwith-unicef-reprentatives-usha-rai-visited-benta-chc-for-media-workshop-exerciseसंयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डा0 श्री राम ने जनपद में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी । जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 अनुपम भास्कर ने बताया कि जनपद में 394 स्वास्थ्य उप केन्द्र है जिनमें से 294 पर ए.एन.एम. कार्यरत है। अन्य स्थानों पर भर्ती हेतु कार्यवाही की जा रही है।
अन्त में यूनीसेफ की ओर से न्यू कन्सेप्ट इन्फोरमेशन की ऊषा राय, अश्वनी भट्नागर तथा अतुल ने प्रतिभागियों से फीड बैक प्राप्त कर भविष्य के आयोजनों तथा टीकाकरण के लिए जन जागरूकता हेतु बेहतर कार्यवाही किये जाने का विश्वास दिलाया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

नियमित टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए यूनिसेफ की मीडिया कार्यशाला

Posted on 15 May 2012 by admin

  • मीडिया टीकाकरण के सम्बन्ध  में सकारात्मक वातावरण बनाने में मदद करे
  • टीकाकरण के विभिन्न पहलुओं पर हुई व्यापक चर्चा

lighting-the-lamp-ceremony-of-media-workshop-jd-healkth-distt-immunization-officer-and-dy-dir-information-are-seen नियमित टीकाकरण पर मीडिया की सहयोगी भूमिका पर यूनिसेफ द्वारा आज यहां दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। प्रतिभागियों ने कहा कि सटीक , विस्तृत और उचित समय पर प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट में लोगों को जानकारी बांटने, ज्ञान देने और सशक्त बनाने की क्षमता है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिम्मेदार पत्रकारिता आम नागरिक को नियमित टीकाकरण के लाभदायक पहलुओं पर जानकारी देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डा0 सत्य मित्र ने नियमित टीकाकरण की महत्ता और प्रगति से अवगत कराते हुए बताया कि सरकार द्वारा यह वर्ष टीकाकरण वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है और आगामी 4 महीनों तक प्रत्येक माह अन्तिम सप्ताह में सभी दिनों में टीकाकरण कराया जायेगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 अनुपम भास्कर ने नियमित टीकाकरण अभियान की कार्य योजना की जानकारी दी। यूनिसेफ के लखनऊ प्रतिनिधि डा0 संजय भारद्वाज तथा एस0एन0 मेडिकल कालेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डा0 एस0 सी0 गुप्ता ने नियमित टीकारण के विभिन्न पहलुओं को समझाया ।
यूनिसेफ के टीकाकरण कार्यक्रम के सम्बन्ध में डा0 संजीव कुमार और के0 के0 सिंह ने बताया कि सन् 1978 में आरम्भ किये गये राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम का विस्तार करते हुए सन् 1990 तक सभी लक्षित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं में से 85 प्रतिशत को डिप्थीरिया, कालीखंासी, टिटनेस, पोलियो, टी.बी., तथा इनसे होने वाली मृत्यु में कमी लाने लिए यह राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम आरम्भ किया गया था। वर्ततान में 100 प्रतिशत टीकाकरण के उद्देश्य से यह देश के हर जिले में चलाया जा रहा है। इसमें वह सभी टीके शामिल हैं जिन्हें  देश के सभी बच्चों को निशुल्क लगाने की व्यवस्था है। उनका कहा था कि इस अभियान के बारे में जानकारी और जागरूकता लोगों के स्वास्थ्य के लिए अधिक महत्वपूर्ण है।
न्यू कन्सेप्ट इन्फोमेशन सिस्टम की ओर से ऊषा राय, तथा अश्वनी भट्नागर ने प्रतिभागियों के साथ दो समूह बनाकर मीडिया लैब का अभ्यास कराया।
उप निदेशक सूचना राजगोपाल सिंह वर्मा ने सरकार, संचार माध्यमों और क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं को एक साथ आपसी समझदारी और समन्वय से कार्य करने की ओर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि कभी कभी अपर्याप्त जानकारी या गलत सूचनाओं पर आधारित समाचार प्रकाशित हो जाने से जनता में नकारात्मक संदेश जाता है। इसके लिए संचार माध्यमों के साथ नियमित परामर्श एवं संवाद बनाये रखने की आवश्यकता है।

यूनिसेफ के कम्युनिकेशन विशेषज्ञ अतुल ने नियमित टीकाकरण के क्रियान्वयन में सरकार की सहायता के दृष्टिकोण से और टीकाकरण कवरेज के स्तरों में बढोतरी लाने के लिए मीडिया परामर्श कार्यशाला के आयोजन की जानकारी देते हुए कहा कि इस बैठक में मीडिया को नियमित टीकाकरण के सम्बन्ध में प्रशिक्षित एवं संवेदित किया जाना है।
कार्यशाला का संचालन करते हुए डा0 संजीव कुमार ने इस सम्बन्ध में भ्रांति निवारण तथा मीडिया कर्मियों की शंकाओं के समाधान प्रस्तुत किये । कार्यशाला में मीडिया के समूह बनाकर ग्रुप-डिस्कशन तथा इन्टरेक्टिव सेशन भी आयोजित किये गये।
बैठक में आगरा के प्रमुख प्रिन्ट एवं इलैक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया । यूनीसेफ की ओर से कल पूर्वान्ह में बरौली अहीर ब्लाक के किसी गांव में क्षेत्र भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है इसके माध्यम से स्थानीय लोगों की टीकारण से संम्बन्धित भ्रान्तियों के निवारण का प्रयास किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

फेसबुक और यू ट्यूब से भी आनंद लिया ताज महोत्सव का

Posted on 29 March 2012 by admin

देश-विदेश के लगभग तीन लाख लोग देख चुके हैं कार्यक्रमों के वीडियो

मण्डलायुक्त अमृत अभिजात की पहल पर ताज महोत्सव -2012 का हाईटेक प्रचार किये जाने की श्रंृखला में इस वर्ष फेसबुक तथा यू ट्यूब पर महोत्सव के प्रस्तावित कार्यक्रमों, प्रस्तुतियों तथा अन्य जानकारियों का व्यापक प्रचार कराया गया जिसके आशानुकूल परिणाम सामने आये है।
यद्यपि इस वर्ष विधानसभा सामान्य चुनाव की तिथियों के कारण महोत्सव कराने का निर्णय काफी विलम्ब से लिया गया था जिसके कारण प्रचार-प्रसार में भी विलम्ब हो रहा था। विगत 12 मार्च को मण्डलायुक्त ने निर्णय लिया कि प्रचार को युवा वर्ग तक इन्टरनेट के माध्यम से कराने के लिए स्थानीय सूचना प्रौद्योगिकी के चर्चित व्यक्तित्व रक्षित टंडन की सेवाएं ली जायें।
रक्षित टंडन की दो सदस्यीय टीम ने रातोंरात सारी तैयारियां कर facebook/tajmahotsavagra  एवं youtube.com/tajmahotsavagra पर संबंधित सूचनाएं 13 मार्च, 2012 से अपलोड करनी आरंभ कर दी। आज की तिथि तक उपलब्ध आंकडों के अनुसार अबतक 88,787 लोगों ने फेसबुक के माध्यम से ताज महोत्सव के कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं तथा अन्य विषयों की जानकारी प्राप्त की तथा कार्यक्रमों के फोटोग्राफस एवं वीडियों का आनंद उठाया। फेसबुक तथा यूट्यूब इन कार्यक्रमों को फेसबुक के आगरा जिला प्रशासन लिंग से सम्बद्ध किए जाने के कारण लगभग दो लाख से अधिक लोगों ने उपलब्ध जानकारी तथा कार्यक्रमों के वीडियों को अवलोकित किया है।
महोत्सव को इन्टरनेट से जोडने में कार्यरत टीम के सुधीर भारव्दाज विगत एक दशक से स्थानीय आई0टी0 क्षेत्र से जुडे है जबकि सागर गुजराती एक ई-मैग्जीन “ अपना शहर “ भी संचालित करते हैं।
इस संबंध में विस्तृत आंकडे उपलब्ध कराते हुए उन्होंने बताया कि फेसबुक पर लगभग 75 प्रतिशत पुरूषों ने ताजमहोत्सव के पेज पर विजिट किया है। इनमें 18-24 वर्ष के युवाओं की संख्या 41 प्रतिशत, 25-43 वर्ष के लोगों की संख्या 22 प्रतिशत तथा 35-44 वर्ष के लोगों का प्रतिशत 05 है। इसी प्रकार महिलाओं के सर्वाधिक 18-34 आयु वर्ग के सदस्यों ने इस माध्यम से कार्यक्रमों में अभिरूचि प्रदर्शित की है।
चूूकि इन्टरनेट की पहुंच विश्व भर में है, इसलिए भारत वर्ष के अतिरिक्त भी विश्व के अन्य देशों के लोगों ने इन कार्यक्रमों का लाभ उठाया। विदेशों में सर्वाधिक रूचि क्रमशः संयुक्त राज्य अमेरिका, पाकिस्तान, यूनाइटेड किंग्डम, यूनाइटेड अरब एमिरात, कनाडा, सऊदी अरब, जर्मनी, फ्रांस व नेपाल के लोगों ने दिखायी।

यदि अपने देश के विषय में चर्चा की जाये तो आंकडों के अनुसार आगरा के सर्वाधिक लोगों ने फेसबुक व यूट्यूब पर ताज महोत्सव-2012 के कार्यक्रमों का लाभ उठाया जबकि अन्य नगरों में क्रमशः नयी दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, नोयडा, पूने, गे्रटर नोयडा, इलाहाबाद, कानपुर, बेंगलूर, जयपुर, वाराणसी व मथुरा के नाम आते हैं।
ताज महोत्सव-2012 से संबंधित सभी सामग्री कार्यक्रमों व प्रस्तुतियों के वीडियों, फोटोग्राफ्स, इंटरव्यू आदि अभी भी दोनों माध्यमों पर उपलब्ध है। अद्यतन रूप से कार्यक्रमों के कुल 64 वीडियों य ूट्यूब पर देखे जा सकते है। अब तक 2386 लोग इन्हें देख चुके है। सर्वाधिक लोकप्रिय वीडियो ताज चैेंलेज मोटर कार रैली, हास्य कलाकार कृष्णा व सुदेश की प्रस्तुति व जावेद अली का कार्यक्रम रहा है।
मण्डलायुक्त अमृत अभिजात ने बताया कि आगामी वर्षो में ताज महोत्सव को इन्टरनेट के माध्यम से प्रचारित-प्रसारित करने के लिए आरंभिक समय मे ही प्रयास किये जायेंगे ताकि और भी बेहतर परिणाम मिलंे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एशिया-प्रशांत देशों के नेशनल ड्रग ला प्रवर्तन एजेन्सी प्रमुखों की बैठक

Posted on 21 November 2011 by admin

35 वी बैठक आगरा में 22 से 25 नवम्बर तक चलेगी

एशिया पैसिफिक क्षेत्र के देशों के नेशनल ड्रग ला एन्फोर्स मेंन्ट एजेन्सी के प्रमुखों की 35 वीं बैठक का आयोजन आगरा में किया जा रहा है। भारत सरकार के वित्त सचिव श्री आर.एस. गुजराल 22 नवम्बर 2011 को यहां जे.पी. होटल मे उद्घाटन करेंगें। बैठक का आयोजन भारत सरकार की ओर से केन्द्रीय नारकोटिक्स व्यूरो(सी.बी.एन.) तथा संयुक्त राष्ट्र के ड्रग एण्ड क्राइम कार्यालय U.N.O.D.E.) द्वारा किया जा रहा है। बैठक में सदस्य देशों के 100 प्रतिभागी सम्मिलित होगें साथ ही सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे।
एजेन्सी क प्रमुखों की 35 वीं इस बैठक में प्रर्वतन एजेन्सियों द्वारा क्षेत्र में अवैध ड्रग उत्पादन को रोकने और इनके ट्रैफिकिंग आदि पर प्रभावी नियंत्रण तथा आपसी समन्वय को वेहतर बनाने आदि पर विस्तार से चर्चा होगी।
आपसी सहयोग और समन्वय को बढावा देने हेतु एशिया एवं पैसिफिक क्षेत्र के किसी सदस्य देश में हर वर्ष Heads of Natural drug law Enforcement Agencies HONLEA की बैठक का आयोजन किया जाता है। भारत में यह दूसरी बैठक आयोजित हो रही है। इससे पूर्व भारत में 1983 में नई दिल्ली में यह बैठक आयोजित की गई थी। आगरा में इस बार 22 से 25 नवम्बर 2011 तक यह बैठक आयोजित की जा रही है।
संयुक्त राष्ट्र की The UN Economic and Social ECOSOC विंग द्वारा वर्ष 1974 में इस एजेन्सी HONLEA का गठन किया गया था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हर्बल चाय से मशहूर डॉक्टर निधि माहेश्वरी को राष्ट्रपति अवॉर्ड 2 सितंबर 2011

Posted on 03 September 2011 by admin

ताजनगरी आगरा की डॉक्टर निधि माहेश्वरी ने फिर शहर का नाम ऊंचा कर दिया है। उन्हें उत्कृष्ट उद्यमिता के राष्ट्रीय पुरस्कार 2010 से नवाजा गया है। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटील की उपस्थिति में उन्हें यह अवॉर्ड दिया गया। वह हर्बल उत्पाद बनाने वाली इशान हर्बोटेक इंटरनेशनल नाम की कंपनी की प्रमुख हैं।

आयुर्वेद की जानकार डॉक्टर निधि माहेश्वरी को दुनिया भर में एक खास किस्म की आयुर्वेदिक चाय का फॉर्मूला बनाने के लिए जाना जाता है। इस चाय से वजन कम हो सकता है तो चेहरे की रंगत भी बढ़ जाती है। आयुर्वेद में विशेष शिक्षा ले चुकी डॉक्टर निधि दिल्ली के एम्स में शोध वैज्ञानिक के रुप में वर्षों कार्यरत रहीं।
इसके बाद ग्रेटर नोएडा के एक इंस्टीट्यूड में बायो मेडिकल कॉलेज की विभागाध्यक्ष रहीं। वह कहती हैं-”आयुर्वेद से मुझे बचपन से लगाव रहा। मैंने आगरा कॉलेज से एमएससी और फिर एस एन मेडिकल कॉलेज से पीएचडी की। कैंसर के इलाज में हर्बल औषधियों के इस्तेमाल पर शोध के दौरान मुझे आर्युवेद में विशेष दिलचस्पी पैदा हुई। इसके बाद मैंने कुछ उत्पाद निर्मित किए।”

डॉक्टर निधि के पति डॉक्टर यू के माहेश्वरी का संबंध भी आगरा से है। उनकी कंपनी अब हेल्थ प्रोडक्ट के साथ ब्यूटी प्रोडक्ट भी बना रही है। उनके सभी उत्पाद रसायन मुक्त और ऑर्गेनिक सर्टिफाइड हैं। वह अब अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई देशों में अपने हर्बल प्रोडक्ट का निर्यात कर रही हैं। इशान हर्बोटेक के अंतर्गत वह लगातार नए उत्पाद बनाने की दिशा में अग्रसर हैं। इस कंपनी की स्थापना उन्होंने 2002 में की थी। शुरुआती दौर में वह सिर्फ हर्बल प्रोडक्ट के निर्यात से जुड़ी थी लेकिन 2006 में उन्होंने हर्बल प्रोडक्ट का निर्माण भी शुरु कर दिया। लघु उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में उनके प्रयास को सराहना मिली है। माइक्रो प्रोडक्ट की श्रेणी में विशेष काम को देखते हुए उन्हें साल 2010 में उत्कृष्ट उद्यमशील का पुरस्कार दिया गया है। भारत सरकार छोटे,मंझोले और मध्यम स्तर के उद्योगों को बढ़ावा देने के मकसद से हर वर्ष यह पुरस्कार देती है। इस साल डॉक्टर निधि माहेश्वरी के अलावा कुछ अन्य उद्यमियों को भी अवॉर्ड दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)


Advertise Here
Advertise Here

INFORMATION

  • Log in
  • Entries RSS
  • Comments RSS
-->





 Type in