Archive | महाराष्ट्र

ऐक्सिस बैंक को एफआईबीएसी 2011 में ‘ओवरआॅल मोस्ट प्रोडक्टिव बैंक‘ तथा ‘बेस्ट रिस्क मास्टर अवार्ड मिला

Posted on 19 September 2011 by admin

shri-s-k-chakrabarti-deputy-managing-director-axis-bank-receiving-award-from-maharashtra-chief-minister-shriदेश में निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक ऐक्सिस बैंक ने ‘एफआईबीएसी बैंकिंग अवार्ड्स 2011‘ में निजी क्षेत्र श्रेणी में ‘ओवरआॅल मोस्ट प्रोडक्टिव बैंक‘ तथा ‘बेस्ट रिस्क मास्टर‘ अवार्ड प्राप्त किया है। बैंक को यह अवार्ड महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री पृथ्वी राज चव्हाण ने मुंबई में, फिक्की-आईबीए द्वारा ‘ग्लोबल बैंकिंग‘ पैराडाइम शिफ्ट‘ (वैश्विक बैंकिंगः बदलते परिदृश्य) विषय पर आयोजित तीन दिवसीय सेमिनार के समापन के अवसर पर, प्रदान किया। माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों से यह अवार्ड ऐक्सिस बैंक की तरफ से उप प्रबंध निदेशक श्री एस. के. चक्रवर्ती ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर श्री एस. के. चक्रवर्ती ने कहा कि, ‘‘एफआईबीसीए में दो अवार्ड्स प्राप्त कर  ऐक्सिस बैंक को अपार प्रसन्नता हो रही है। यह अवार्ड हमारी उस प्रतिबद्धता का परिचायक है, जिसके अंतर्गत हम अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ सेवायें उपलब्ध कराने का प्रयास करते हैं और यह हमें भविष्य में भी इस कार्य के लिये प्रेरित करता रहेगा।‘‘

‘ओवरआॅल मोस्ट प्रोडक्टिव बैंक‘ का सम्मान बैंकिंग व्यवसाय में उन्हें प्रदान किया जाता है जो अपने सभी संसाधनों का सक्षमतापूर्वक उपयोग करते हैं। इनमें वित्तीय और मानव संसाधन दोनों ही शामिल होते हैं और साथ में इस बात का भी ध्यान रखा जाता है कि विकास के अवसरों के साथ किसी प्रकार का समझौता न किया जाये। इसका अर्थ यह हुआ कि बैंकिंग क्षेत्र में उत्पादकता से संबंधित सभी क्रियाकलाप, परिचालन खर्च से लेकर जोखिम प्रबंधन या फिर पूंजी पर्याप्तता, सब कुछ सर्वश्रेष्ठ तरीके से प्रबंधित हों। ‘बेस्ट रिस्क मास्टर‘ अवार्ड क्रेडिट का मूल्यांकन; निगरानी तथा वसूली दक्षता के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये प्रदान किया जाता है।

ऐक्सिस बैंक के विषय में:
ऐक्सिस बैंक निजी क्षेत्र में देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है। बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का दायरा व्यापक पैमाने पर फैला हुआ है, जिनमें लार्ज एवं मिड काॅरपोरेट बैंकिंग, एसएमई बैंकिंग, एग्रिकल्चर एवं रीटेल बैंकिंग शामिल हैं।

30 जून 2011 को भारत में बैंक के नेटवर्क में 1411 शाखा कार्यालय (एक्सटेंशन काउंटर सहित), 6,871 एटीएम्स हैं। बैंक की शाखायें 932 से अधिक शहरों एवं नगरों में हैं। इन शाखा कार्यालयों की सहायता से बैंक व्यापक एवं विभिन्न ग्राहक वर्ग तक अपने उत्पादों एवं सेवाओं को रीटेल एवं काॅरपोरेट क्षेत्र में पहुंचाने में सफल रहा है। ऐक्सिस बैंक ने सिंगापुर, हांगकांग, शंघाई, दुबई तथा अबू धाबी में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रखी है।

बैंक की वेबसाइट www.axisbank.com  इसकी विभिन्न योजनाओं के विषय में व्यापक जानकारी उपलब्ध कराती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ओरैकल इण्डिया तथा एबीएम नॉलेजवेयर ने महाराष्ट्र ई-गवनेZंस मॉडल का विस्तार किया

Posted on 08 February 2011 by admin

-वर्ष 2012 तक 231 शहरी स्थानीय निकायों द्वारा केडीएमसी परियोजना का अनुकरण
-समूचे भारत के विशाल एवं जटिल ई-गवनेंZस परियोजनाओं की क्षमताओं का पुन:सशक्तीकरण
-शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) में पारदर्शिता तथा उत्तरदायित्व बोध में वृद्धि के लिये महाराष्ट्र में 100 से अधिक नागरिक सेवाओं का स्वचालीकरण

•    सरकार के राष्ट्रीय ई-गवनेZंस कार्यक्रम को और अधिक बढ़ावा देने के लिये महाराष्ट्र की सभी शहरी स्थानीय निकायें (यूएलबी) नागरिक सेवाओं को उपलब्ध कराने वाले कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) के ई-गवनेZंस मॉडल को शीघ्र ही स्वीकार करेंगी।

•    ओरैकल तथा एबीएम नॉलेजवेयर द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया जाने वाला यह मॉडल वर्ष 2012 तक राज्य स्थित सभी 231 शहरी स्थानीय निकायों द्वारा अपना लिया जायेगा, यह क्रियान्वयन एक सरकारी संकल्प तथा महाराष्ट्र सरकार के शहरी विकास विभाग के निर्देशन पर आधारित है।

यह समाधान, केडीएमसी (एमएआइनेट शामिल) के नाम के अन्तर्गत पेटेंटेड, जो कि ओरैकल डेटाबेस पर एबीएम नॉलेजवेयर (एक ओरैकल प्लैटिनम पार्टनर) द्वारा मानकीकृत सॉफ्टवेयर है तथा यह ई-गवनिZंग महापालिका निकायों के लिये निर्धारित है।

•    यह समाधान एक उच्च स्तरीय पारदर्शिता तथा उत्तरदायित्व के साथ शहरी स्थानीय निकायों को अपना परिचालन करने का अवसर प्रदान करता है तथा यह सभी महानगरपालिकाओं तथा नगर परिषदों के लिये एक ऑनलाइन नागरिक इंटरफेस का सृजन कर करोड़ों नागरिकों को लाभ पहुंचायेगा।

•    सिटीजन फैसिलिटेशन सेंटर द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली यह आइटी परियोजना महाराष्ट्र में 100 से अधिक नागरिक सेवाओं को स्वचालीकृत तरीके से ऐक्सेस करने में सहायता प्रदान करेंगी। इनमें निम्न शामिल हैं:

1-   कर का भुगतान     2-    टेलीफोन अथवा इंटरनेट कनेक्शन के लिये संपत्ति सम्बंधी पूछताछ
3-    पानी के नये कनेक्शन के लिये आवेदन     4-  किसी अन्य सेवाओं के लिये आवेदन
5-   जन्म/मृत्यु प्रमाणपत्र हेतु आवेदन    6-   किसी भी नागरिक शिकायत हेतु सरल पंजीकरण

•    यह कार्य अंबरनाथ, बदलापुर, पनवेल, खोपोली, अलीबाग, पेन, बारामती, पंचगनी, सातारा, कराड, सोलापुर, अमरावती, चिपळून, मावन, शिडीZ, जयसिंहपुर, मालेगांव, धूलिया, अहमदनगर, औरंगाबाद, जालना, शेगांव, दापोली, दौंड़, जुन्नर, यवतमाल, अकोला, बीड़, मडगांव, आष्टा और पूसद जैसे शहरों में पहले से ही प्रारंभ हो चुका है।

•    महाराष्ट्र में 231 शहरी स्थानीय निकायों में केडीएमसी मॉडल का अनुकरण ओरैकल के जटिल एवं विशाल नागरिक क्षेत्रों के परियोजनाअों के क्रियान्वयन की क्षमता का प्रदर्शन है तथा यह समूचे भारत में इसके समाधानोें को विस्तारित करने की क्षमता का परिचायक है।

•    ओरैकल सभी डेटाबेस, अनुप्रयोग  तथा मिडलवेयर में अपने सर्वोत्तम उत्पादों के साथ भारत में ई-गवनेZंस परियोजनाअों से जुड़ा रहा है, यह पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश व कर्नाटक  के निधि विभाग, असम, बिहार व पश्चिम बंगाल के आयकर एवं वाणिज्य कर विभाग, पंजाब के बिक्रीकर विभाग, महाराष्ट्र गुजरात, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल और बिहार के यूटिलिटी प्रोजेक्ट्स जैसे सरकारी विभागों में समाधान उपलब्ध कराता है।  ण्

•    नागरिक सेवाओं में प्रोद्योगिकी के महत्व एवं उत्पादकता विकास, तथा वृद्धि के साथ इसके अन्त:सम्बंध को अधिक लंबे समय तक नज़रअन्दाज नहीं किया जा सकता तथा नागरिक सेवाओं को सुचारू रूप से उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार द्वारा सुधारों को प्रोत्साहित किये जाने की प्रक्रिया ने विश्वस्तरीय कंपनियों द्वारा विकसित तकनीकियों के क्रियान्वयन के साथ एक तीव्र वेग प्राप्त कर लिया है। आइटी के उपयोग की जटिलता, सेवाओं में सुधार, गुणवत्ता एवं उत्पादकता पर पड़ने वाला प्रभाव पहुंच, अनुकरण क्षमता पर गहरे प्रभाव के सन्दर्भ में खोजपरकता तथा समाज पर पड़ने वाला प्रभाव, तथा ई-गवनेZंस से सम्बंधित परिचालनीय मूल्य व निर्णय प्रक्रिया तथा विभिन्न सूचनाओं को प्रदान करने वाली प्रक्रार्यात्मकता किसी भी ई-गवनेZंस की सफलता के निर्णायक कारकों में अग्रणी रही है।
कल्याण डोंबिवली नगरमहापालिका में प्राप्त होने वाली सफलता :

•    केडीएमसी को एमएआइनेट एवं ओरैकल डेटाबेस के सशक्त, विस्तृत तथा सरल प्रबंधन से अनेक प्रकार का लाभ हुआ है:
सेवा सम्बंधी अनुप्रयोगों तथा लाइसेंस एवं प्रमाणपत्रों को निर्गत करने में बेहतर पारदर्शिता

महानगरपालिका के रोजमर्रा के प्रशासन में और अधिक दक्षता: यह बेहद महत्वपूर्ण है कि नागरिक केन्द्रित विभाग पारस्पारिक रूप से आंकड़ों को साझा करने में सक्षम हों (उदाहरणार्थ: करों के नागरिकों द्वारा भुगतान, लाइसेंसों के नवीकरण इत्यादि की विस्तृत सूचना) तत्पश्चात सरकार से नागरिकों  तक प्रेषित होने वाले ट्रांजैक्शंस की एक ऑनलाइन संपर्क सूत्रता की स्थापना, नागरिक विभिन्न प्रकार के कार्यो, विशेष रूप से वह कार्य जिसमें अनेक सरकारी विभाग संलग्न होते हैं, को बिना प्रत्येक सरकारी विभागों के साथ अलग-अलग संपर्क की पहल किये संपादित करने में सक्षम हो गये हैं।

निर्णय प्रक्रिया में कंप्यूटर प्रणाली की सहायता के कारण मानव शक्ति की उत्पादकता में वृद्धि हुई है।

प्रशंसा के उद्गार:

•    केडीएमसी के सिस्टम मैनेजर, श्री अनिल लाड ने कहा कि, “केडीएमसी ने महान सफलता अर्जित की है तथा इस सिस्टम का अन्य नागरिक निकायों द्वारा अनुकरण किया जाना ई-गवनेZंस के हमारे विजन के एक कदम और करीब लाता है। हमने इस मॉडल के जरिये न सिर्फ और अधिक प्रभावशाली तरीके से विशाल जनसंख्या को नागरिक सेवायें उपलब्ध कराने में सफलता अर्जित की है, बल्कि इसने हमारे बकाया खर्चों को कम किया है और राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि करने में सहायता की है। इस समाधान के स्थायित्व, प्रदर्शन तथा टिकाऊपन ने हमारे अन्दर यह आत्मविश्वास जागृत किया है कि हम इसी प्रकार के मॉडल के क्रियान्वयन के जरिये अन्य नागरिक निकायों की भी सहायता कर सकते हैं।´´

•     ओरैकल इण्डिया के वाइस प्रेसिडेंट, टेक्नोलॉजी, श्री सन्दीप माथुर ने कहा कि, “ हम केडीएमसी के साथ इसके शुभारंभ के समय से संबद्ध रहे हैं तथा हम एक ऐसे परियोजना का हिस्सा बन कर गर्व का अनुभव कर रहे हैं जो देश में एक बेहतर नागरिक सेवा नेटवर्क के सृजन की दिशा में कार्यरत है। हम केडीएमसी तथा एबीएम नॉलेजवेयर को अपना समर्थन प्रदान करना जारी रखेंगे तथा शहरी स्थानीय निकायों को उपलब्ध कराये जाने वाले इन समाधानो से संबद्ध परियोजनाओ से निरन्तर जुड़े रहने की दिशा में अग्रसर रहेंगे।´´

•    एबीएम नॉलेजवेयर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, श्री प्रकाश राणे ने कहा कि, “ यह एक विशेष महत्व की बात है कि केडीएमसी समाधान को महाराष्ट्र के अन्य नागरिक निकायों द्वारा क्रियािन्वत करने के लिये संस्तुति प्रदान की गई है। हमने ओरैकल के साथ मिल कर इस क्रियान्वयन को सफल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एक बार क्रियािन्वत होने के बाद यह मॉडल नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में महान सुधार करने में सफल होगा तथा नागरिकों को अपनी सरकारों में और अधिक गहरा विश्वास हो जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)


Advertise Here
Advertise Here

INFORMATION

  • Log in
  • Entries RSS
  • Comments RSS
-->





 Type in